विक्रम विश्वविद्यालय की पैंतीस से अधिक अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित लगभग दो सौ अस्सी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया निरन्तर, 26 जून तक कर सकेंगे आवेदन
सीयूईटी के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रमों में दो लाख और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में साढ़े तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों ने विक्रम विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किए
मेरिट के आधार अब तक लगभग एक हजार विद्यार्थियों ने किए प्रवेश के लिए आवेदन
यह जानकारी देते हुए कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न संकाय एवं विषय क्षेत्रों- वाणिज्य, कला, साहित्य, समाज विज्ञान, व्यवसाय प्रबंध, शिक्षा, कृषि, वानिकी, इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, माईक्रोबॉयोलॉजी, आईआईपीएस, फोरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, शारीरिक शिक्षा आदि से सम्बंधित अनेक रोजगारपरक और विश्वस्तरीय पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में संचालित लगभग 280 स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय में देश के पच्चीस से अधिक राज्यों और तीन देशों के विद्यार्थी वर्तमान में अध्ययन एवं अनुसंधानरत हैं। यहां विभिन्न विषयक्षेत्रों के लिए अत्याधुनिक लैब एवं संसाधन उपलब्ध हैं, जिनकी उच्चस्तरीय गुणवत्ता है। यहाँ संचालित कोर्स वर्तमान चुनौतियों, रोजगार और वैश्विक आवश्यकता के अनुरूप प्रासंगिक हैं। इनमें विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए पर्याप्त संभावनाएं हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित विभिन्न विषय क्षेत्रों से जुड़े पाठ्यक्रमों से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में संचालित यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश फॉर्म जमा करने के लिए विद्यार्थी इस लिंक पर जाकर प्रवेश आवेदन कर सकते हैं।
https://vikram.mponline.gov.in/Portal/Services/VIKRAM/Entrance/UTD/Admission_Entrance_Form.aspx
Comments