विक्रम विश्वविद्यालय में प्रेरक परिसंवाद एवं दीक्षारंभ उत्सव का आयोजन
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में "फार्मा जगत एवं बैंकिंग उद्योग" पर आधारित श्री गणेश व्याख्या माला सह दीक्षारंभ उत्सव श्रृंखला-4 के अंतर्गत एक प्रेरणादायी और सामयिक परिसंवाद का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज ने अपने शुभकामना संदेश में इस अनूठे आयोजन हेतु संस्थान निदेशक एवं नवाचार आयोजन के सूत्रधार प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता को बधाई देते हुए फार्मा एवं बैंकिंग उद्योग को वर्तमान समय में रोजगार सृजन के अग्रणी क्षेत्र के रूप में रेखांकित किया। उन्होंने इस तरह के आयोजन को विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु अत्यंत लाभकारी बताया।
अनुभवी विशेषज्ञों के प्रेरक व्याख्यान
इस परिसंवाद में फार्मा उद्योग एवं बैंकिंग सेवा क्षेत्र के दो अनुभवी विशेषज्ञों ने भाग लिया —
श्री महेश पाल धाम, पूर्व क्षेत्रीय आंचलिक वरिष्ठ अधिशासी, एबोट इंडिया लिमिटेड
श्री अजय अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट, आईसीआईसीआई बैंक (म.प्र. - छ.ग.)
दोनों वक्ताओं ने अपने व्याख्यानों में इन दो उद्योगों में हो रहे नवीन परिवर्तनों, वैश्विक प्रवृत्तियों एवं अवसरों को बहुत ही जीवंत एवं प्रेरणादायी उदाहरणों के माध्यम से प्रस्तुत किया। उनके अनुभवों ने नवप्रवेशित एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को अत्यधिक प्रेरित किया और उन्हें भविष्य की चुनौतियों एवं संभावनाओं से परिचित कराया।
एलुमिनि के आशीर्वचन ने छात्रों को किया अचंभित
कार्यक्रम में एलुमिनि विशेषज्ञों ने भी अपने सारगर्भित एवं प्रेरणादायक आशीर्वचनों के माध्यम से वैश्विक बैंकिंग एवं फार्मा उद्योग की बारीकियों को बहुत ही संजीदगी से प्रस्तुत किया। इन विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को अपने 2 से 4 दशकों के विशाल व्यावसायिक अनुभवों से परिचित कराया, जिससे छात्र समुदाय अत्यंत प्रभावित एवं प्रेरित हुआ।
मंच संचालन एवं आयोजन
कनिष्का शर्मा एवं आयुषी भाटी ने कार्यक्रम में अतिथि वक्ताओं का परिचय देकर आयोजन को गरिमा प्रदान की।
ख्याति मिश्रा एवं बुलबुल राठौर ने आभार प्रदर्शन कर सभी अतिथियों एवं सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
नवाचार एवं इंडस्ट्री–अकैडमिक पार्टनरशिप को बल
संस्थान निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने बताया कि संस्थान द्वारा अपने प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं अनुभवी विशेषज्ञों को सहस्नेह आमंत्रित कर इस प्रकार के नवाचार के माध्यम से इंडस्ट्री–अकैडमिक पार्टनरशिप को प्रोत्साहन देने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस आयोजन पर प्रो. डॉ. दीपक गुप्ता, प्रो. कामरान सुल्तान, डॉ. सचिन राय, एवं डॉ. नयनतारा डामोर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
Comments