प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हरिशंकर परसाई भाषा सेतु सम्मान से अलंकृत ; राजभाषा अनुपालन में बैंकों की सराहनीय भूमिका - प्रो शर्मा
प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हरिशंकर परसाई भाषा सेतु सम्मान से अलंकृत
राजभाषा अनुपालन में बैंकों की सराहनीय भूमिका - प्रो शर्मा
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा को राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में यूको हरिशंकर परसाई भाषा सेतु सम्मान से अलंकृत किया गया। यह सम्मान सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित बैंक एवं राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्राप्त यूको बैंक के अंचल कार्यालय, इंदौर द्वारा हिंदी भाषा एवं साहित्य के बहुआयामी विकास और संवर्धन की दिशा में विशिष्ट योगदान के लिए प्रो शर्मा को अर्पित किया गया। सम्मान के अंतर्गत प्रो शर्मा को शॉल – श्रीफल, रजत प्रशस्ति पत्र - शील्ड एवं साहित्य यूको बैंक अंचल कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) श्री अमित सरवर, इंदौर, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) श्री आशीष भवनानी, इंदौर एवं हिंदी परिवार, इंदौर के अध्यक्ष श्री हरेराम वाजपेयी ने अर्पित कर उन्हें सम्मानित किया।


इस अवसर पर विषय प्रवर्तन हिंदी परिवार इंदौर के अध्यक्ष श्री हरेराम वाजपेयी ने किया। समिति के सदस्य सचिव एवं भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक (राजभाषा) श्री आशीष भवनानी ने डॉ शैलेन्द्र कुमार शर्मा का साहित्यिक परिचय दिया। यूको बैंक द्वारा किए जा रहे हिंदी प्रयोग के कार्यों का परिचय देते हुए आभार प्रदर्शन यूको बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) श्री अमित सरवर ने किया।
इस कार्यक्रम में इंदौर के विभिन्न बैंकों के अधिकारी आभासी रूप से शामिल हुए, वहीं प्रत्यक्ष रूप से श्रीमती हीना तिवारी, संदीप पांडेय, सूरज त्रिपाठी, अनीता अग्रवाल, शिक्षा देवी, कल्पना पाल, संगीता मिश्रा आदि शोधार्थी, शिक्षाथीं उपस्थित रहे। यह गरिमामय कार्यक्रम इंदौर बैंक समिति के सभी सदस्य बैंकों के अधिकारियों के लिए अविस्मरणीय रहेगा।
Comments