उज्जैन। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग विक्रम विश्वविद्यालय ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कुलगुरु जी की अध्यक्षता में मिनी मैराथन का आयोजन किया।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज द्वारा सभी उपस्थित खिलाड़ियों, प्राध्यापकों एवं अतिथियों को शपथ दिलाई गई उसके पश्चात झंडी उठाकर दौड़ प्रारंभ की गई।
शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे के अनुसार यह मिनी मैराथन प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययनशालाओं के 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें चयनित खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर शिव कुमार, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला, द्वितीय स्थान पर महेश, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला, तृतीय स्थान पर तरुण सिंह, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला तृतीय रहे।
महिला वर्ग में लक्ष्मी अजनेरिया, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला प्रथम, स्वाति ठाकुर, प्राचीन भारतीय इतिहास अध्ययनशाला द्वितीय, भाग्यलक्ष्मी साहू, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज एवं शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक डॉ वीरेंद्र चावरे ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि कर्नल डॉ कनिया मेड़ा रहें। साथ ही एनसीसी अधिकारी सुबेदार साहब सिंह एवं हवलदार हरजीत सिंह उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता संचालित करने में आयोजन समिति के डॉ भूषण केकरे, श्री अभिषेक शर्मा, श्री दिनेश चौधरी, श्री प्रवेश यादव, श्री कृष्णपाल सिंह आदि की भूमिका रही। बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Comments