Skip to main content

Posts

भारतीय लोक संस्कृति कभी न समाप्त होने वाली संस्कृति है

विक्रम विश्वविद्यालय में लोक की अवधारणा और स्वरूप पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला, पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला तथा गांधी अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में लोक की अवधारणा और स्वरूप पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जबलपुर के प्रो रंगनाथ शुक्ल थे। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कला संकायाध्यक्ष प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्रो गीता नायक, प्रो प्रेमलता चुटैल, डॉ जगदीश चंद्र शर्मा, डॉ प्रतिभा सक्सेना,  इंदौर आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि प्रो रंगनाथ शुक्ल, जबलपुर ने अपने व्याख्यान में कहा कि भारतीय लोक संस्कृति कभी न समाप्त होने वाली संस्कृति है। भारत की लोक संस्कृति  अनेकता में एकता को प्रत्यक्ष  करती है। वर्तमान समय में लोक साहित्य और संस्कृति की व्यापकता को देखने की आवश्यकता है। भारतीय लोक संस्कृति में सामाजिकता और आध्यात्मिकता के प्रति सजगता दिखाई देती है। अध्यक्षता करते हुए कुलप

श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास उज्जैन पर अन्तर्राष्ट्रीय मल्लखंभ दिवस के उपलक्ष्य पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग उज्जैन द्वारा आयोजित 01 माह का ग्रीष्मकालीन मल्लखंभ /योगासन/ कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का समापन न्यास पर किया गया।

उज्जैन, गुरुवार, 16 जून, 2022 । श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास के सचिव श्री मुकेश लड्डा, कोषाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम टेलर, सह-सचिव श्री संजय पालीवाल एवं ट्रस्टमण्डल सदस्य श्री गोपाल कसेरा द्वारा न्यास संस्थापक परम पूज्य गुरूवर्य श्री अच्युतानंद स्वामी महाराज एवं न्यास गुरूवर्य श्री काशीनाथ डकारे साहब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय मल्लखंभ दिवस के उपलक्ष्य में न्यासीगणों द्वारा मल्लखंभ का मंत्रोचार द्वारा पूजन अर्चन किया गया।   न्यास के मल्लखंब एवं कुश्ती के खिलाडिय़ों  द्वारा कुश्ती, फायर मल्लखंभ, रोप मल्लखंभ एवं हेगिंग मल्लखंभ, योगासन एवं सूर्य नमस्कार की शानदार प्रस्तुति दी गई।  श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास उज्जैन के  मल्लखंभ कोच श्री लीलाधर कहार ने कार्यक्रम के संचालन में बताया कि इस वर्ष शिविर में न्यास के 100 से अधिक विधार्थियों ने भाग लिया। आभार प्रदर्शन न्यास सह-सचिव श्री संजय पालीवाल द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सर्वश्री केशरसिंह चौधरी, श्री उमेश वागले, श्

मांगों के शीघ्र निराकरण के लिए बैंक कर्मियों का प्रभावी प्रदर्शन

27 जून को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल भोपाल। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस,जो कि बैंकिंग उद्योग के शत प्रतिशत बैंक कर्मचारी- अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करता है,के आह्वान पर देशभर के दस लाख से ज्यादा बैंक कर्मी भारतीय बैंक संघ से अपनी जायज मांगों के शीघ्र निराकरण को लेकर आंदोलित एवं आक्रोशित हैं। उनकी मांग है कि - *पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की शुरुआत  करो, पेंशन अपडेशन  करो, राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) को समाप्त कर डी ए लिंक्ड पुरानी पेंशन योजना बहाल करो,शेष लंबित मुद्दों का निराकरण  करो, कैथोलिक सीरियन बैंक एवं डीबीएस बैंक (लक्ष्मी विलास बैंक) में वेतन संशोधन का विस्तार  करो* आदि। इसी तारतम्य मैं राजधानी भोपाल की विभिन्न बैंकों के सैकड़ों बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी आज शाम 6:00 बजे अरेरा हिल्स भोपाल स्थित यूको बैंक के जोनल ऑफिस के सामने एकत्रित हुए। उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर प्रभावी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात सभा हुई जिसे फोरम के पदाधिकारियों _वी के शर्मा, संजीव सबलोक,अरुण भगोलीवाल, संजय कुदेशिया, नजीर कुरेशी, मदन जैन,डी के पोद्दार,  नलिन शर्मा, वी एस न

अक्वाकल्चर के विद्यार्थियों द्वारा तालाब प्रबंधन एवं कृत्रिम फव्वारे का निर्माण

उज्जैन । प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में अक्वाकल्चर के विद्यार्थियों द्वारा मत्स्य पालन हेतु तालाब प्रबंधन का कार्य करते हुए जल में घुलित ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के लिए स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हुए कृत्रिम फव्वारे का निर्माण किया गया। भविष्य में इन छात्रों के द्वारा शहर में स्थित छोटे - बड़े तालाबों का वैज्ञानिक प्रबंधन करने का प्रयास किया जायेगा। गत दो वर्षों में विक्रम विश्वविद्यालय ने कई नये उपयोगी एवं रोजगारपरक पाठ्यक्रम खोले हैं, जो विद्यार्थियों को रोजगार याचक नहीं, अपितु रोजगार जनक बनाएंगे। गत समय में विभिन्न विभागों के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का परिणाम देते हुए कई प्रोडक्ट्स का निर्माण किया है। इसी शृंखला में प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के अक्वाकल्चर के सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा में अध्ययनरत छात्रों ने तालाब प्रबंधन की कला ग्रहण की एवं साथ ही तालाब को मत्स्य पालन हेतु तैयार करने के लिए उसके जल का परीक्षण करते हुए उसमे घुलित ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हुए कृत्रिम फव्वारे का न

व्यक्तियों को धन संचयकर्ता नहीं बल्कि धन सृजनकर्ता होना चाहिए - श्री शर्मा

वाणिज्य अध्ययनशाला में बचत एवं निवेश पर कार्यशाला संपन्न उज्जैन। वाणिज्य अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय एवं एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निवेशक जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ श्री एन. एस. वेंकटेश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ए.एम. एफ. आई. के मुख्य आतिथ्य एवं विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक उपस्थित थे। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत डॉ. एस. के. मिश्रा, डॉ आशीष मेहता, डॉ नागेश पाराशर, डॉ. नेहा माथुर, डॉ. कायनात तंवर एवं डॉ परिमिता सिंह ने किया। स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. मिश्रा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए ख्याति प्राप्त वित्तीय सलाहकार ए. एम. एफ़. आई. सूर्यकांत शर्मा, ने व्यक्तियों की वित्तीय सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक निवेशक को सम

आभासी संगोष्ठी में डॉ. प्रभु चौधरी का प्रदेश छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना इकाई प्रदेश छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित संतश्री कबीरदास जयंती समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी का आभासी राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विनय पाठक, शिक्षाविद् साहित्यकार बिलासपुर, डॉ. विनोद वर्मा पूर्व प्राचार्य महाविद्यालय बिलासपुर, राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनसूया अग्रवाल प्राध्यापिका साहित्यकार महासमुंद, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक रायपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. विनोद विलासराव वायचल उस्मानाबाद(महाराष्ट्र), प्रो. सरोजकुमार गुप्ता रोहतास बिहार एवं अध्यक्षता डॉ. कान्हा कौशिक वरिष्ठ साहित्यकार छत्तीसगढ़ रायपुर ने डॉ. चौधरी को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय मानिकपुरी ने किया एवं आभार संयोजक डॉ. रचना पाण्डे ने माना। उल्लेखनीय है कि डॉ. चौधरी द्वारा समाज एवं शिक्षको को भारतीय संस्कृति, शिक्षा एवं साहित्य तथा महापुरूषो से सुपरिचित कराने हेतु सतत् समारोह एवं जयंतीयों के अवसर पर सम्मान कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों के द्वारा राष्ट्र हित में शिक्षक संचेतना के माध्यम से महत्वपूर्ण सेवा कर

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा बी.एड सहित 22 परीक्षाओं के परिणाम घोषित

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा  बी.एड सहित 22 परीक्षाओं  के परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सक ते हैं...  

संचेतना समाचार पत्र संतश्री कबीरदास विशेषांक विमोचन हुआ

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का 12वाँ संचेतना समाचार पत्र जो कि संत कबीरदास जी को समर्पित रहा। जिसका विमोचन श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति इन्दौर के शिवाजी भवन सभा भवन में सम्पन्न हुआ। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि म.प्र. साहित्य अकादमी डॉ. विकास दवे भोपाल, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार डॉ. ज्योति जैन इन्दौर, हिन्दी परिवार सचिव संतोष मोहंती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जी.डी. अग्रवाल एवं अध्यक्षता विश्व कवि श्री सत्यनारायण सत्तन जी रहे।  संचेतना समाचार पत्र के सम्पादक डॉ. प्रभु चौधरी ने संस्था एवं समाचार पत्र के बारे में बतलाया। प्रधान सम्पादक श्री हरेराम वाजपेयी ने गत एक वर्ष में विशेषांको एवं समारोह की जानकारी दी।  कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विनीता सिंह ने एवं आभार प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मणिमाला शर्मा ने माना।

वाणिज्य अध्ययनशाला में बचत एवं निवेश पर कार्यशाला आयोजित, देश के जाने-माने वित्तीय सलाहकार व्याख्यान देंगे

उज्जैन। वाणिज्य अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय एवं एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड इन इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में "धन सृजन के माध्यम से वित्तीय सशक्तिकरण" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 15 जून को शलाका दीर्घा, विक्रम विश्वविद्यालय में किया गया है। जिसमें देश के ख्याति प्राप्त वित्तीय सलाहकार बचत एवं निवेश के महत्व पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. मिश्रा एवं को-आर्डिनेटर डॉ.शैलेंद्र भारल ने देते हुए बताया कि सेमिनार में एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं वित्तीय विशेषज्ञ श्री एन. एस. वेंकटेश एवं देश के जाने-माने वित्तीय सलाहकार श्री सूर्यकांत शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में अपना वक्तव्य देंगे। सेमिनार के संयोजक डॉ.आशीष मेहता एवं सह- संयोजक डॉ. अनुभा गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में बचत एवं निवेश का महत्व सर्वविदित है। बचत व निवेश आर्थिक सशक्तिकरण के प्रमुख स्तंभ ही नहीं वरन मूलभूत आधार है। केवल बचत से नहीं अपितु निवेश से समृद्धि का रास्ता खुलता है। आम जनता की वित्तीय निवेश से संबंधित जिज्ञासाओं

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया पौधारोपण

उज्‍जैन । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा आज शास्त्री नगर उद्यान में पौधारोपण किया गया और आज सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने वार्ड में भी अपने घर के आस-पास पौधारोपण किया जहां पर वह उस पौधे का ध्‍यान रख सके। पौधारोपण  में हेमलता दिखित, हेमंत कुंवर राठौर ,गीता बघेल , अनीता नरूका , बाला पवार , आरती जादौन, संगीता भदोरिया, सोनिया ठाकुर, रजनी सिकरवार, रेखा चौहान आदि उपस्थित थे। जानकारी ममता गौड़ द्वारा दी गई।

आजादी के अमृत महोत्सव में संत कबीरदास जयंती पर 10 साहित्यश्री सम्मान प्रदान किये जाएंगे

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का संत कबीरदास जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन 12 जून को इन्दौर में आयोजित होगा। संतश्री कबीरदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में 10 साहित्यकारो को साहित्यश्री सम्मान से सम्मानित किया जायेगा जो इस प्रकार है- श्री हरेराम वाजपेयी, श्री कैलाशचन्द्र परमार, सुश्री हेमलता शर्मा, श्रीमती मणिमाला शर्मा, श्रीमती ऋचा तिवारी देवास, श्रीमती अनुपमा समाधिया, श्रीमती पुष्पा गरोठिया भोपाल, श्रीमती अर्चना लिबानिया इन्दौर, श्रीमती निरूपमा त्रिवेदी इन्दौर, श्रीमती करूणा प्रजापति इन्दौर। समस्त पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा राष्ट्रीय मार्गदर्शक श्री हरेराम वाजपेई मार्गदर्शक डॉक्टर हरिसिंह पाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर जी डी अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनिल ओझा राष्ट्रीय मुख्य संयोजक डॉक्टर साहब उद्दीन शेख राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर मुक्ता कौशिक राष्ट्रीय संयोजक डॉ अंनसूया अग्रवाल राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर शैलचंद्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष इकाई महिला डॉ शिवा  लोहारिया राष्ट्रीय महासचिव महिला इकाई डॉ रश्मि चौ

"बायोलॉजी से बायोटेक्नोलॉजी" विषय पर विशिष्ट व्याख्यान हुआ

विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में विशिष्ट व्याख्यान सम्पन्न   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में दिनांक 10 जून 2022 को प्रातः 12 बजे विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया है, जिसमें हैदराबाद की उस्मानिया विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो सी. मनोहराचारी ने छात्रों को "बायोलॉजी से बायोटेक्नोलॉजी" विषय पर व्याख्यान दिया।                प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला द्वारा दिनांक 10 जून 2022 को विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें हैदराबाद स्थित उस्मानिया विश्वविद्यालय के प्रो सी. मनोहराचारी द्वारा छात्रों को "बायोलॉजी से बायोटेक्नोलॉजी" विषय पर विशिष्ट व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने की। उन्होंने बताया कि प्रो मनोजचारी वर्त्तमान में नेशनल साइंस अकादमी में वरिष्ट वैज्ञानिक के रूप में पदस्थ हैं। पूर्व में यह ओरिएण्टल विश्वविद्यालय इंदौर के कुलपति रह चुके हैं। मुख्य अतिथि प्रो मनोहराचारी ने अपने वक्तव्य मे

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार