Skip to main content

Posts

ब्रह्मा कुमारीज ने मनाया गया मातृ दिवस

उज्जैन । ऋषि नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आज मातृ दिवस के दिन उमंग छू ले आसमान समरकैंप का आयोजन किया गया।जिसमें मातृ दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजयोगिनी  उषा दीदी जी ,अनीता चौहान ऑडी गाड़ी मेडिकल कॉलेज फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट की एच ओ डी,डॉक्टर सुलेखा जैन गायनोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट और कृष्ण वर्मा जीमालवा लोक कलन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शामिल हुए । सर्वप्रथम बच्चों  का स्वागत बैच और तिलक के द्वारा किया गया तत्पश्चात सेल्फ रिलाइजेशन आत्मभूति का पाठ पढ़ाया गया।    डॉ अनीता चौहान जी ने बताया कि जिंदगी की पहली टीचर पहली दोस्त होती है मां जिंदगी ही मां होती है, क्योंकि जिंदगी ही मां से मिली हुई है मां अपना घर और अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखती है उनकी हर जरूरत को पूरा करती है ।इसीलिए हम सब का कर्तव्य है ।कि हम भी अपना थोड़ा सा समय अपनी मां को दे, उनके पास बैठे ,उनका ख्याल रखें।   डॉ सुलेखा जैन जी ने कहा कि मां को हम जीवन भर के लिए अपना बेस्ट फ्रेंड बनाकर रखें ।उनसे सारी बातें शेयर करें।ए...

विपरीत परिस्थितियों के बीच कुशल नेतृत्व के साथ सामाजिक - सांस्कृतिक क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान दिया अहिल्याबाई होलकर ने – प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

लोक माता अहिल्याबाई होलकर  के 300 वें जयंती समारोह पर हुआ अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन अहिल्यादेवी होलकर: सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक योगदान पर हुआ अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में विमर्श   अहिल्यादेवी होल्कर के 300 वें जयंती समारोह के अवसर पर देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में अहिल्यादेवी होलकर: सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक योगदान पर विमर्श हुआ। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्रकुमार शर्मा थे। मुख्य अतिथि नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली के महामंत्री डॉ हरिसिंह पाल, विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक, नॉर्वे, डॉ जे पी बघेल, श्री ब्रजकिशोर शर्मा, डॉ प्रभु चौधरी, डॉ मुक्ता कान्हा कौशिक, रायपुर ने विचार व्यक्त किए।  मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्रकुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अहिल्यादेवी होलकर ने विपरीत परिस्थितियों के बीच राजनीतिक नेतृत्व के साथ सामाजिक और सांस...

अंतरराष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस 2025 पर विक्रम विश्वविद्यालय में पर्यावरणीय कैंपस आउटरीच कार्यक्रम आयोजित

पारिस्थितिकी तंत्र में शीघ्र सुधार की जरूरत : कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज उज्जैन। खाद्य और कृषि संगठन (FAO), संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी, जो वैश्विक स्तर पर भुखमरी को समाप्त करने और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कार्यरत है, द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित अंतरराष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस 2025 के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में पर्यावरणीय कैंपस आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि “पादप ही जीवन का आधार हैं।” उन्होंने बताया कि पेड़-पौधे न केवल पृथ्वी का जीवन हैं, बल्कि मानव जीवन की भी अनिवार्य आवश्यकता हैं। हम इन्हीं के कारण सांस ले पाते हैं और भोजन प्राप्त करते हैं। पौधे हमारे लिए लगभग 80% भोजन और 98% ऑक्सीजन उत्पन्न करते हैं। उन्होंने चिंता जताई कि आज के दौर में मनुष्यों द्वारा अंधाधुंध शहरीकरण और विकास के चलते पौधों के अस्तित्व पर संकट गहराता जा रहा है। कुलगुरु ने आगे कहा कि यह दिवस इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र द्...

स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विक्रम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर वेबिनार का सफल आयोजन हुआ

उज्जैन। स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के उपलक्ष में एक ज्ञानवर्धक वेबिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 11 मई 2025 रविवार को आयोजित किया गया, जिसमें इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से जुड़े छात्रों, शिक्षकों और विशेषज्ञों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  वेबिनार का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को प्रौद्योगिकी के महत्व और राष्ट्र निर्माण में इसके योगदान के बारे में जागरूक करना था।  कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ता श्री अक्षय चौधरी, इंजीनियर भारतीय रेलवे अहमदाबाद डिवीजन के स्वागत भाषण से हुई। अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण अमृता शुक्ला के द्वारा दिया गया।  श्री अक्षय चौधरी जी ने अपने मुख्य वक्तव्य में कहा कि यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन, 1998 में, भारत ने राजस्थान के पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षणों की एक श्रृंखला आयोजित की थी, जिसे पोखरण-II के नाम से जाना जाता है और इसका कोड नाम ऑपरेशन शक्ति था। पोखरण-II में पाँच परमाणु परीक्षण शामिल थे...

प्रमुख सचिव ने श्री राम लला के दर्शन किए

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 अयोध्या । श्रीराम जन्म भूमि मंदिर, अयोध्या में डॉ अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा श्री राम लला के दर्शन कर, सर्व के कल्याण की मंगल कामना की गई। इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र सिंह यादव (प्रोफेसर लखनऊ वि. वि.) एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे । ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇 https://www.bkknews.page "बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें... https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar 🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩

मध्य प्रदेश 7 स्वर्ण, 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक के साथ खेलों इंडिया यूथ गेम्स की पदक तालिका में देश में अव्वल

व्यक्तिगत स्पर्धा में मध्य प्रदेश के देवेंद्र ने 3 स्वर्ण एवं सिद्धि ने 2 स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया उज्जैन। बिहार में चल रहे खेलों इंडिया यूथ गेम्स  के अंतिम 2 दिनों में खेले गये व्यक्तिगत मुकाबलों में मध्यप्रदेश के देवेंद्र पाटीदार ने 3  स्वर्ण एवं सिद्धि गुप्ता ने 2 स्वर्ण पदक जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। इस अवसर पर मल्लखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष  मेनपाल ऐलवाल  एवं वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने खिलाडियों को पुरस्कृत किया। व्यक्तिगत मुकाबलो में मध्यप्रदेश टीम के प्रतिभाशाली खिलाडी देवेंद्र पाटीदार ने आलराउंड स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही पोल मल्लखंब एवं हैंगिंग मल्लखंब पर स्वर्ण पदक तथा रोप मल्लखंब पर रजत पदक प्राप्त किया, महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की सिद्धि गुप्ता ने आलराउंड स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही पोल मल्लखंब पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वही यतीन कोरी ने आलराउंड रजत पदक व पोल मल्लखंब पर कांस्य पदक प्राप्त किया। टीम की गौरवमयी उपलब्धि का श्रेय द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित कोच श्री योगेश मालवीय के कुशल एवं उत्कृष्ट मार्गदर्शन को जाता ह...

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस: विक्रम विश्वविद्यालय में 'ऑपरेशन सिंदूर' के मध्य जागरूकता परिसंवाद आयोजित

"शहरी विकास के बीच पक्षियों के लिए सुरक्षित आश्रय बनाना हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी" – प्रो. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरू उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान के तत्वावधान में ऑपरेशन सिंदूर के मध्य 'विश्व प्रवासी पक्षी दिवस' के अवसर पर एक सारगर्भित परिसंवाद आयोजित किया गया। इस वर्ष की थीम "पक्षी-अनुकूल शहरों और समुदायों का निर्माण" रही, जिसके अंतर्गत शहरीकरण, मानवीय गतिविधियों और जलवायु परिवर्तन के कारण पक्षियों पर पड़ रहे प्रभावों को समझने और उन्हें संरक्षण प्रदान करने की दिशा में सामूहिक जागरूकता को बढ़ावा दिया गया। प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए वन्य प्राणियों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर पक्षकारों के सम्मेलन (12–17 फरवरी 2024, समरकंद, उज्बेकिस्तान) का उल्लेख किया और बताया कि 1970 के बाद से प्रवासी पक्षियों की आबादी में लगभग 29% की गिरावट आई है, जो 2.9 बिलियन पक्षियों की क्षति के बराबर है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रवासी पक्षी दिवस न...

प्रमुख सचिव विधान सभा को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से प्राप्त प्रतिष्ठित मानद डॉक्टरेट सम्मान हेतु बधाई

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल । अध्यक्ष विधान सभा श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा  कैम्ब्रिज डिजिटल यूनिवर्सिटी की सीनेट एवं नामांकन समिति द्वारा  आँकलन उपरांत श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश विधानसभा को प्रशासन के क्षेत्र में प्रदत्त मानद डॉक्टरेट (Honorary Ph.D) उपाधि एवं तत्संबंधी प्रमाण पत्र अवलोकन कर इस सम्मान हेतु बधाई देकर डॉ.सिंह को सौंपे गये ।  उल्लेखनीय है कि, हाल में डॉ. ए पी सिंह को उनके अपनी संस्था के साथ देश व मानवता की सेवा हेतु उत्कृष्ट योगदान, कर्तव्य निर्वहन के प्रति समर्पण आदि को सराहते हुए यह उपाधि नई दिल्ली में गरिमा मय अंतर्राष्ट्रीय समारोह में प्रदान की गई। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki ...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार