Skip to main content

Posts

फार्मा एवं बैंकिंग उद्योग में रोजगार की अपार संभावनाएं : प्रो. भारद्वाज, कुलगुरु

विक्रम विश्वविद्यालय में प्रेरक परिसंवाद एवं दीक्षारंभ उत्सव का आयोजन उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में  "फार्मा जगत एवं बैंकिंग उद्योग"  पर आधारित  श्री गणेश व्याख्या माला सह दीक्षारंभ उत्सव श्रृंखला-4  के अंतर्गत एक प्रेरणादायी और सामयिक परिसंवाद का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर  विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज  ने अपने शुभकामना संदेश में इस अनूठे आयोजन हेतु संस्थान निदेशक एवं नवाचार आयोजन के सूत्रधार  प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता  को बधाई देते हुए  फार्मा एवं बैंकिंग उद्योग को वर्तमान समय में रोजगार सृजन के अग्रणी क्षेत्र  के रूप में रेखांकित किया। उन्होंने इस तरह के आयोजन को विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु अत्यंत लाभकारी बताया। अनुभवी विशेषज्ञों के प्रेरक व्याख्यान इस परिसंवाद में  फार्मा उद्योग  एवं  बैंकिंग सेवा क्षेत्र  के दो अनुभवी विशेषज्ञों ने भाग लिया — श्री महेश पाल धाम , पूर्व क्षेत्रीय आंचलिक वरिष्ठ अधिशासी, एबोट इंडि...

वंचित वर्ग के कल्याण हेतु संसदीय समितियों की अनुशंसाओं का प्रभावी कार्यान्वयन ज़रूरी : श्री मेश्राम

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भुवनेश्वर। शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को लोक सभा अध्यक्ष, मुख्य मंत्री उड़ीसा राज्य, उपसभापति राज्य सभा व केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में संसद तथा राज्यों के विधान मंडलों की अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण संबंधी समितियों के सभापतियों का दो दिवसीय अखिलभारतीय सम्मेलन प्रारंभ हुआ।  इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश विधान सभा से श्री राजेंद्र मेश्राम, श्री कालू सिंह ठाकुर एवं राजन मंडलोई सदस्य के साथ डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव विधान सभा द्वारा भाग लिया गया। मप्र विधान सभा अजा एवं अजजा कल्याण समिति के सदस्य श्री राजेंद्र मेश्राम ने अपनी समिति की उपलब्धियों का उल्लेख कर कहा कि, शासन की योजनाओं और समिति की अनुशंसाओं का ज़मीन पर प्रभावी कार्यान्वयन अपेक्षित रहता है, हम जनप्रतिनिधियों को अधिकार के साथ कर्तव्यों पर भी ध्यान देना चाहिए। यह सम्मेलन अन्य राज्यों के अनुभव से सीखने के साथ सामाजिक न्याय, वंचित वर्ग के कल्याण तथा समता मूलक समाज के लिए उपयोगी है।  इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, संसद की ...

विक्रम विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग में मिनी मैराथन हुई संपन्न

उज्जैन। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग विक्रम विश्वविद्यालय ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कुलगुरु जी की अध्यक्षता में मिनी मैराथन का आयोजन किया।  इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज द्वारा सभी उपस्थित खिलाड़ियों, प्राध्यापकों एवं अतिथियों को शपथ दिलाई गई उसके पश्चात झंडी उठाकर दौड़ प्रारंभ की गई। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे के अनुसार यह मिनी मैराथन प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययनशालाओं के 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें चयनित खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।  पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर शिव कुमार, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला, द्वितीय स्थान पर महेश, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला, तृतीय स्थान पर तरुण सिंह, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला तृतीय रहे। महिला वर्ग में लक्ष्मी अजनेरिया, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला प्रथम, स्वाति ठाकुर, प्राचीन भारतीय इतिहास अध्ययनशाला द्वितीय, भाग्यलक्ष्मी साहू, शारीरिक शिक्षा ...

युवा प्रतिभाओं का सम्मान शिक्षाविद डॉ रश्मि मिश्रा की अमिट स्मृति में सार्थक आदरांजलि – निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव

शिक्षाविद डॉ रश्मि मिश्रा स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुईं युवा प्रतिभाएँ विक्रम विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंकों के साथ कला, वाणिज्य और विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्धि अर्जित करने वाले विद्यार्थियों और विभिन्न सेवाओं में चयनित युवाओं का हुआ सम्मान उज्जैन। प्रसिद्ध शिक्षाविद और प्राध्यापिका डॉक्टर रश्मि मिश्रा की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन उज्जैन में किया गया। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ वाणिज्य, कला और विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्धि अर्जित करने वाले विद्यार्थियों एवं विभिन्न सेवाओं में चयनित युवाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।  समारोह की अध्यक्षता उज्जैन नगर पालिक निगम की सभापति श्रीमती कलावती यादव ने की। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति एवं भारतीय जेसीस के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश साबू, विशिष्ट अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रामराजेश मिश्र, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं मेडिकल ऑफि...

विक्रम विश्वविद्यालय में मेजर ध्यानचंद स्मृति राष्ट्रीय खेल महोत्सव - 2025

  उज्जैन । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली एवं फिट इण्डिया मूवमेंट के तत्वावधान में पूरे देश के विश्वविद्यालयों में मेजर ध्यानचंद स्मृति तीन दिवसीय खेल महोत्सव किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 28 अगस्त से 31अगस्त 2025 तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।  28 अगस्त को शतरंज (पुरुष/महिला), 29 अगस्त को मिनी मैराथॉन (पुरुष/महिला) एवं 30 अगस्त को पिट्टू (पुरुष/महिला) वर्ग की प्रतियोगिताओं  का आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा  किया जा रहा है। साथ ही 31 अगस्त को सद्भावना साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा।  इस महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 28 अगस्त को शतरंज (पुरुष/महिला) वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें विभिन्न अध्ययनशालाओं से 25 पुरुष एवं 10 महिलाओं ने सहभागिता की प्रतियोगिताएं के परिणाम निम्नानुसार रहे - पुरुष वर्ग में - वेदांत पटेल (कंप्यूटर विज्ञान अध्ययनशाला)- प्रथम एवं द्वितीय शिवांश गुप्ता (बायोटेक अध्ययनशाला) रहे।  उसी प्रकार महिला वर्ग में - कु. वाणी शर्मा (शारीरिक श...

बैंकिंग सेवा क्षेत्र में असीमित अवसर : प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु

श्री गणेश ज्ञानोपार्जन व्याख्यान श्रृंखला सह दीक्षारंभ उत्सव का प्रेरणादायक आयोजन उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (जेएनआईबीएम संस्थान) द्वारा आयोजित श्री गणेश ज्ञानोपार्जन व्याख्यान श्रृंखला सह दीक्षारंभ उत्सव के अंतर्गत अभिमुखीकरण श्रृंखला-3 का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज ने अपने शुभकामना संदेश में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान समय में बैंकिंग सेवा क्षेत्र में असीमित अवसर उपलब्ध हैं, जिनका लाभ विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मातृ संस्था के प्रति सहयोग और योगदान की भावना विद्यार्थियों को प्रेरणा देती है जिससे वे आगे चलकर उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त कर सकें। इस प्रेरक प्रसंग श्रृंखला में जेएनआईबीएम से संबद्ध विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिष्ठित एल्युमिनिज एवं वर्तमान विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस श्रृंखला में कॉर्पोरेट एवं गैर-कारपोरेट क्षेत्रों में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, करियर मार्गदर्शन, मानसिक स्वास्थ...

डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने सपत्नीक किए श्री जगन्नाथ पुरी धाम के दर्शन

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  ओडिशा, पुरी – 27 अगस्त 2025। म ध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने गणेश चतुर्थी के शुभ दिन बुधवार, 27 अगस्त, 2025 को अपनी धर्मपत्नी के साथ ओडिशा स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ पुरी धाम के दर्शन किए। यह यात्रा आध्यात्मिक आस्था और सांस्कृतिक चेतना से परिपूर्ण रही। पुरी पहुंचने पर डॉ. सिंह और उनकी धर्मपत्नी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीजगन्नाथ जी, भगवान बलभद्र जी और देवी सुभद्रा जी के दर्शन किए। मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया और उन्हें मंदिर की धार्मिक परंपराओं और इतिहास की जानकारी दी। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि, श्री जगन्नाथ धाम की यात्रा एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव है। उन्होंने कहा, “यह स्थान केवल एक तीर्थ नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यहाँ आकर आत्मिक शांति और ईश्वरीय ऊर्जा की अनुभूति होती है।” इस धार्मिक यात्रा के दौरान डॉ. सिंह ने पुरी के स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि, तीर्थयात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाएँ अत्यंत प्रशं...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार