Skip to main content

Posts

ब्रह्माकुमारी श्रेया दीदी का प्रथम आगमन उज्जैन में — "ईजी मेडिटेशन फॉर बिज़ी पीपुल" विषय पर होगा प्रेरणादायक उद्बोधन

उज्जैन | ब्रह्माकुमारीज संस्था के पावन शिव दर्शन धाम, उज्जैन प्रांगण में 21 जून, 2025 शनिवार को संध्या 6:00 बजे ब्रह्माकुमारी श्रेया दीदी का प्रथम आगमन होने जा रहा है। इस विशेष अवसर पर दीदी “ईजी मेडिटेशन फॉर बिज़ी पीपुल” (व्यस्त लोगों के लिए सहज मेडिटेशन) विषय पर अपना प्रेरणादायक उद्बोधन देंगी। सभी श्रद्धालु, साधक और नागरिकगणों से अनुरोध है कि वे इस आध्यात्मिक आयोजन में सहभागी बनकर लाभान्वित हों। यह कार्यक्रम मानसिक शांति और जीवन में संतुलन लाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

अंगों की बातचीत - हम अभी जिंदा है - आसन और योग शरीर के कण-कण को जिंदा रखते हैं

✍️  डॉ निरंजन सराफ  आज के इस आधुनिक युग में हमारा शरीर और हमारे शरीर के सभी अंग काफी पीड़ा झेल रहे हैं इसी संदर्भ में मानव शरीर के अंगों ने एक गोष्ठी रखी जिसमें विभिन्न अंग एक दूसरे से बात कर रहे हैं । वे एक दूसरे से कह रहे हैं हम अभी जिंदा है । आंतें कहती हैं मैं तो पता नहीं क्या-क्या झेल रही हूं  मनुष्य ने हमें वस्तु समझ रखा है इसीलिए मनुष्य बहुत सारे रसायनों का हम पर प्रयोग कर रहा है सामान्यतया हम रसायनों का प्रयोग निर्जीव वस्तुओं पर करते हैं परन्तु मनुष्य रसायनों का प्रयोग अब हम पर भी बहुत अधिक मात्रा में करने लगा है हमें भी निर्जीव समझने लगा है वह यह भी नहीं सोच पा रहा है कि हम अभी जिंदा हैं । दवाइयों में प्रिजर्वेटिव, टोमेटो सॉस में प्रिजर्वेटिव, बिस्किट में प्रिजर्वेटिव, ब्रेड में प्रिजर्वेटिव, जैम में प्रिजर्वेटिव, मैगी में प्रिजर्वेटिव, आटें में प्रिजर्वेटिव, सारे पिसे हुए मसालों में प्रिजर्वेटिव, कोल्ड ड्रिंक में प्रिजर्वेटिव आइस क्रीम में प्रिजर्वेटिव, फ्रेंच फ्राइज में प्रिजर्वेटिव, केमिकलों के द्वारा पके हुए आम, पपीता, केला, गाय भैंसों को रोज ऑक्सीटोसिन का इं...

विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में एकत्रित होंगे विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं विद्यार्थी, कुलगुरु से होगा सीधा संवाद

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के स्कूल ऑफ स्टडीज इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में करियर मार्गदर्शन शिविर, कुलगुरु-विद्यार्थी संवाद एवं प्राचार्य समागम का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने एवं विद्यार्थियों के समुचित मार्गदर्शन के उद्देश्य से विक्रम विश्वविद्यालय प्रति वर्ष करियर काउंसलिंग मेला, प्राचार्य समागम एवं कुलगुरु-विद्यार्थी संवाद का आयोजन करवाता है। इस वर्ष यह आयोजन दिनांक 19 एवं 20 जून 2025 को विक्रम विश्वविद्यालय की स्कूल ऑफ स्टडीज इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग में किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 11:00 बजे स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में नगर निगम उज्जैन की सभापति श्रीमती कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य एवं उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा। अध्यक्षता कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज करेंगे।  यह जानकारी देते हुए कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कार्यक्रम  समन्वयक प्रोफेसर संदीप तिवारी एवं सह- समन्वयक डॉ सलिल सिंह ने बताया कि इस आयोजन में उज्जैन जिले ...

देश के सामाजिक - सांस्कृतिक पुनर्जागरण का काम किया महाराष्ट्र के संतों ने - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

महाराष्ट्र के सन्त कवियों की भावभूमि और योगदान पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा महाराष्ट्र इकाई के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी महाराष्ट्र के सन्त कवियों की भावभूमि और योगदान पर केंद्रित थी। संगोष्ठी विशिष्ट अतिथि  श्रीमती सुवर्णा जाधव पुणे, मुख्य अतिथि श्री सुरेश चंद्र शुक्ल ओस्लो नॉर्वे थे। मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि डॉ सुषमा कोंडे पुणे, डॉ करुणा पांडे, लखनऊ, डॉ शाकिर शेख, पुणे, श्री पदमचंद गांधी, जयपुर, डॉ प्रभु चौधरी उज्जैन रहे। संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय संरक्षक ने की। मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा  ने कहा कि महाराष्ट्र के संतों ने देश के सामाजिक - सांस्कृतिक पुनर्जागरण का काम किया। धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष से आगे प्रेम भक्ति को महिमा दी। संतों की भाव भूमि को देखें तो उन्होंने भाव भक्ति का बीज रोपित किया। संत साधकों...

दुष्यंत संग्रहालय भोपाल में "सुखन की कहकशां", मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का सफ़ल आयोजन

पेश कैसे आना है सरहदों पे दुश्मन से, वी र सैनिकों की वो टुकड़ियांँ समझती             दुश्मनी पर लगे टैक्स अब, ये गुज़ारिश है सरकार से।।               --- महावीर सिंह 'नारायण' ने दर्शकों की खूब लूटी वाहवाही  🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। 15 जून 2025 रविवार शाम 4.30 बजे दुष्यंत कुमार संग्राहलय, भोपाल में श्रोता एवं कविता प्रेमियों के बीच भोपाल पोइट्री अड्डा द्वारा आयोजित प्रथम कार्यक्रम ”सुखन की कहकशां“ मुशायरा एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की डायरेक्टर डॉ. नुसरत मेंहदी ने की। उन्होंने अपने उदबोधन में ग्रुप से जुड़े सभी सदस्यों को ग्रुप बनाये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं अर्पित की।  कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त शायर डॉ. अंजुम बाराबंकवी ने नये एवं पुराने शायरों से सुसज्जित इस ग्रुप की सराहना की एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह ग्रुप अपने कार्य एवं उद्देश्यों में सफल होगा और शायरी की दुनिया में सोशल मीडिया के माध्यम से ख्याति प्राप्त करेगा...

ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग

योग स्वास्थ्य एवं कल्याण का पूर्णता वादी दृष्टिकोण है 21 जून 2025 को ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के  विषय पर संपूर्ण  विश्व में वसुधैव कुटुंबकम की भावना से एक साथ मुख्य समारोह में मनाया जाएगा। योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है। आचार्य पतंजलि के अनुसार योग चित्त वृत्ति निरोध: चित्त की वृत्तियों का निरोध ही योग कहलाता है। योग स्वस्थ जीवन की कला एवं विज्ञान है योग अभ्यास शरीर एवं मन ,विचार एवं कर्म ;आत्म संयम एवं पूर्णता की एकात्मकता तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य प्रदान करता है। योग केवल व्यायाम नहीं है बल्कि स्वयं के साथ विश्व और प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव है। योग हमारी जीवन शैली में परिवर्तन लाकर हमारे अंदर जागरूकता उत्पन्न करता है तथा प्राकृतिक परिवर्तनों से शरीर में होने वाले बदलावों को सहन करने में सहायक होता है। योग एक विज्ञान है जो शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने का ज्ञान करता है यह किसी प्रजाति आयु लिंग धर्म जाति के प्रतिबंधन से मुक्त है। योग के अनुसार अधिकांश रोग मानसिक मनो शारीरिक एवं शारीरिक ...

वार्ड क्रमांक 23 एवं 24 में बुनियादी सुविधाओं का अभाव : रहवासियों ने पार्षद का किया घेराव

उज्जैन। वार्ड क्रमांक 23 व 24 के रहवासियों ने पार्षद का घेराव कर उन्हें अपनी परेशानियों से रूबरू करवाया। क्षेत्रीय रहवासियों को पिछले कई सालों से गर्मियों में लगातार पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एक दिन छोड़कर नल आता है, उसमें भी केवल एक घंटे के लिए पानी आता है, जो बिल्कुल नाली जैसा गंदा और बदबूदार होता है। ऐसे में रहवासियों को पीने तक का साफ पानी नहीं मिल पाता। इसकी शिकायत पार्षद सुशील शेखर श्रीवास एवं पार्षद रजत मेहता को कई बार की गई, लेकिन आज दिनांक तक किसी प्रकार का कोई निराकरण नहीं किया गया। आज जब पार्षद को बुलवाकर रहवासियों ने घेराव किया, तब भी केवल आश्वासन मिला, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। जब से पार्षद बोर्ड का गठन हुआ है, तब से लेकर अब तक वार्ड में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया गया है। सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है, जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं, नाले जाम हैं, नालों के ढक्कन टूटे व खुले हुए हैं, जिससे आए दिन वाहन स्लिप होकर दुर्घटनाएं हो रही हैं। पूरा क्षेत्र गंदगी से भरा हुआ है, जिससे बीमारियां फैल रही हैं। इस विषय में भी दोनों वार्ड...

प्रो पुरोहित को राजभाषा विज्ञान रत्न पुरस्कार

भोपाल। 44वे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन,  केरल में एन आई टी टी टी आर भोपाल के डीन प्रो पी के पुरोहित को राजभाषा विज्ञान रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रो पुरोहित को हिंदी भाषा के प्रति समर्पण,हिंदी में विज्ञान के लोकव्यापीकरण, राजभाषा को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से और भी प्रभावी बनाने  , हिंदी में कई पुस्तक लेखन हेतु यह राजभाषा पुरस्कार केरल के राज्यपाल महामहिम श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के कर कमलों द्वारा प्राप्त हुआ।  संस्थान को दो अन्य राजभाषा पुरस्कार में निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी को  नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष का दायित्व निभाते हुए राजभाषा के प्रति विभिन्न कार्यालयों को प्रेरित करने एवं  हिन्दी के प्रचार प्रसार में महती भूमिका निभाने के लिए "राजभाषा मनीषी" सम्मान ,संस्थान को राजभाषा हिंदी में पत्रिका संपर्क सरिता के लगातार 25 वर्षों तक प्रकाशन पर  "राजभाषा दिगंत सम्मान से सम्मानित किया है। डॉ पुरोहित ने संस्थान प्रतिनिधि के रूप में सभी पुरस्कार केरल में प्राप्त किए। उक्त पुरस्कार भारतीय भाषा एवं संस्कृति केंद्र नई दिल्ली द्वारा...

भोपाल पोइट्री अड्डा ग्रुप की पहली तक़रीब “सुखन की कहकशां“ के नाम से मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल । भोपाल, पोइट्री अड्डा ग्रुप भोपाल की पहली तक़रीब ”सुखन की कहकशां“ के नाम से 15 जून 2025 रविवार शाम 4.30 बजे दुष्यंत कुमार संग्राहलय शिवाजी नगर भोपाल में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।  भोपाल, पोइट्री अड्डा ग्रुप के संरक्षक साजिद प्रेमी के अनुसार इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की डायरेक्टर डॉ. नुसरत मेंहदी करेंगी। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर डॉ. अंजुम बाराबंकवी, डॉ. अनुसपन, डॉ. मेहताब आलम, श्री विजय तिवारी विजय और डॉ. अहसान आज़मी मुख्य अतिथि होंगे। ग्रुप के संरक्षक श्री साजिद प्रेमी ने बताया कि, इस कार्यक्रम की निज़ामत शायरा एवं लेखिका श्रीमती नफीसा सुल्ताना अना करेंगी। इस कार्यक्रम में श्री अज़ीम असर, श्री फेंकू भोपाली, सुश्री मनसवी अपर्णा, श्री कमलेश नूर, श्री इंसाफ सिरोंजी, श्री उमेश मिश्रा ‘मुख्लिस’, श्रीमती अभिलाषा श्रीवास्तव, श्रीमती रूपाली सक्सेना ‘गज़ल’, श्रीमती समीना क़मर, श्री प्रद्युम्न शर्मा, श्री बी.एन. तिवारी, श्री महावीर सिंह "नारायण", श्री अनवर मोहम्मद ‘शान’, श्री ए...

निरन्तर श्रम करते हुए भक्ति का महान सन्देश दिया कबीर ने – प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

लोकमनीषी पद्मश्री पं. श्री रामनारायण उपाध्याय पर केंद्रित कलासमय के विशेषांक और कर्मयोगिनी अहिल्याबाई होलकर पुस्तक का लोकार्पण सम्पन्न अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हुआ कबीर वाणी का प्रदेय : समकालीन सन्दर्भों में पर गहन मंथन   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में कबीर जयंती के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। यह संगोष्ठी कबीर वाणी का प्रदेय: समकालीन सन्दर्भों में पर अभिकेंद्रित थी। मुख्य अतिथि डॉ मीरा सिंह फिलाडेल्फिया यूएसए थीं। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने की। सारस्वत अतिथि ओस्लो, नॉर्वे के वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक, डॉ उमा गगरानी, मन्दसौर, प्रो गीता नायक, प्रो जगदीश चंद्र शर्मा, डॉ प्रभु चौधरी आदि ने कबीर वाणी के विविध पक्षों पर प्रकाश डाला।  विक्रम विश्वविद्यालय की हिंदी अध्ययनशाला, ललित कला अध्ययनशाला द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के सहयोग से आयोजित इस संगोष्ठी में लोकमनीषी पद्मश्री पं. श्री रामनारायण उपाध्याय पर केंद्रित कलासमय पत्रिका के विशेषांक का लोकार्...

सदियों पहले काया को राम का मंदिर बनाने का आह्वान किया सन्त कबीर ने – प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

कबीर जयंती के अवसर पर हुआ संत कबीर की वाणी : समकालीन प्रासंगिकता के संदर्भ में पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन द्वारा कबीर जयंती के अवसर पर संत कबीर की वाणी : समकालीन प्रासंगिकता के संदर्भ में पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो ब्रजकिशोर शर्मा ने की। मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सोमदत्त काशीनाथ, मॉरीशस, डॉ दक्षा जोशी, अहमदाबाद, ओस्लो नॉर्वे से श्री सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक, डॉ अनसूया अग्रवाल रायपुर, मोहनलाल वर्मा जयपुर, डॉ. प्रभु चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किए।   मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो शैलेन्द्रकुमार शर्मा ने कहा कि संत कबीर की वाणी, लोक वाणी है। उनकी मान्यता है कि समाज में बदलाव तभी होगा, सभी के अन्दर के राम की पहचान होगी। उन्होंने सदियों पहले तन और मन को राम का मंदिर बनाने का आह्वान किया। संत कबीर ने कुंडली मे...

पुल एवं सड़क की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने ग्राम लड़ावद में पुल एवं सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया   गरीबों और किसानों के जीवन में उन्नती के लिए सरकार लगातार काम कर रही है – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर        🙏  द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया   🙏  भोपाल / शाजापुर । ग्राम लड़ावद की सड़क एवं पुल की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर सोमवार, 09 जून 2025 को ग्रामवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर का पुष्पवर्षा कर उल्लास के साथ स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक श्री अरूण भीमावद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया भी मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने ग्राम लड़ावद में 5 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाली पुलिया एवं 4 करोड़ 86 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाली सड़क (पहुंच मार्ग) का भूमिपूजन किया।  विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने ग्रामवासियों को पुल एवं सड़क की स्वीकृति पर बधाई देते हुए कहा कि, इसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लोकनिर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, क्षेत्रीय सांसद ...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार