विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में एकत्रित होंगे विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं विद्यार्थी, कुलगुरु से होगा सीधा संवाद
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के स्कूल ऑफ स्टडीज इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में करियर मार्गदर्शन शिविर, कुलगुरु-विद्यार्थी संवाद एवं प्राचार्य समागम का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने एवं विद्यार्थियों के समुचित मार्गदर्शन के उद्देश्य से विक्रम विश्वविद्यालय प्रति वर्ष करियर काउंसलिंग मेला, प्राचार्य समागम एवं कुलगुरु-विद्यार्थी संवाद का आयोजन करवाता है। इस वर्ष यह आयोजन दिनांक 19 एवं 20 जून 2025 को विक्रम विश्वविद्यालय की स्कूल ऑफ स्टडीज इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग में किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 11:00 बजे स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में नगर निगम उज्जैन की सभापति श्रीमती कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य एवं उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा। अध्यक्षता कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज करेंगे।
यह जानकारी देते हुए कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर संदीप तिवारी एवं सह- समन्वयक डॉ सलिल सिंह ने बताया कि इस आयोजन में उज्जैन जिले के कई विद्यालयों के प्राचार्य एवं विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्राचार्य समागम एवं कुलगुरु-विद्यार्थी संवाद 19 जून को प्रातः 11 बजे से रहेगा, जिसके साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग का स्टाल लगाया जाएगा, जहां अपने पाठ्यक्रम एवं करियर अवसर से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रोफेसर डी.डी. बेदिया एवं सहायक कुलसचिव श्री सी आर पवार ने उज्जैन शहर के विभिन्न विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में करियर मार्गदर्शन शिविर का लाभ लेने की अपील की।
Comments