Skip to main content

Posts

भारतीय जीवन शैली में आध्यात्म और विज्ञान का अनूठा समन्वय है - डॉ दुर्गादत्त ओझा

भोपाल । एनआईटीटीटीआर भोपाल में आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं जी -20 व्याख्यान माला की श्रंखला में डॉ दुर्गादत्त ओझा सेवानिवृत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड भूजल विभाग राजस्थान का विषय "प्रदूषण की रोकथाम हेतु प्राचीन भारत की परम्पराओं का वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य" पर व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ ओझा ने अपने सम्बोधन में कहा कि, भारतीय जीवन शैली में आध्यात्म और विज्ञान का अनूठा समन्वय है अतः यहाँ अध्यात्म ही विज्ञान है । हमारे यहाँ पृथ्वी को माँ का दर्जा प्राप्त है । हमारी संस्कृति एवं विकास का आधार वेद है जो सतत एवं विज्ञान सम्मत हैं। सभी प्रकार के प्रदूषण निवारण का उल्लेख हमारे वेदों में दिया गया है । मातृभाषा जब तक विज्ञान की भाषा नहीं बनेगी तब तक अनुसन्धान असंभव है । भारत की सनातन संस्कृति का आधार वैज्ञानिकता ही रहा है । निटर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने श्री ओझा का सम्मान करते हए कहा कि हमारी सारी मान्यताएं एवं परम्पराएं प्राम्भ से ही विज्ञान पर आधारित रही हैं। जिन्हें हमने अपने माता-पिता से सीखा है एवं वर्तमान में हम इनसे दूर होते जा रहे हैं। इस व्याख्यान में निटर क

झांसी की रानी साहस शौर्य त्याग पराक्रम वाली महान नारी रही है - डॉ सुनीता मंडल

रानी लक्ष्मीबाई पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया सर्वप्रथम सरस्वती वंदना की प्रस्तुति डॉ. संगीता पाल राष्ट्रीय सचिव ने दी। स्वागत भाषण डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव ने दिया। प्रस्तावना रजनीप्रभा राष्ट्रीय सचिव ने प्रस्तुत की । विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुवर्णा जाधव ने अपने उद्बोधन में कहा कि काशी की जन्मी रानी लक्ष्मीबाई को मनु के नाम से प्रसिद्ध रही है। 18 वर्ष की उम्र में अंग्रेजो से मुकाबला किया। झांसी एंतिहासिक नगर है। मुख्य वक्ता डॉ. सुनीता मंडल ने अपने उद्बोधन में कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने 29 वर्ष में ऐतिहासिक राष्ट्रसेवा में समर्पित होकर अमर हो गई। दूरदर्शी एवं कुशाग्र बुद्धि की बालिका रही। छबीली नाम से प्रसिद्ध देवी ने बचपन में शस्त्र चलाना सीखा। पति गंगाधर की मृत्यु पश्चात् राज्य शासन रानी देवी शक्ति की अवतार भी मानी जाती है। असाध्य वीणा को कभी बजायी नहीं जाती परन्तु वह वाणी बजी तो सभी राजा, रानी, सेवको को अलग-अलग आवाज सुनी। स्त्री का सौन्दर्य के साथ-साथ वीरता, साहस से रानी को मर्दानी मानी जाती है। महिलाओं में होसला बढ़ाने के लिये कवयित्री सुभद्राकुमारी चौहान की क

विद्यार्थी अपने गुरु से ज्ञान ग्रहण करें, मेहनत करें और अपने लक्ष्य तक पहुंचे - कुलपति प्रोफेसर पांडेय

विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को अपने परिक्षेत्र से बाहर पलायन न करना पड़े, उनके लिए यहीं सब विकल्प उपलब्ध हों – कुलपति प्रो पांडेय   उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने शाजापुर के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए दसवीं एवं बारहवीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया और उन्हें विक्रम विश्वविद्यालय की प्रमुख विशेषताओं से अवगत करवाया। दिनांक 18 जून 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने शाजापुर के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए दसवीं एवं बारहवीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया।  साथ ही उन्हें विक्रम विश्वविद्यालय की प्रमुख विशेषताओं से अवगत करवाया। शाजापुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दसवीं एवं बारहवीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे।  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा कि विद्यार्थी अब अपने जीवन की प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर

योग - देवता बनने का मार्ग

✍️ डॉ. निरंजन सराफ एवं डॉ. प्रकाश जोशी असिस्टेंट प्रोफेसर शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.) योग को हम केवल आसन-प्राणायाम के रूप में जानते हैं। हम योग के विषय में केवल इतना ही जानते हैं कि आसन एवं प्राणायाम द्वारा हम अपने शरीर एवं मन को स्वस्थ रखते हैं। वास्तव में योग इंद्रियों एवं मन पर पूर्ण नियंत्रण की विद्या है। जब तक व्यक्ति का मन अस्थिर होता है वह शांति नहीं पाता। मनुष्य अस्थिर मन की स्थिति में यह सोच ही नहीं पाता कि वह स्वस्थ है या नहीं, खुश है या नहीं, सुखी है या नहीं। अत: योग वह मार्ग है जो क्रमश: शरीर, इंद्रिय एवं मन पर नियंत्रण की ओर अग्रसर करता है। हम सामान्य बोलचाल की भाषा में कहते हैं हम योग करते हैं वस्तुत: आप योग नहीं करते क्योंकि योग का अर्थ भगवत गीता में कार्य में कुशलता है एवं समस्त दुखों से निवृत्त हो जाता है। महर्षि पतंजलि ने मन को पूर्ण रूप से नियंत्रित करना योग कहा है। हम योग के अंग केवल आसन एवं प्राणायाम करते हैं वह भी कुशलता से नहीं करते क्योंकि यदि आप पूर्ण कुशलता से आसन एवं प्राणायाम ही करने लगेंगे तो हम सभी रोगों एवं सभी दुखों से काफी हद

धन्वन्तरि चिकित्सालय में स्वर्णप्राशन कार्यक्रम 20 जून को आयोजित होगा

उज्जैन । शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे. पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत दिनांक 20/06/2023 मंगलवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। शिशु के बुद्धि व बलवर्धन तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये एवं बार-बार होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अपने बच्चों का स्वर्णप्राशन अवश्य करावें । प्रत्येक बालक / बालिका का रजिस्ट्रेशन शुल्क रू. 50/- निर्धारित है। आयुर्वेद के ग्रन्थों में बच्चो के स्वास्थ्य संवर्धन के लिये स्वर्णप्राशन का अत्यधिक महत्व बताया गया है। चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ. पी. शर्मा तथा आर.एम.ओ. डॉ. हेमन्त मालवीय ने जानकारी दी कि चिकित्सालय के शिशु रोग विभाग में शिशुओं तथा बालक-बालिकाओं को प्रातः 10:00 बजे से स्वर्णप्राशन कराया जायेगा। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी ।

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने घोषित किए स्नातक अंतिम वर्ष के सभी परीक्षा परिणाम

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा स्नातक अंतिम वर्ष के समस्त परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इन परिणामों में बीए, बी एससी, बी कॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, बीसीए, बीएचएससी के अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम सम्मिलित हैं। इन परिणामों के घोषित होने से विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के विभागों और महाविद्यालयों में संचालित स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में समय पर प्रवेश लेने और जॉब अवसर प्राप्त करने में सुविधा होगी।

उपराष्ट्रपति ने जल संवर्धन और जल के बेहतर प्रबंधन के लिए देश में सबसे बेहतर काम के लिए मध्यप्रदेश को प्रथम पुरुस्कार से सम्मानित किया

मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और अपर मुख्य सचिव श्री एस.एन. मिश्रा जी ने राज्य की ओर से इस पुरुस्कार को गृहण किया 💧💧 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 💧💧 नई दिल्ली, शनिवार, 17 जून, 2023 । भारत के उपराष्ट्रपति  श्री जगदीप धनखड़ महोदय ने  मध्यप्रदेश राज्य को देश में जल संरक्षण, संवर्धन और मानव जीवन के लिए जल के उपयोग में सबसे बेहतर काम करने पर दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रथम पुरुस्कार प्रदान किया  । जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा नई दिल्ली विज्ञान भवन में  आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय पुरुस्कार समारोह में  प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और अपर मुख्य सचिव श्री एस.एन. मिश्रा जी ने राज्य की ओर से इस पुरुस्कार को गृहण किया। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, श्री विश्वेश्वर टुडू भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मध्यप्रदेश द्वारा जल के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व और अनुकरणीय कार्यों के कारण राज्य को “सर्वश्रेष्ठ राज्य” के “राष्ट्रीय जल पुरस्कार” से अलंकृत किया गया है । मुख्यमंत्री मध्यप्र

विशिष्ट हिन्दी सेवा सम्मान से भिवानी में सम्मानित हुए डॉ. प्रभु चौधरी

भारत माता अभिनंदन संगठन केन्द्रीय कार्यालय भिवानी(हरियाणा) आयोजक अन्तरर्राष्ट्रीय श्रेया क्लब सांस्कृतिक संगम बेंगलूर(कर्नाटक) द्वारा भारत माता अभिनंदन सम्मान 2023 के अन्तर्गत राष्ट्रीय शिक्षक सचेतना उज्जैन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी को दीर्घ हिन्दी सेवा के फलस्वरूप संस्था ने विशिष्ट हिन्दी सेवा सम्मान का अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। डॉ. चौधरी की महत्वपूर्ण हिन्दी की महत्वपूर्ण पुस्तक विश्व पटल पर हिन्दीः सफलता एवं संभावनाएं, राष्ट्रभाषा संचेतना, शिक्षा एवं संस्कृति और राष्ट्रभाषा, जनभाषा से विश्वभाषा की ओर हिन्दी आदि अनेक हिन्दी विशेषांक वार्षिक पत्रिका एवं संचेतना समाचार पत्रो का सम्पादन किया है। डॉ. चौधरी को विशिष्ट हिन्दी सेवा सम्मान प्राप्त होने पर संस्था अध्यक्ष पुरूषोत्तमदास मित्तल, राष्ट्रीय संरक्षक प्रशांत गायकवाड(मुम्बई), डॉ. विजय मालवीया अंतरराष्ट्रीय संयोजक(लखनउ), ऋतु गर्ग, राष्ट्रीय सम्मान समारोह प्रभारी सिलीगुडी, श्रीमती मंजू मित्तल राष्ट्रीय महासचिव भिवानी हरियाणा, डॉ. अर्चना श्रेया कर्नाटक प्रभारी(बेंगलुरू) आदि ने बधाई एवं शुभकामनाओं सहित अभ

प्रवेश प्रक्रिया को सरल एवं लचीला बनाएँ विभाग, प्रवेश में विद्यार्थियों को किसी तरह की समस्या न हों - कुलपति प्रोफेसर पाण्डेय

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में नवीन शिक्षा सत्र में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर विशेष बैठक सम्पन्न उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कार्यपरिषद कक्ष में कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में दिनांक 15 जून 2023 को नवीन शिक्षा सत्र में प्रवेश प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों एवं प्रवेश प्रक्रिया के लिए बनाए गए नोडल प्रभारियों ने भाग लिया। कुलपति प्रो पांडेय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए नए सत्र में प्रवेश में व्यापक वृद्धि करने एवं प्रवेश प्रक्रिया को सरल और लचीला बनाने हेतु निर्देशित किया। गुरुवार शाम को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने प्रवेश प्रक्रिया को सुचारु रूप से गति देने के लिए विभागाध्यक्षों एवं प्रवेश प्रक्रिया के लिए बनाए गए नोडल प्रभारियों की बैठक लेते हुए उन्हें प्रवेश में प्रभावी वृद्धि करने एवं प्रवेश प्रक्रिया को सुगम और लचीला बनाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में कुलसचिव प्रो प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल

विक्रम विश्वविद्यालय की पैंतीस से अधिक अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित लगभग दो सौ अस्सी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया निरन्तर, 26 जून तक कर सकेंगे आवेदन

सीयूईटी के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रमों में दो लाख और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में साढ़े तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों ने विक्रम विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किए मेरिट के आधार अब तक लगभग एक हजार विद्यार्थियों ने किए प्रवेश के लिए आवेदन उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित लगभग दो सौ अस्सी पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ जारी है। इन पाठ्यक्रमों के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा रहे हैं। प्रवेश आवेदन के लिए अंतिम तिथि 26 जून 2023 रहेगी। मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए अब तक लगभग एक हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किए हैं। विगत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रारम्भ हुई संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा - सीयूईटी के लिए इस वर्ष साढ़े पांच लाख से अधिक विद्यार्थियों ने विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किए हैं। सीयूईटी - पोर्टल के अनुसार विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न स्नातक प

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार