Skip to main content

Posts

विक्रम विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग में मिनी मैराथन हुई संपन्न

उज्जैन। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग विक्रम विश्वविद्यालय ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कुलगुरु जी की अध्यक्षता में मिनी मैराथन का आयोजन किया।  इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज द्वारा सभी उपस्थित खिलाड़ियों, प्राध्यापकों एवं अतिथियों को शपथ दिलाई गई उसके पश्चात झंडी उठाकर दौड़ प्रारंभ की गई। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे के अनुसार यह मिनी मैराथन प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययनशालाओं के 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें चयनित खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।  पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर शिव कुमार, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला, द्वितीय स्थान पर महेश, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला, तृतीय स्थान पर तरुण सिंह, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला तृतीय रहे। महिला वर्ग में लक्ष्मी अजनेरिया, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला प्रथम, स्वाति ठाकुर, प्राचीन भारतीय इतिहास अध्ययनशाला द्वितीय, भाग्यलक्ष्मी साहू, शारीरिक शिक्षा ...

युवा प्रतिभाओं का सम्मान शिक्षाविद डॉ रश्मि मिश्रा की अमिट स्मृति में सार्थक आदरांजलि – निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव

शिक्षाविद डॉ रश्मि मिश्रा स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुईं युवा प्रतिभाएँ विक्रम विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंकों के साथ कला, वाणिज्य और विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्धि अर्जित करने वाले विद्यार्थियों और विभिन्न सेवाओं में चयनित युवाओं का हुआ सम्मान उज्जैन। प्रसिद्ध शिक्षाविद और प्राध्यापिका डॉक्टर रश्मि मिश्रा की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन उज्जैन में किया गया। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ वाणिज्य, कला और विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्धि अर्जित करने वाले विद्यार्थियों एवं विभिन्न सेवाओं में चयनित युवाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।  समारोह की अध्यक्षता उज्जैन नगर पालिक निगम की सभापति श्रीमती कलावती यादव ने की। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति एवं भारतीय जेसीस के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश साबू, विशिष्ट अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रामराजेश मिश्र, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं मेडिकल ऑफि...

विक्रम विश्वविद्यालय में मेजर ध्यानचंद स्मृति राष्ट्रीय खेल महोत्सव - 2025

  उज्जैन । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली एवं फिट इण्डिया मूवमेंट के तत्वावधान में पूरे देश के विश्वविद्यालयों में मेजर ध्यानचंद स्मृति तीन दिवसीय खेल महोत्सव किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 28 अगस्त से 31अगस्त 2025 तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।  28 अगस्त को शतरंज (पुरुष/महिला), 29 अगस्त को मिनी मैराथॉन (पुरुष/महिला) एवं 30 अगस्त को पिट्टू (पुरुष/महिला) वर्ग की प्रतियोगिताओं  का आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा  किया जा रहा है। साथ ही 31 अगस्त को सद्भावना साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा।  इस महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 28 अगस्त को शतरंज (पुरुष/महिला) वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें विभिन्न अध्ययनशालाओं से 25 पुरुष एवं 10 महिलाओं ने सहभागिता की प्रतियोगिताएं के परिणाम निम्नानुसार रहे - पुरुष वर्ग में - वेदांत पटेल (कंप्यूटर विज्ञान अध्ययनशाला)- प्रथम एवं द्वितीय शिवांश गुप्ता (बायोटेक अध्ययनशाला) रहे।  उसी प्रकार महिला वर्ग में - कु. वाणी शर्मा (शारीरिक श...

बैंकिंग सेवा क्षेत्र में असीमित अवसर : प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु

श्री गणेश ज्ञानोपार्जन व्याख्यान श्रृंखला सह दीक्षारंभ उत्सव का प्रेरणादायक आयोजन उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (जेएनआईबीएम संस्थान) द्वारा आयोजित श्री गणेश ज्ञानोपार्जन व्याख्यान श्रृंखला सह दीक्षारंभ उत्सव के अंतर्गत अभिमुखीकरण श्रृंखला-3 का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज ने अपने शुभकामना संदेश में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान समय में बैंकिंग सेवा क्षेत्र में असीमित अवसर उपलब्ध हैं, जिनका लाभ विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मातृ संस्था के प्रति सहयोग और योगदान की भावना विद्यार्थियों को प्रेरणा देती है जिससे वे आगे चलकर उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त कर सकें। इस प्रेरक प्रसंग श्रृंखला में जेएनआईबीएम से संबद्ध विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिष्ठित एल्युमिनिज एवं वर्तमान विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस श्रृंखला में कॉर्पोरेट एवं गैर-कारपोरेट क्षेत्रों में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, करियर मार्गदर्शन, मानसिक स्वास्थ...

डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने सपत्नीक किए श्री जगन्नाथ पुरी धाम के दर्शन

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  ओडिशा, पुरी – 27 अगस्त 2025। म ध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने गणेश चतुर्थी के शुभ दिन बुधवार, 27 अगस्त, 2025 को अपनी धर्मपत्नी के साथ ओडिशा स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ पुरी धाम के दर्शन किए। यह यात्रा आध्यात्मिक आस्था और सांस्कृतिक चेतना से परिपूर्ण रही। पुरी पहुंचने पर डॉ. सिंह और उनकी धर्मपत्नी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीजगन्नाथ जी, भगवान बलभद्र जी और देवी सुभद्रा जी के दर्शन किए। मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया और उन्हें मंदिर की धार्मिक परंपराओं और इतिहास की जानकारी दी। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि, श्री जगन्नाथ धाम की यात्रा एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव है। उन्होंने कहा, “यह स्थान केवल एक तीर्थ नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यहाँ आकर आत्मिक शांति और ईश्वरीय ऊर्जा की अनुभूति होती है।” इस धार्मिक यात्रा के दौरान डॉ. सिंह ने पुरी के स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि, तीर्थयात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाएँ अत्यंत प्रशं...

NITTTR भोपाल हायर एजुकेशन इंस्टीटूशन्स की सक्सेस स्टोरीज अभियान में रहा देश भर में प्रथम

शिक्षा मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर छाया निटर भोपाल, HEI अभियान में मिला प्रथम स्थान भोपाल। राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (NITTTR), भोपाल ने  देश भर के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों की उपलब्धियों को उजागर करने वाले "HEI Success Stories" अभियान में अपनी प्रभावशाली डिजिटल उपस्थिति और उत्कृष्ट कार्यों के बल पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।  यह रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने  हाल ही में जारी की हे। 18 नवम्बर 2024 से 13 मई 2025 तक चले इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत कुल 58 पोस्ट्स विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे X (पूर्व में ट्विटर), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साझा की गईं।  इस अभियान में निटर भोपाल को  अपने योगदान और गतिविधियों के लिए 2,39,100 इम्प्रेशंस प्राप्त हुए, जिससे वह सभी संस्थानों में शीर्ष स्थान पर रहा। इसके बाद क्रमशः आईआईटी खड़गपुर (2,32,800), केंद्रीय विश्वविद्यालय तमिलनाडु (2,24,200), आईआईएम अहमदाबाद (1,88,000) और केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर (1,72,100) का स्थान ...

स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रोसेस पर फोकस जरूरी – प्रो. सी. सी. त्रिपाठी

संयुक्त प्रयासों से तकनीकी संस्थान वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकते हैं – प्रो. सी. सी. त्रिपाठी एनआईटीटीटीआर भोपाल और जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, मध्य प्रदेश के बीच एमओयू भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल और जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, मध्य प्रदेश के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए, इस समझौते का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान, प्रशिक्षण, अकादमिक सहयोग, नवाचार, एवं विभिन्न तकनीकी पहलुओं को बढ़ावा देना है, जिससे दोनों संस्थानों के कर्मचारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को नए अवसर प्राप्त होंगे।  इस अवसर पर एनआईटीटीटीआर के निदेशक प्रो. सी. सी त्रिपाठी ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रोसेस पर फोकस करना होगा। स्टूडेंट्स के भरोसे पर खरा उतरना तकनीकी संस्थानों की जिम्मेदारी है। एनईपी-2020 के अनुरूप यह सहयोग संस्थानों को डिजिटलाइजेशन, इंडस्ट्री 4.0, ग्रीन ट्रांजिशन एवं स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में काम करने का अवसर प्रदान करेगा।  जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजीव चांडक ने कहा कि जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, मध्य प्रदेश का सबसे पुराना एवं प्रतिष्ठित शा...

विक्रम विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ उत्सव श्रृंखला-2: अभिनव नवाचार के रूप में मनाया गया 'मैत्रीय मिलन'

संयुक्त राष्ट्र एसडीजी लक्ष्यों के साथ आत्मविकास एवं स्व-प्रबंधन पर दिया गया बल उज्जैन। भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, सिद्ध योग एवं वराह जयंती के शुभ अवसर पर प्रतिष्ठित पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में  दीक्षारंभ उत्सव श्रृंखला-2  का आयोजन  मैत्रीय मिलन अभिमुखीकरण  के रूप में अत्यंत हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। इस आयोजन को एक  "अभिनव नवाचार"  की संज्ञा देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु  प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज  ने अपने शुभकामना संदेश में इस सतत श्रृंखला प्रयास को अत्यंत सामयिक बताते हुए संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के सूत्रधार  प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता  को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे अध्ययन काल में अपनी  इंटरडिसिप्लिनरी रुचियों  को विकसित करते हुए  स्व-प्रबंधन  पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि यह दीक्षारंभ उत्सव न केवल शिक्षण का प्रारंभ है, बल्कि जीवन के लिए आवश्यक...

लोकतंत्र हमारे लिए केवल शासन पद्धति नहीं, बल्कि जीवन की आत्मा है : श्री तोमर

केंद्रीय विधानसभा के प्रथम निर्वाचित भारतीय स्पीकर स्व. विट्ठल भाई पटेल शताब्दी वर्ष समारोह में आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में “भारत−लोकतंत्र की जननी” विषय पर व्याख्यान 🙏🏻 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏🏻 भोपाल, 25 अगस्त। दिल्ली विधानसभा में आयोजित केंद्रीय विधानसभा के प्रथम निर्वाचित भारतीय स्पीकर स्व. विट्ठल भाई पटेल शताब्दी वर्ष समारोह में आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में “भारत−लोकतंत्र की जननी” विषय पर व्याख्यान सत्र में समापन सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने समापन व्याख्यान दिया।  इस सत्र का विषय प्रवर्तन राज्यसभा के उपसभापति श्री हरवंश ने रविवार को किया था। दो दिन चले व्याख्यान सत्र में देश के लगभग 12 विधानसभा अध्यक्षों/उपाध्यक्षों ने अपने विचार रखे। समापन सत्र के दाैरान लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार एवं दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, "भारतः लोकतंत्र की जननी," जब यह वाक्य हम सुनते हैं तो हमारे भीतर...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार