ब्रह्माकुमारी श्रेया दीदी का प्रथम आगमन उज्जैन में — "ईजी मेडिटेशन फॉर बिज़ी पीपुल" विषय पर होगा प्रेरणादायक उद्बोधन
उज्जैन | ब्रह्माकुमारीज संस्था के पावन शिव दर्शन धाम, उज्जैन प्रांगण में 21 जून, 2025 शनिवार को संध्या 6:00 बजे ब्रह्माकुमारी श्रेया दीदी का प्रथम आगमन होने जा रहा है। इस विशेष अवसर पर दीदी “ईजी मेडिटेशन फॉर बिज़ी पीपुल” (व्यस्त लोगों के लिए सहज मेडिटेशन) विषय पर अपना प्रेरणादायक उद्बोधन देंगी।
सभी श्रद्धालु, साधक और नागरिकगणों से अनुरोध है कि वे इस आध्यात्मिक आयोजन में सहभागी बनकर लाभान्वित हों। यह कार्यक्रम मानसिक शांति और जीवन में संतुलन लाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
Comments