Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राजनीति

मध्यप्रदेश शासन द्वारा मंत्रि-मण्डल के सदस्यों को जिलों का प्रभार आवंटित

  मध्यप्रदेश शासन द्वारा  मंत्रि-मण्डल के सदस्यों को जिलों का प्रभार आवंटित भोपाल : बुधवार, जून 30, 2021 मध्यप्रदेश राज्य शासन ने मंत्रि-मण्डल के सदस्यों को जिलों के प्रभार सौंप दिये हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। गृह, जेल, विधि एवं विधायी कार्य, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को इंदौर, लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव को जबलपुर, निवाड़ी, जल-संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट को ग्वालियर, हरदा, वन मंत्री कुँवर विजय शाह को सतना, नरसिंहपुर, वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा को उज्जैन, कटनी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह को मण्डला, रीवा, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को देवास, आगर-मालवा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को भोपाल, जनजातीय कार्य, अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे को सीधी, अनूपपुर, किसान-कल्याण

चुनावी सर्वे के अनुसार संभावना... कहा-किसकी सरकार बन सकती हैं, ; किस दल को, किस क्षेत्र में ज्यादा सीटें मिल सकती हैं.... को लेकर एक संभावित आंकलन

 चुनावी सर्वे के अनुसार संभावना... ● कहा-किसकी सरकार बन सकती हैं, ● किस दल को, किस क्षेत्र में ज्यादा सीटें मिल सकती हैं....  📢 को लेकर एक संभावित आंकलन । 🔴 बंगाल में दीदी की हैटट्रिक 🔴 असम में फिर बीजेपी सरकार 🔴 केरल में दोबारा लाल परचम 🔴 तमिलनाडु में स्टालिन का जादू  🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃 (✍ राधेश्याम चौऋषिया) 📢📢📢📢📢📢📢📢📢 एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के मुताबिक असम में फिर बीजेपी को मिल सकती है सत्ता, पुडुचेरी में पहली बार बना सकती है सरकार, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अगुआई में टीएमसी जीत की हैटट्रिक लगा सकती है, हाल-फिलहाल पश्चिम बंगाल में बीजेपी दूसरे नंबर पर, तमिलनाडु में स्टालिन का जादू चलने का अनुमान, सत्ताधारी एआईएडीएमके को झेलनी पड़ सकती है शिकस्त, केरल में लेफ्ट गठबंधन दोबारा सत्ता में आ सकता है, सूबे में बीजेपी छाप छोड़ने में रह सकती है नाकाम नई दिल्ली/हावड़ा (पश्चिम बंगाल),  शनिवार, 27 फरवरी, 2021 । पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बीच एबीपी न्यूज-सी-वोटर के ताजा ऑपिनियन पोल में पांचों राज्यों के सियासी मिजा

नए विश्व की रचना महात्मा गांधी के विचारों से संभव - प्रोफेसर शर्मा ; महात्मा गांधी : वैश्विक परिदृश्य में योगदान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

नए विश्व की रचना महात्मा गांधी के विचारों से संभव - प्रोफेसर शर्मा महात्मा गांधी : वैश्विक परिदृश्य में योगदान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा महात्मा गांधी : वैश्विक परिदृश्य में योगदान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रमुख अतिथि प्रवासी साहित्यकार श्री सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे थे। प्रमुख वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। विशिष्ट वक्ता वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे थे। विशिष्ट अतिथि संस्था के अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा एवं श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई थीं। अध्यक्षता संस्था के महासचिव डॉ प्रभु चौधरी ने की। आयोजन में देश के विभिन्न भागों के संस्कृतिकर्मी एवं साहित्यकारों ने भाग लिया। आयोजन के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध प्रवासी साहित्यकार श्री सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक ने कहा कि महात्मा गांधी का  व्यक्तित्व और चिंतन संपूर्ण विश्व के लिए आदर्श है। उन्होंने व्यापक विश्व मानवता को प्रभावित किया।

बंगाल में नड्डा के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे कैलाश विजयवर्गीय, बोले- ऐसा लगा जैसे हम अपने देश में नहीं हैं

कोलकाता  :  आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता में थे। वहाँ वह कई राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे । इसी दौरान 10 दिसम्बर को डायमंड हार्बर जाते वक्त जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव किया गया। टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला करने का आरोप लगाया गया है। इस हमले में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की कार पर भी पत्थराव किया गया लेकिन वह बाल-बाल बच गए।  इस हमले के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इस हमले में घायल हो गया हूं। पार्टी अध्यक्ष की कार पर भी हमला किया गया। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पुलिस की मौजूदगी में गुंडों ने हम पर हमला किया। ऐसा लगा जैसे हम अपने ही देश में नहीं हैं।  न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डायमंड हार्बर में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के वाहन पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। वह दक्षिण 24 परगना जा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क को अवरुद्ध करने का भी प्रयास किया जहां से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला गुजर रहा था। बंगाल पुलिस को पहले ही राष्

जल्द होगी निगम मंडलों में नियुक्तियां, 19 को सीएम हाउस में अहम बैठक

जल्द होगी निगम मंडलों में नियुक्तियां, 19 को सीएम हाउस में अहम बैठक https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3486149914835514&id=100003216196317 भोपाल, बुधवार, 18 नवम्बर, 2020 । मंत्रिमंडल विस्तार के साथ अब निगम मंडल में भी नियुक्तियों का दौर जल्द शुरू होगा। इसमें संगठन के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं समेत विधानसभा चुनाव में हारे हुए नेताओं को भी एडजस्ट किया जाएगा। इसके अलावा मंत्री पद पाने से वंचित रहने वाले विधायकों को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संगठन नेताओं से चर्चा कर रहे हैं। तीन से चार वरिष्ठ बनेंगे मंत्री 19 नवम्बर को ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल आगमन के दौरान सीएम हाउस में भी महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें इस मामले पर निर्णय लिया जा सकता है। गौरतलब है कि सिंधिया समर्थकों को एडजस्ट करने के फेर में भाजपा के कई सीनियर विधायक मंत्री बनने से वंचित रह गए हैं। इनमें वे नेता भी शामिल हैं जो शिवराज कैबिनेट में दो से तीन बार मंत्री रह चुके हैं। संगठन इन नेताओं को महत्व देना चाहता है। तय यह किया गया है कि तीन से चार वरिष्ठ नेत

मध्यप्रदेश उपचुनाव के नतीजे : 28 में से 19 सीटों पर भाजपा की धमाकेदार जीत, 9 पर कांग्रेस का कब्जा ; शिवराज के 3 मंत्री इमरती, दंडोतिया और कंसाना हारे

मध्यप्रदेश उपचुनाव के नतीजे : 28 में से 19 सीटों पर भाजपा की धमाकेदार जीत, 9 पर कांग्रेस का कब्जा ; शिवराज के 3 मंत्री - इमरती, दंडोतिया और कंसाना हारे; भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने धमाके दार जीत दर्ज करते हुए 19 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है। ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को करारी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के खाते में महज 9 सीटें ही आईं। उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने कर्जमाफी के साथ राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए विधायकों की सौदेबाजी को मुख्य मुद्दा बनाया था, लेकिन जनता को यह पसंद नहीं आया। वहीं, जीत के बाद पीएम मोदी ने प्रदेश की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन परिणामों के बाद शिवराज जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की विकास यात्रा अब और तेज गति से बढ़ेगी।  मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे देर रात घोषित हो गए। भाजपा ने 19 सीटें तो कांग्रेस ने नौ सीटें जीती हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से मतगणना का काम देर रात तक चला। इस बार 1,441 मतदान केंद्र भी अध

भाजपा ने मध्यप्रदेश और तेलंगाना में होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए मुरैना, मेहगांव, मलहारा और बदनावर से उम्मीदवार घोषित किए

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए मुरैना, मेहगांव, मलहारा और बदनावर से उम्मीदवार घोषित किए   मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने मंगलवार 06 अक्टूबर 2020 को 4 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें राकेश मावी को मुरैना से टिकट मिला है। वहीं, मेहगांव से हेमंत कटारे, मलहारा से कु. राम सिया भारती को टिकट दिया गया और बदनावर से अभिषेक सिंह (टिंकू बना) प्रत्याशी का टिकट काटते हुए उनकी जगह पर कमल पटेल को टिकट दिया गया। बताया जा रहा है कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के अनुमोदन से चार प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है।

विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान : मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को 28 सीटों पर उपचुनाव, बिहार के साथ 10 नवंबर को ही नतीजे आएंगे

चुनाव आयोग ने मंगलवार 29 सितम्बर 2020 को 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। बिहार की एक लोकसभा सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और उत्तरप्रदेश समेत 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, बिहार की एक लोकसभा सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। सभी सीटों के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।   असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान नहीं किया गया है। चुनाव आयोग का कहना है कि इन राज्यों में कुछ मुश्किलें हैं, इसलिए मौजूदा स्थिति में उपचुनाव नहीं करवाने का फैसला लिया गया। 54 सीटों पर चुनाव का शेड्यूल अधिसूचना - 9 अक्टूबर नामांकन भरने करने की आखिरी तारीख - 16 अक्टूबर स्क्रूटनी -17 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख - 19 अक्टूबर वोटिंग - 03 नवंबर नतीजे -10 नवंबर   राज्यवार सीटें राज्य - संख्या  - सीटें मध्यप्रदेश - 28 - ग्वालियर, डबरा, बमोरी, सुरखी, सांची, सांवेर, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव,

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई टीम का किया ऐलान, राम माधव की महासचिव पद से छुट्टी, तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा की कमान

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई टीम का किया ऐलान, राम माधव की महासचिव पद से छुट्टी, तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा की कमान हाइलाइट्स: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा की लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या को पूनम महाजन की जगह युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया 8 राष्ट्रीय महासचिवों में से 5 नए चेहरे, राम माधव, मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडे की छुट्टी नई दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पद संभालने के 8 महीने बाद अपनी नई टीम का ऐलान किया है। राम माधव, पी. मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडे को महासचिव पद से हटाकर उनकी जगह नए चेहरों की जगह दी गई है। कर्नाटक से बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या को भारतीय जनता युवा मोर्चा की कमान दी गई है। वह पूनम महाजन की जगह लेंगे। बिहार विधानसभा चुनावों से पहले इस परिवर्तन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हाल ही में कांग्रेस पार्टी में भी काफी फेरबदल किए गए थे। जेपी नड्डा की नई टीम में भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, डी. पुरंदेश्वरी, सी. रवि, तरुण चुग, दिलीप स

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए 15 उम्मीदवार घोषित किए

मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार 11 सितम्बर 2020 को 15 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें फूल सिंह बरैया को भांडेर से टिकट मिला है। वहीं, सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को टिकट दिया गया, जो भाजपा सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट के सामने होंगे। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं किया है। बताया जा रहा है कि यह लिस्ट दिल्ली से फाइनल हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इसके लिए दिल्ली गए हुए थे। भाजपा ने अभी तक एक भी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, सांवेर से सिलावट का चुनाव लड़ना तय है। इन्हें टिकट मिली सीट                               प्रत्याशी का नाम                           भांडेर फूल सिंह बरैया दिमानी रविंद्र सिंह तोमर अंबाह सत्यप्रकाश सिकरवार गोहद मेवाराम जाटव ग्वालियर सुनील शर्मा डबरा सुरेश राजा करैरा प्रागीलाल जाटव बमोरी कन्हैया लाल अग्रवाल अशोक नगर आशा दोहरे अनूपपुर विश्वनाथ सिंह सांची मदनलाल चौधरी आगर मालवा विपिन वानखेड़े हाटपिपल्या राजवीर सिंह बघेल नेपानगर रामसिंह पटेल सांवेर प्रेमचंद्र गुड्‌डू Bkk News B

मध्यप्रदेश के बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने रविवार को भाजपा का दामन थामा

आज बड़ा मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी जी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली। भोपाल। मध्यप्रदेश के बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली, इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे। उपचुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है। इसके पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों ने इस्तीफा देकर कांग्रेस की सरकार गिरा दी थी। यह बात सामने आ रही है कि पिछले कुछ दिनों से प्रद्युम्न सिंह लोधी उमा भारती और अन्य भाजपा नेताओं के संपर्क में थे। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकण्डरी और हायर सेकण्डरी व्यवसायिक परीक्षा-2020 की शेष विषयों की परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

 भोपाल : परीक्षार्थी को र्थमल स्कैनिंग होने के कारण परीक्षा केन्द्र पर 1 घंटे पूर्व उपस्थित होना पड़ेगा। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्रिपरिषद के विस्तार की संभावना प्रबल हुई

■ मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा नेताओं के नामों पर मंथन जारी ■ भाजपा के 18 मंत्रियों के बनने की संभावना, 3 बने, 15 बनेंगे ■ सिंधिया समर्थक व निर्दलीय विधायकों सहित 12 के मंत्री बनने की संभावना, 2 मंत्री बने, 10 बनेंगे भोपाल, सोमवार, 25 मई, 2020 । मध्यप्रदेश में इन दिनों भाजपा की शिवराज सरकार के सामने दो बड़े संकट हैं, एक तो # Covid19 कोरोना संक्रमण और दूसरा मंत्रिपरिषद का विस्तार । दोनों ही संकट ऐसे हैं, जिनसे आसानी से पार नहीं पाया जा सकता। कोरोना संक्रमण से तो डॉक्टर्स, प्रशासन, समाजसेवी, क्षेत्रीय नागरिक और अफसर निपट लेंगे । पर, मंत्री न बन पाने से चूके विधायक जो रूठकर संकट खड़ा करेंगे, उसका इलाज कोरोना से कहीं ज्यादा मुश्किल है । यही कारण है कि, इस बार मंत्रिपरिषद विस्तार आसान नहीं है । मंत्री पद का राजनीतिक आश्वासन देने हेतु राजनीतिक समीकरण के चलते शिवराज सिंह चौहान अभी केवल मंत्री पद के लिए 30 लोगों का ही चयन करेंगे, अपनी मंत्रिपरिषद के लिए, जिसमे से 5 को मंत्री बनाया जा चुका है। अब जो 25 जगह बची है, उसमें 10 सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों, सपा, बसपा एवं निर्दलीय विध

कोरोना को लेकर प्रदेश की इस भयावह स्थिति का पाप भाजपा के सर हैं , उसकी सच्चाई पूरा प्रदेश जानता है। आज कमलनाथ सरकार होती तो करोना को लेकर प्रदेश की यह दुर्दशा नहीं होती - नरेंद्र सलूजा

भोपाल -11 अप्रैल 2020 - मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कोरोना को लेकर कांग्रेस पर लगाये आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश इस सच्चाई को जानता है कि आज प्रदेश की कोरोना को लेकर भयावह स्थिति का पाप भाजपा के ही सर है। कोरोना की महामारी के संकट के दौर में दौर में एक चुनी हुई स्थिर सरकार को गिराने का पाप भाजपा ने किया है।आज प्रदेश में कमलनाथ सरकार होती तो कोरोना को लेकर इस तरह की भयावह स्थिति नहीं होती।कांग्रेस कोरोना को लेकर कोई राजनीति नहीं करना चाहती है और पूर्व में भी कमलनाथ जी स्पष्ट कर चुके हैं कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है लेकिन इस संकट के दौर में भी भाजपा कोरोना के नाम पर राजनीति करने से नहीं चूक रही है , पूर्व की कांग्रेस सरकार पर झूठे आरोप लगा रही है। सलूजा ने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पूछ रहे हैं कि 15 दिन कमलनाथ सरकार किसे बचाने में और किसे छुपाने में लगी रही।पूरा प्रदेश जानता है कि भाजपा ने कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए 2 मार्च से खेल प्रारंभ किया , जिस

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन 15 अप्रैल 2020 को संभावित

■ मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन 15 अप्रैल 2020 को संभावित ■ नरोत्तम मिश्रा और तुलसी सिलावट हो सकते हैं उपमुख्यमंत्री ■ लगभग दो दर्जन मंत्री ले सकते हैं शपथ भोपाल, मंगलवार, 07 अप्रैल, 2020 । मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के बनने और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री पद की शपथ 23 मार्च को लेने के बाद से ही मंत्रिमंडल गठन का इंतजार प्रदेशवासियों को हैं । अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अब लगता है कि, 15 अप्रैल को मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद का गठन हो सकता है । ऐसा माना जा रहा है कि, मध्यप्रदेश विधानसभा में भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक, पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा जी को अहम विभागों की जिम्मेदारी के साथ उपमख्यमंत्री बनाया जायेगा साथ ही कांग्रेस से भाजपा में आए श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 8 पूर्व विधायकों को भी मंत्री बनाये जाने की चर्चा है जिसमें श्री तुलसीराम सिलावट को उपमुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है । उज्जैन उत्तर विधायक व पूर्व मंत्री श्री पारसचन्द्र जैन, श्री गोपाल भार्गव, श्री राजेन्द्र शुक्ल, श्री संजय पाठक, श्री सीतासरन शर्मा सहित भाजपा के कई और बड़े चेहर

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार