उज्जैन । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली एवं फिट इण्डिया मूवमेंट के तत्वावधान में पूरे देश के विश्वविद्यालयों में मेजर ध्यानचंद स्मृति तीन दिवसीय खेल महोत्सव किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 28 अगस्त से 31अगस्त 2025 तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
28 अगस्त को शतरंज (पुरुष/महिला), 29 अगस्त को मिनी मैराथॉन (पुरुष/महिला) एवं 30 अगस्त को पिट्टू (पुरुष/महिला) वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। साथ ही 31 अगस्त को सद्भावना साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा।
इस महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 28 अगस्त को शतरंज (पुरुष/महिला) वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न अध्ययनशालाओं से 25 पुरुष एवं 10 महिलाओं ने सहभागिता की प्रतियोगिताएं के परिणाम निम्नानुसार रहे -
पुरुष वर्ग में - वेदांत पटेल (कंप्यूटर विज्ञान अध्ययनशाला)- प्रथम एवं द्वितीय शिवांश गुप्ता (बायोटेक अध्ययनशाला) रहे। उसी प्रकार महिला वर्ग में - कु. वाणी शर्मा (शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला)- प्रथम, कु. आराधना (कंप्यूटर विज्ञान अध्ययनशाला)- द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक डॉ. वीरेंद्र चावरे ने किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विभाग के डॉ. भूषण केकरे, परवेश यादव, अभिषेक शर्मा, कृष्णपाल सिंह परिहार, दिनेश चौधरी उपस्थित रहे।
Comments