उज्जैन । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा आज शास्त्री नगर उद्यान में पौधारोपण किया गया और आज सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने वार्ड में भी अपने घर के आस-पास पौधारोपण किया जहां पर वह उस पौधे का ध्यान रख सके।
पौधारोपण में हेमलता दिखित, हेमंत कुंवर राठौर ,गीता बघेल , अनीता नरूका , बाला पवार , आरती जादौन, संगीता भदोरिया, सोनिया ठाकुर, रजनी सिकरवार, रेखा चौहान आदि उपस्थित थे। जानकारी ममता गौड़ द्वारा दी गई।
Comments