विक्रम विश्वविद्यालय में प्रेरक परिसंवाद एवं दीक्षारंभ उत्सव का आयोजन उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में "फार्मा जगत एवं बैंकिंग उद्योग" पर आधारित श्री गणेश व्याख्या माला सह दीक्षारंभ उत्सव श्रृंखला-4 के अंतर्गत एक प्रेरणादायी और सामयिक परिसंवाद का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज ने अपने शुभकामना संदेश में इस अनूठे आयोजन हेतु संस्थान निदेशक एवं नवाचार आयोजन के सूत्रधार प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता को बधाई देते हुए फार्मा एवं बैंकिंग उद्योग को वर्तमान समय में रोजगार सृजन के अग्रणी क्षेत्र के रूप में रेखांकित किया। उन्होंने इस तरह के आयोजन को विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु अत्यंत लाभकारी बताया। अनुभवी विशेषज्ञों के प्रेरक व्याख्यान इस परिसंवाद में फार्मा उद्योग एवं बैंकिंग सेवा क्षेत्र के दो अनुभवी विशेषज्ञों ने भाग लिया — श्री महेश पाल धाम , पूर्व क्षेत्रीय आंचलिक वरिष्ठ अधिशासी, एबोट इंडि...