🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भुवनेश्वर। शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को लोक सभा अध्यक्ष, मुख्य मंत्री उड़ीसा राज्य, उपसभापति राज्य सभा व केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में संसद तथा राज्यों के विधान मंडलों की अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण संबंधी समितियों के सभापतियों का दो दिवसीय अखिलभारतीय सम्मेलन प्रारंभ हुआ।
इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश विधान सभा से श्री राजेंद्र मेश्राम, श्री कालू सिंह ठाकुर एवं राजन मंडलोई सदस्य के साथ डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव विधान सभा द्वारा भाग लिया गया। मप्र विधान सभा अजा एवं अजजा कल्याण समिति के सदस्य श्री राजेंद्र मेश्राम ने अपनी समिति की उपलब्धियों का उल्लेख कर कहा कि, शासन की योजनाओं और समिति की अनुशंसाओं का ज़मीन पर प्रभावी कार्यान्वयन अपेक्षित रहता है, हम जनप्रतिनिधियों को अधिकार के साथ कर्तव्यों पर भी ध्यान देना चाहिए। यह सम्मेलन अन्य राज्यों के अनुभव से सीखने के साथ सामाजिक न्याय, वंचित वर्ग के कल्याण तथा समता मूलक समाज के लिए उपयोगी है।
इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, संसद की समिति के सभापति श्री फ़ग्गन सिंह कुलस्ते, अन्य राज्यों के समिति सभापतियों, सदस्यों एवं लोक सभा व राज्य सभा के महा सचिवों आदि द्वारा भाग लिया गया।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments