Skip to main content

Posts

उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत: स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती पर भारतीय युवा चेतना उत्सव

उज्जैन। स्वामी विवेकानंद जयंती केवल एक महान संत की स्मृति नहीं, बल्कि युवा चेतना का उत्सव है। हर वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती हमें उस युगपुरुष की स्मृति कराती है, जिसने भारत को आत्मगौरव और आत्मविश्वास की नई भाषा दी। इसी भावभूमि पर पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (JNIBM), सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर  युवा जल दूत सम्मान एवं युवा चेतना परिसंवाद  प्रसंग श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन ने शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का प्रसिद्ध आह्वान—“उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए”—आज के समय में जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय लक्ष्य से जुड़ता है। उन्होंने इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि जल संरक्षण के माध्यम से ही सतत भविष्य का निर्माण संभव है। JNIBM द्वारा इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए यह संदेश दिया गया— “जल बचाओ, जीवन बचाओ”...

सभी चिकित्‍सा पद्धति का अपना महत्‍व – श्री तोमर

वैकल्पिक चिकित्‍सक महा सम्‍मेलन में शामिल हुए माननीय विधानसभा अध्‍यक्ष 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। मध्‍यप्रदेश विधानसभा के माननीय अध्‍यक्ष श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर रविवार, 11 जनवरी 2026 को राजधानी में इलेक्‍ट्रो होम्‍योपैथी के जनक डॉ. काउंट सीज़र मैटी की जयंती पर आयोजित वैकल्पिक चिकित्‍सक महा सम्‍मेलन में मुख्‍य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का आयोजन वैकल्पिक चिकित्‍सक संघ, मध्‍यप्रदेश ने किया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्‍यक्ष श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने कहा कि, वैकल्पिक चिकित्‍सा पद्धति में बहुत सी चिकित्‍सा पद्धति का संगम है। सभी चिकित्‍सा पद्धति उपयोगी होती है, लेकिन हर चिकित्‍सा पद्धति को वि‍कसित होने में समय लगता है। समय के साथ-साथ चिकित्‍सा पद्धति में बदलाव होता है। एक समय मानव के लिए प्राकृतिक चिकित्‍सा पद्धति सबसे अनुकूल थी। उन्‍होंने कहा कि, इलेक्‍ट्रो होम्‍योपैथी को भी पूरक चि‍कित्‍सा मानना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि, सभी चिकित्‍सा पद्धति का अपना महत्‍व है। चि‍कित्‍सक को उसी पद्धति में ही इलाज करना चाहिए। इससे वह चिकित्‍सा पद्धति एक द...

श्रीमहाकाल महोत्सव के अंतर्गत 15 जनवरी को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेंगे देश - विदेश के अनेक विद्वान

शिव तत्व, शिवोपासना, ज्योतिर्लिंग परंपरा और श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग से जुड़े विविध पक्षों पर होगा विमर्श उज्जैन। वीर भारत न्यास एवं श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 14 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित किए जा रहे श्रीमहाकाल महोत्सव के अंतर्गत शिव तत्त्व और श्रीमहाकाल: पुरातिहास, साहित्य और संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 15 जनवरी, गुरुवार को होगा। इस संगोष्ठी में दस से अधिक देशों और भारत के बारह से अधिक राज्यों के विद्वान विषय के विविध पक्षों पर प्रकाश डालेंगे। इन देशों में मॉरीशस, नीदरलैंड, फीजी, यूएसए, यूके, आयरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, थाईलैंड, श्रीलंका और नेपाल आदि सम्मिलित हैं। संगोष्ठी में भारत के राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, केरल, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश आदि के विशेषज्ञ विद्वान सम्मिलित होंगे। यह जानकारी देते हुए वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव श्रीराम तिवारी एवं संगोष्ठी के मुख्य समन्वयक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि इस संगोष्ठी का आयोजन ...

विश्व हिंदी दिवस पर निटर भोपाल की गौरवपूर्ण उपलब्धि

आईआईटी, इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय तकनीकी हिंदी संगोष्ठी में निटर भोपाल को मिला प्रथम स्थान Bhopal | आईआईटी इंदौर, आईआईटी जोधपुर एवं सीएसआईआर- निस्पर नई दिल्ली द्वारा आईआईटी, इंदौर में दो दिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी हिंदी संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  इस संगोष्ठी का उद्देश्य हिंदी में विज्ञान और तकनीकी संवाद को बढ़ावा देना था, और इसमें देशभर के प्रमुख संस्थानों और विश्वविद्यालयों से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस संगोष्ठी में निटर भोपाल के प्रो. पी. के पुरोहित - प्राध्यापक एवं अधिष्ठाता विज्ञान ने आमंत्रित वक्ता के रूप में “हिंदी में विज्ञान” विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ. पुरोहित ने विज्ञान को समझने में हिंदी की भूमिका और इसके महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उनका व्याख्यान संगोष्ठी के प्रमुख आकर्षणों में से एक था और इससे यह सिद्ध हुआ कि निटर भोपाल हिंदी में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के संवाद को एक मजबूत दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस संगोष्ठी में देशभर के शीर्ष संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों से प्रतिभागियों ने पेपर प्रस्तुत किए। संगोष्ठी में निटर भोपाल की श्रीमती बबली चतुर्वेदी द्वारा विषय...

भा.कृ.अनु.प.-के.कृ.अभि.सं.,भोपाल द्वारा दिनांक 09 जनवरी 2026 को आयोजित ‘‘एक दिवसीय: संरक्षण कृषि हेतु उन्नत कृषि औजारों एवं यंत्रों पर कृषकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण एवं प्रक्षेत्र प्रदर्शन’’

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (भा.कृ.अनु.प.–केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान), नबीबाग, बैरसिया रोड, भोपाल द्वारा संरक्षण कृषि पर समन्वित अनुसंधान मंच (CRP on Conservation Agriculture) के अंतर्गत अनुसूचित जाति उप-योजना (SCSP) के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को संरक्षण कृषि हेतु उन्नत कृषि उपकरणों एवं यंत्रों की जानकारी देना तथा उनके व्यावहारिक उपयोग का प्रशिक्षण प्रदान करना रहा । इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भोपाल जिले के पिपलिया छपरबंद, करधई एवं राताताल गाँव के कुल ५० किसानों ने भाग लिया, जिनमें महिला एवं पुरुष किसान शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान किसानों को संरक्षण कृषि की मूल सिद्धांत, फसल अवशेष प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य संरक्षण, आधुनिक कृषि मशीनरी, छोटे कृषि उपकरणों के उपयोग तथा उनकी कार्यक्षमता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान किसानों को कृषि यंत्रों का प्रत्यक्ष प्रक्षेत्र प्रदर्शन भी कराया गया, जिससे कि...

मध्यप्रदेश सचिवालय शीघ्रलेखक संघ की आम सभा एवं नववर्ष मिलन समारोह आयोजित

सर्वसम्मति से संघ के निर्वाचन का निर्णय, नई कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन 🙏 द्वारा, शुभम राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। गुरुवार,  08 जनवरी 2026  को  मध्यप्रदेश सचिवालय (मंत्रालय) शीघ्रलेखक संघ  की आम सभा एवं  नवीन वर्ष मिलन समारोह  मंत्रालय स्थित  पांचवीं मंजिल  पर आयोजित किया गया। नववर्ष मिलन समारोह/आम सभा के दौरान  संघ के निर्वाचन का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया । आम सभा में उपस्थित संघ के समस्त सदस्यों द्वारा  पिछले वर्षों में संघ द्वारा किए गए कार्यों की सर्वसम्मति से सराहना की गई । इसके पश्चात सर्वसम्मति से  निर्विरोध रूप से संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का निर्वाचन  किया गया। निर्वाचन के अनुसार  अध्यक्ष  पद पर  श्री सुभाष वर्मा ,  उपाध्यक्ष  पद पर  श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ,  सचिव  पद पर  श्री भगवानसिंह राजपूत ,  सह सचिव  पद पर  श्री अमरसिंह रावत  तथा  कोषाध्यक्ष  पद पर  श्री अनूप हिराऊ  का चयन किया गया। इसके अतिरिक्...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार