उज्जैन । ऋषि नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आज मातृ दिवस के दिन उमंग छू ले आसमान समरकैंप का आयोजन किया गया।जिसमें मातृ दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजयोगिनी उषा दीदी जी ,अनीता चौहान ऑडी गाड़ी मेडिकल कॉलेज फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट की एच ओ डी,डॉक्टर सुलेखा जैन गायनोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट और कृष्ण वर्मा जीमालवा लोक कलन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शामिल हुए । सर्वप्रथम बच्चों का स्वागत बैच और तिलक के द्वारा किया गया तत्पश्चात सेल्फ रिलाइजेशन आत्मभूति का पाठ पढ़ाया गया। डॉ अनीता चौहान जी ने बताया कि जिंदगी की पहली टीचर पहली दोस्त होती है मां जिंदगी ही मां होती है, क्योंकि जिंदगी ही मां से मिली हुई है मां अपना घर और अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखती है उनकी हर जरूरत को पूरा करती है ।इसीलिए हम सब का कर्तव्य है ।कि हम भी अपना थोड़ा सा समय अपनी मां को दे, उनके पास बैठे ,उनका ख्याल रखें। डॉ सुलेखा जैन जी ने कहा कि मां को हम जीवन भर के लिए अपना बेस्ट फ्रेंड बनाकर रखें ।उनसे सारी बातें शेयर करें।ए...