Skip to main content

Posts

राष्ट्रीय जीत कुनेडो चैंपियनशिप का समापन एवं पुरस्कार वितरण संपन्न

मध्यप्रदेश ओवरऑल चैंपियन उज्जैन। क्षीरसागर इनडोर स्टेडियम में चल रही 34 वी राष्ट्रीय जीत कुनेडो चैंपियनशिप का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य एवं एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता,डॉ दुर्गेश्वरी राठौर एवं पार्षद श्री सुशील श्रीवास विशेष रूप से उपस्थित थे। स्वागत भाषण आयोजन समिति अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन श्री ओम जैन ने दिया। अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव  श्री राजेंद्र राठौड़, विक्रम अवॉर्डी डॉ. आशीष मेहता, स्वदेश  शिशुलकर, रवि यादव, गौरव रोकड़े, जमीर अब्बास ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम चैंपियनशिप मध्य प्रदेश के खिलाड़ी ने प्राप्त की, वही द्वितीय चैंपियनशिप गुजरात तथा तृतीय चैंपियनशिप पर महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने कब्जा किया। इस अवसर पर अंडर 12,अंडर 14,अंडर 17,अंडर 19 तथा 19 वर्ष से अधिक आयु समूह के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को 50 वजन समूह में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशीष मेहता ने क

विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में इंडक्शन मीटिंग एवं नवागत विद्यार्थियों का स्वागत समारोह संपन्न

  वास्तविक और प्राकृतिक वातावरण से ग्रहण करें युवा   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में इंडक्शन मीटिंग एवं नवागत छात्रों का स्वागत समारोह संपन्न हुआ। नवागत छात्रों का स्वागत करना, भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है, इसी शृंखला के तहत  विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में इंडक्शन मीटिंग एवं नवागत विद्यार्थियों का स्वागत समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्रों को विभाग के शिक्षक डॉ अरविन्द शुक्ल, डॉ संतोष कुमार ठाकुर, डॉ शिवि भसीन, डॉ गरिमा शर्मा एवं डॉ स्मिता सोलंकी द्वारा छात्रों को विभाग के स्वर्णिम इतिहास से परिचित कराया गया। छात्रों को इसी दौरान विभाग के संस्थापक प्रोफेसर हरस्वरुप के अविस्मरणीय योगदान के बारे में बताया गया।  इस कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है, जब वह किताबों से बाहर जाकर वास्तविक और प्राकृतिक वातावरण से ग्रहण करें। उन्होंने छात्रों को दूसरे विषय के छात्रों

46वे अखिल विश्व किरण संगीत समारोह में कथक नृत्य प्रतियोगिता में उज्जैन की कुमारी दिव्यानी गौड का चयन

46वे अखिल विश्व किरण संगीत समारोह 2022 कटनी में आयोजित कथक नृत्य प्रतियोगिता में उज्जैन की कुमारी दिव्यानी गौड को चयन किया गया । निर्णायक समिति में डॉ  विधी नागर मुंबई, सुश्री इमली घोष लखनऊ, श्री आशीष सिंह वृंदावन द्वारा कुमारी देवयानी गौड को कथक नृत्य बाल कैटेगरी में बेस्ट प्रेसिडेंट पदक और नगद राशि से अलंकृत किया गया।  इस प्रतियोगिता में देश के कई शहरों से प्रतियोगी ने हिस्सा लिया था । देवयानी अपनी गुरु डॉ खुशबू पांचाल , अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना एवं कथक नृत्य गुरु द्वारा विगत 5 वर्षों से शास्त्रीय कत्थक नृत्य की शिक्षा नृत्यारधना नृत्य मंदिर उज्जैन से ले रही है एवं और  कई बड़े मंच पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी है। इस उपलब्धि का श्रेय अपनी गुरु और अपने माता पिता राजेंद्र सिंह गौड़ और अमिता गौड़ निवासी गणेश नगर आगर रोड को देती है।

मधुमेह एक दीर्घकालीन अनुसंगी रोग

मधुमेह एक दीर्घकालीन अनुसंगी रोग है । आज संचारी रोगों में प्रमुख मधुमेह रोग भारत में 9.3% की रेट से 20 से 70 वर्ष की उम्र के लोगों में लगातार बढ़ रहा है। 2030 तक विश्व में 643 मिलियन मधुमेह के रोगी हो जाएंगे। भारत में अभी चीन के बाद 77 मिलियन मधुमेह के रोगी है। पूरे विश्व में मधुमेह के प्रति जागरूकता की दृष्टि से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व में 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस घोषित किया है। वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश जोशी व डॉ जितेंद्र जैन ने बताया कि सुख पूर्वक गद्देदार आसन पर बैठे रहना सोना दही व दही से बने पदार्थों का सेवन करना, नए-नए अन्नपान का सेवन करना, गुड से बनी पदार्थ जैसे कि मिश्री चीनी मिठाई और कफ को उत्पन्न करने वाले सभी आहार विहार पारिवारिक इतिवृत्त अनुवांशिकता मधुमेह को उत्पन्न करने में जोखिम कारक है । यदि किसी व्यक्ति को बारंबार मूत्र की प्रवृत्ति हो, ज्यादा भूख लगती हो, ज्यादा प्यास लगती है , वजन में कमी, हाथ पैरों में जलन होना,  मुख का मीठा होना, मूत्र में चीटियों का लगना, जीभ कान आंखों में मलों का भरना जैसे लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करन

संपूर्ण विश्व में व्याप्त है परमार वंश के महान सम्राट विक्रमादित्य और राजा भोज की कीर्ति

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का नागरिक अभिनंदन किया गया राजा भोज जन कल्याण समिति रतलाम (मालवा) एवं कोंकण, गोवा, पुणे और मुंबई के समस्त पंवार परिवार द्वारा मध्य प्रदेश के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का महाराजा प्रमर अलंकरण सम्मान से नागरिक अभिनंदन किया गया। उन्हें यह अलंकरण सम्मान भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व के संरक्षण और संवर्धन में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए समिति द्वारा किया गया। उज्जैन में आयोजित सम्मान समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव को विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व विधायक विजय कृष्णा जी सावंत, सावंत पटेल उत्कर्ष मंडल के सचिव श्री जे व्हाय सावंत एवं समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्रसिंह पंवार द्वारा साफा - सरोपाव (तलवार), महाराजा प्रमर अलंकर सम्मान पत्र, परमार (पंवार) राजवंश रत्नमाला बृहद ग्रंथ, सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा, शॉल - श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं तलवार भेंट कर उनका सम्मान किया गया।  अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि परमार (पंवार) वंश के महान सम्राट विक्रमादित्य की कीर्ति संपूर्ण विश्व में व्या

भौतिक के साथ आध्यात्मिक उपलब्धियां उन्नत राष्ट्र निर्माण में साधक बनें - प्रो. रजनीश शुक्ल

इंदौर । मूल्यनिष्ठ मीडिया वहीं है जो लोगों को शांति और संतुष्टता देता है। जो सूचनायें बेचैनी देती है और शांति छिनने की कोशिष करती है, वे मूल्य नहीं है। राष्ट्र निर्माण में मीडिया की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिये संचार माध्यमों को बहुत सजग और सचेत होकर समाज में अपसंस्कृति के प्रचार को रोकने के लिये हस्तक्षेप करना चाहिये। उक्त विचार आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के इंदौर जोन के पूर्व निदेषक तथा ब्रह्माकुमारीज मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष रहे ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की 7वीं पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में  आयोजित "राष्ट्र निर्माण और मीडिया" विषय पर  ज्ञानशिखर में आयोजित मीडिया परिसंवाद में मुख्य अतिथि महात्मागाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्व विद्यालय वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश शुक्ल ने कहे । उन्होंने आगे कहा कि मूल्यों से समृद्ध हमारी भारतीय प्राचीन परंपरा रही है। उसी राह पर चल मनुष्यों को मूल्यांे से जोड़गें तो राष्ट्र बनेगा । भौतिक के साथ आध्यात्मिक उपलधियां उन्नत राष्ट्र निर्माण में बाधक नहीं साधक बने। परिसंवाद में अध्यक्षता करते हुए मध्यप्रदेश साहित्

विश्व डायबिटीज डे पर आयुर्वेद चिकित्सा का दृष्टिकोण

डायबिटीज आमतौर पर प्रमेह अथवा शक्कर की बीमारी के नाम से जाना जाता है। यह पाचन प्रक्रिया में उत्पन्न विकृति के कारण होने वाली बीमारी है यह बीमारी किसी भी व्यक्ति को हो सकती है । भारत में डायबिटीज के करीब 77 मिलियन मरीज हैं ,इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन की रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक भारत में  प्रमेह मरीजों की संख्या 101 मिलियन हो सकती है। विकासशील देशों में शहरीकरण से लोगों की जीवनशैली भी बदल रही है ,एक ही जगह बैठकर अधिक समय तक काम करना ,व्यायाम का अभाव ,आहार की बदलती आदतें, तथा बढ़ा हुआ मानसिक तनाव इन सब कारणों से बड़ा मोटापा कोलेस्ट्रोल तथा रक्तभार बीपी उत्पन्न होते हैं । ऐसे रोगियों में प्रमेह रोग होने की संभावना अधिक होती है।   डायबिटीज क्या है? डायबिटीज शरीर के रक्त में असामान्य से अधिक बढ़ी हुई शर्करा को कहते हैं अपर्याप्त इंसुलिन के उत्पादन के कारण होता है, टाइप 2 डायबिटीज अक्सर उम्र दराज लोगों में देखा जाता है यह डायबिटीज का सबसे आम प्रकार है । डायबिटीज होने के क्या कारण हैं ? 1. आहार - मीठे रस वाले पदार्थों का अधिक मात्रा में और अनियमित सेवन करना, दूध व दूध से बने पदार्थों का अ

महामना पं मदनमोहन मालवीय जी का योगदान अविस्मरणीय है

 पुण्यतिथि पर महामना मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के अकादमिक परिसर में स्थित भारतरत्न महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। 12 नवंबर को उनकी पुण्यतिथि पर सुमन मानविकी भवन परिसर स्थित महामना मालवीय जी की प्रतिमा के समक्ष उनका पुण्य स्मरण करते हुए उनके विविधमुखी व्यक्तित्व एवं योगदान पर परिचर्चा हुई। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, विख्यात मुद्राशास्त्री डॉ आर सी ठाकुर, राजनीति विज्ञान अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष प्रो दीपिका गुप्ता, प्रो गीता नायक, डॉ जगदीश चंद्र शर्मा, डॉ डी डी बेदिया, डॉ संग्राम भूषण, डॉ प्रतिष्ठा शर्मा, डॉ रमण सोलंकी, डॉ अजय शर्मा, डॉ जितेश पोरवाल, डॉ दीपा द्विवेदी, श्रीमती हीना तिवारी आदि सहित अनेक शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने महामना पं मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।  कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने संबोधित करते हुए कहा कि महामना पंडित मदनमोहन मालवीय का भारतीय स्

शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु आगे आएँ शिक्षक - कुलपति प्रो पाण्डेय

शैक्षणिक गुणवत्ता वृद्धि के लिए विशेष संवाद बैठक सम्पन्न उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने सुमन मानविकी भवन में संचालित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों को मार्गदर्शित करते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। मानविकी भवन पहुंचे विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने शैक्षणिक गुणवत्ता वृद्धि के लिए विशेष संवाद बैठक को सम्बोधित करते हुए सुमन मानविकी में संचालित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों और शिक्षकों से चर्चा करते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया। शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए माननीय कुलपति प्रो पांडेय ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को शोध एवं अनुसन्धान को बढ़ावा देते हुए हर वर्ष कम से कम दो शोध पत्र प्रकाशित करना चाहिए।  मानविकी भवन पहुंचे विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने सुमन मानविकी में संचालित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों और शिक्षकों से चर्चा करते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उन्हें निर्देशित किया। शिक्षकों से  वार्तालाप करते हुए उन

मध्यप्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कटिबद्ध : डॉ मोहन यादव

34वी राष्ट्रीय जीत कुनेडो चैंपियनशिप उज्जैन। मध्यप्रदेश में खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। देश में  मध्यप्रदेश ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां विभिन्न खेलों की शासकीय एकेडमिया राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय  खिलाड़ियों को तैयार करने का कार्य कर रही है जिसके परिणाम निकट भविष्य में देखने को मिलने लगेंगे। उक्त उद्गार मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्षीरसागर  इनडोर स्टेडियम में आयोजित 34 वी. राष्ट्रीय जीत कुनेडो चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन ने कहा कि उज्जैन भारत के पारंपरिक खेलों का गढ़ रहा है। उज्जैन ही वह शहर है जहां से पारंपरिक खेलों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली है। इस अवसर पर ऑल इंडिया जीत कुनेडो फाउंडेशन के सचिव सागरमल गुप्ता एवं मार्गदर्शक श्री सुमित गौहर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। चैंपियनशिप में देश के 18 राज्यों के 350 से अधिक खिलाडी एवं अधिकारी शिरकत कर रहे है। प्रारंभ में अतिथियों ने शक्ति

टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में " टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग  कार्यान्वयन और परिणाम" पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कॉन्क्लेव में 18 विभिन्न देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी मौजूद थे। प्रतिभागियों ने उनके देश द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं, योग्यता ढांचे, सेक्टर कौशल परिषदों, राष्ट्रीय व्यावसायिक मानकों, टीवीईटी प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण, टीवीईटी के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, नौकरी की भूमिका, मॉडल पाठ्यक्रम, टीवीईटी रणनीतियों, पहल, और परिणामों पर विचार-विमर्श करते हुए प्रस्तुत करना स्थिरता के लिए टीवीईटी में सिफारिशें आदि पर अपने विचार प्रस्तुत किये। उनकी प्रस्तुति में प्रासंगिक डेटा जैसे कि सरकार का टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग में कार्यान्वयन और परिणामों के संबंध में पहल और नीतिगत घोषणाएं शामिल थी। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अंजना तिवारी ने किया एवं डॉ. निशीथ दुबे, अंतर्राष्ट्रीय कॉन्क्लेव के समन्वयक थे।

वेबसाइट विकास प्रशिक्षण का आयोजन

उज्जैन। भौतिकी अध्ययनशाला में फिजिक्स क्लब तथा site99.in के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 9/11/22 से 10/11/22 तक दो दिवसीय 'वेबसाईट विकास प्रशिक्षण' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को वेब डिजाइनिंग का प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान करना था जिससे कि छात्र अपने शिक्षण के साथ-साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में भी जानकारी प्राप्त कर सके।  इस दो दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से छात्रों में लर्न बाय अर्न के तर्ज पर कार्य किए जा सकते हैं इसकी भी जानकारी दी।   कार्यक्रम का आयोजन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.स्वाति दुबे की अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रशिक्षक के रूप में श्री महेंद्र वर्मा जी, site99.in के संस्थापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम समन्वयक के रूप में डॉ.निश्छल यादव ने छात्रों को इस कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में इसकी उपयोगिता की जानकारी दी। दो दिवसीय वेबसाइट मेकिंग प्रशिक्षण में विभाग के लगभग 50 विद्यार्थियों ने सफलता पूर्ण प्रशिक्षण लिया एवम सर्टिफिकेट प्राप्त किया।  इस कार्यक्रम को सफल बना

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार