Skip to main content

Posts

विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित 205 से अधिक पाठ्यक्रमों में 30 सितंबर तक किए जा सकेंगे रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन

विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली बार आए लगभग तीन हजार आवेदन विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित 205 से अधिक पाठ्यक्रमों में 30 सितंबर तक किए जा सकेंगे रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में विभिन्न अध्ययनशाला एवं संस्थानों में संचालित 205 से अधिक स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया निरन्तर जारी है। ये पाठ्यक्रम विज्ञान, जीव विज्ञान, कला, समाज विज्ञान, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, कृषि, कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यवसाय प्रबंधन, नॉन फॉर्मल एजुकेशन, फॉरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, विधि आदि संकाय और विषय क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली बार अब तक लगभग तीन हजार आवेदन पत्र आ चुके हैं। विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन 30 सितंबर तक किए जा सकेंगे। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक

प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हरिशंकर परसाई भाषा सेतु सम्मान से अलंकृत ; राजभाषा अनुपालन में बैंकों की सराहनीय भूमिका - प्रो शर्मा

प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हरिशंकर परसाई भाषा सेतु सम्मान से अलंकृत राजभाषा अनुपालन में बैंकों की सराहनीय भूमिका - प्रो शर्मा उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा को राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में यूको हरिशंकर परसाई भाषा सेतु सम्मान से अलंकृत किया गया। यह सम्मान सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित बैंक एवं राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्राप्त यूको बैंक के अंचल कार्यालय, इंदौर द्वारा हिंदी भाषा एवं साहित्य के बहुआयामी विकास और संवर्धन की दिशा में विशिष्ट योगदान के लिए प्रो शर्मा को अर्पित किया गया। सम्मान के अंतर्गत प्रो शर्मा को शॉल – श्रीफल, रजत प्रशस्ति पत्र - शील्ड एवं साहित्य यूको बैंक अंचल कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) श्री अमित सरवर, इंदौर, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) श्री आशीष भवनानी, इंदौर एवं हिंदी परिवार, इंदौर के अध्यक्ष श्री हरेराम वाजपेयी ने अर्पित कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक) इंदौर के तत्वावधान में यूको बैंक के अंचल कार्य

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा बी.बी.ए. (ऑनर्स) सीबीसीएस सहित 5 परीक्षाओं के परिणाम घोषित

उज्जैन  : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय , उज्जैन  द्वारा   बी.बी.ए. (ऑनर्स) सीबीसीएस सहित 5 परीक्षाओं  के  परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं... 

अवगत अवार्ड से डॉ. चौधरी को राष्ट्रीय सम्मान मिला

  उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी को अक्षरवार्ता पत्रिका के वार्षिक समारोह में कालिदास अकादमी उज्जैन के संकुल में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उत्तर उज्जैन विधायक श्री पारस जैन, विक्रम विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. अखिलेश पाण्डेय, कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, पत्रिका सम्पादक संचालक डॉ. मोहन बैरागी, डॉ. जगदीशचन्द्र शर्मा ने हिन्दीसेवी आदर्श शिक्षक डॉ. प्रभु चौधरी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020ः प्रमुख आयाम और संभावनाएँ विषय पर शोधपत्र वाचन में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त होने पर सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह संस्था द्वारा ‘अवगत अवार्ड‘ अतिथियों द्वारा दिया गया।

अंग्रेजों की शिक्षा नीति से मुक्ति के लिए महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति – उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव

अंग्रेजों की शिक्षा नीति से मुक्ति  के लिए महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति – उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव अवगत अवार्ड 2021 अलंकरण समारोह में सम्मानित हुए 7 प्रांतों के विशिष्ट अध्येता राष्ट्रीय शिक्षा नीति : विविध आयाम और संभावनाओं पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न  डॉ मोहन बैरागी की काव्य कृति मन बैरागी का लोकार्पण हुआ उज्जैन : संस्था कृष्ण बसंती एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका अक्षरवार्ता द्वारा कालिदास संस्कृत अकादमी के संकुल सभागार में अवगत अवार्ड 2021 अलंकरण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2021 : विविध आयाम और संभावनाओं पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री माननीय डॉ मोहन यादव थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं माननीय विधायक श्री पारस चंद्र जैन, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सी जी विजयकुमार मेनन, एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी, इंदौर के कुलसचिव डॉ राकेश जाटव एवं प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह चौहान, इ

भारत के आत्म स्वाभिमान और गुलामी से मुक्ति की प्रतीक है हिंदी – प्रो शर्मा

भारत के आत्म स्वाभिमान और गुलामी से मुक्ति की प्रतीक है हिंदी  – प्रो शर्मा  हिन्दी सेवियों का अभिनंदन एवं भाषा गौरव सम्मान अलंकरण का आयोजन सम्पन्न   प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा 18 वें वर्ष में प्रतिवर्षानुसार देश के प्रतिष्ठित हिन्दी सेवियों का अभिनंदन एवं भाषा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। लोकमान्य तिलक शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन के सभागार में  आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री दिवाकर नातू, वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं पूर्व अध्यक्ष, सिंहस्थ प्राधिकरण, मुख्य वक्ता प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, कला संकायाध्यक्ष, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन थे। अध्यक्षता श्री ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ने की। विशिष्ट अतिथि लोकमान्य तिलक शैक्षणिक न्यास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गिरीश भालेराव एवं महासचिव डॉ प्रभु चौधरी थे। इस अवसर पर विश्वभाषा हिंदी :  नए क्षितिज की ओर विषय पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह में डॉ. जगदीशचन्द्र शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, हिन्दी अध्ययनशाला, डॉ. हरीश कुमार सिंह, पूर्व अधिकारी, भारतीय जीवन

श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन पर श्री हनुमान चालीस पाठ एवं महा-आरती का आयोजन

उज्जैन : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदीजी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन पर सयुक्त हनुमान चालीस पाठ एवं महा-आरती का आयोजन म.प्र.शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री, उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक एवं श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायामशाला न्यास के अध्यक्ष माननीय श्री पारस चन्द्रजी जैन के मुख्य अतिथ्य मे सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम मे विशेष रूप से उपस्थित सर्वश्री न्यास के कोषाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तमजी टेलर, सह-सचिव श्री संजय पालीवाल, ट्रस्टमण्डल सदस्य श्री गोपाल कसेरा, श्री कमल बंगरिया, न्यास संचालक श्री गुरूदेव उपाध्याय, सयुक्त संचालक श्री दीलिप बंसोडे, न्यास पूजारी श्री गणेश गिरी गोस्वामी, श्री रमण शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें।  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्रमोदीजी के जन्मदिन के अवसर पर उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक श्री पारसचन्द्रजी जैन द्वारा उनके द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष मे चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। देश के यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय नरेन

उज्जैन में हिन्दी सेवियों का अभिनंदन एवं भाषा गौरव सम्मान अलंकरण का आयोजन होगा।

उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा 18वें वर्ष में प्रतिवर्षानुसार देश के श्रेष्ठ हिन्दी सेवियों का अभिनंदन एवं भाषा गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि समारोह लोकमान्य तिलक शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन में दिनांक 18 सितम्बर, शनिवार को दोपहर में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि श्री दिवाकर नातू वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं अध्यक्ष सिंहस्थ मेला समिति, सारस्वत अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी अध्यक्ष हिंदी परिवार इंदौर, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा कला संकायाध्यक्ष विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट अतिथि श्री किशोर खण्डेलवाल, अध्यक्ष लोकमान्य तिलक शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक न्यास, उज्जैन तथा अध्यक्षता श्री ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना करेंगे। समारोह में डॉ. जगदीशचन्द्र शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, हिन्दी अध्ययनशाला, डॉ. हरीश कुमार सिंह, पूर्व अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम, श्री राजेन्द्र श्रोत्रिय, वरिष्ठ कवि साहित्यकार जावरा (रतलाम), श्री अविनाश शर्मा प्रबन्ध सम्पादक हिन्दी ज्योति बिम्ब जयपुर एवं श

रक्तदान करने वाले वैज्ञानिक दृष्टि से अनेक लाभ प्राप्त कर सकते हैं - कुलपति प्रो पांडेय

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस पर हुआ रक्तदान शिविर उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस पर माधव भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल के मार्गदर्शनानुसार हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक थे।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में दान की बड़ी महिमा है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से रक्तदान करने वाले को अनेक लाभ होते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी से जुड़े युवा सेवा और समर्पण की मिसाल हैं। कोरोना जैसी महामारी पर प्रभावी अंकुश के लिए स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहे हैं। उन्ह

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा बी. कॉम (ऑनर्स) सीबीसीएस सहित 7 परीक्षाओं के परिणाम घोषित

  उज्जैन  : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय , उज्जैन  द्वारा   बी. कॉम (ऑनर्स) सीबीसीएस सहित 7  परीक्षाओं  के  परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं...

विश्वकर्मा जयंती पर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को मिली नए कोर्स कृषि अभियांत्रिकी की सौगात

विक्रम यूनिवर्सिटी,उज्जैन में हुआ देवशिल्पी विश्वकर्मा जी का पूजन एवं परिसंवाद उज्जैन : स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में देवशिल्पी विश्वकर्मा जयंती पर परिसंवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। एसओईटी ने निदेशक डॉ गणपत अहिरवार ने कार्यक्रम की पीठिका प्रस्तुत की। परिसंवाद को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि देवशिल्पी विश्वकर्मा ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति के विकास में अविस्मरणीय योगदान दिया है। उनके योगदान को सभी स्तर के पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाना चाहिए। नए दौर में भारतीय ज्ञान परंपरा की विशेषताओं पर अध्ययन, अध्यापन और अनुसंधान की आवश्यकता है। हमारी ज्ञान संपदा को लेकर युवा पीढ़ी में गौरव का भाव होना चाहिए। कुलपति प्रो पांडेय द्वारा विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में नए कोर्स कृषि अभियांत्रिकी प्रारम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने इंजीनियरिंग के शिक्षकों को पढ़ने,पढ़ाने और बढ़ाने का भी सन्देश दि

संगठन की सफलता के लिए सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना आवश्यक - डॉ. चौधरी , शिक्षक संचेतना की आयोजन समिति बैठक सम्पन्न

संगठन में शक्ति होती है इसीलिये कहा गया है कि संघे शक्ति कलोयुगे। हम एक ही राष्ट्रीय विचारधारा में सकारात्मकता के साथ नवीन प्रयोग समारोह एवं स्थानो का चयन सामूहिक निर्णय से करते आ रहे है। जिससे संस्था दो दशक से विविध आयोजनो से देश में सम्मानजनक पहचान बना सकी है। संगठन की सफलता के लिये समस्त सदस्यो के सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना से संगठन को अपेक्षित सफलताएं प्राप्त हो रही है। उपर्युक्त विचार राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की आयोजन समिति बैठक में महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी माह 19 एवं 20 अक्टुबर को होने वाले अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन के आयोजन के संबंध में पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में व्यक्त किये। आयोजन की प्रभारी एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनसूया अग्रवाल ने कहा कि नेतृत्व के साथ सक्रिय रूप से साथ-साथ कार्य करने से सफलता निश्चित ही प्राप्त होती है। बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के पदाधिकारियों को गर्व होना चाहिये कि देश के प्रमुख लगभग एक सौ पदाधिकारी हमारे आमंत्रण

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा एमबीबीएस सहित 4 परीक्षाओं के परिणाम घोषित

उज्जैन  : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय , उज्जैन  द्वारा एमबीबीएस  सहित 4  परीक्षाओं  के  परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं...

विक्रम विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन 17 सितम्बर को

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता तथा डॉ. प्रशांत पुराणिक, कुलसचिव के विशिष्ट आतिथ्य में दिनांक 17 सितंबर 2021 शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे से माधव भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में एनएसएस, एनसीसी तथा विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी अधिकारीगण भाग लेंगे। रक्तदान शिविर विद्यार्थी कल्याण विभाग एनसीसी 10 वीं बटालियन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना फार्मेसी यूनिट के सहयोग से संपन्न होगा। समस्त विभागाध्यक्षों, शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा स्टाफ मेंबर से इस रक्तदान शिविर में भाग लेने का अनुरोध विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने किया है।

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार