सरदार पटेल से राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के प्रति सम्पूर्ण समर्पण की प्रेरणा ले युवा पीढ़ी - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर विक्रम विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
विक्रम विश्वविद्यालय में रन फॉर यूनिटी के साथ सम्राट विक्रमादित्य मूर्तिशिल्प के समक्ष सरदार पटेल के जीवन प्रसंगों पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई गई
कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी भारत की एकता और अखंडता के आधार स्तंभ रहे हैं। देश के एकीकरण में उनकी अविस्मरणीय भूमिका थी। वे महान स्वतंत्रता सेनानी और आधुनिक भारत के सर्जक हैं। उनकी जयंती पर युवा पीढ़ी राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के प्रति सम्पूर्ण निष्ठा और समर्पण की प्रेरणा लें।
कार्यक्रम में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय द्वारा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और आंतरिक सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। उन्होंने सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता में योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जैसे महान व्यक्तित्व का स्मरण कर युवाजन राष्ट्रनिर्माण के लिए स्वयं को तत्पर करें।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने सरदार पटेल के राष्ट्र के प्रति समर्पण, जीवन एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम संयोजक निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ वीरेन्द्र चावरे ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। एन सी सी अधिकारी डॉ कनिया मेड़ा, एन एस एस अधिकारी डॉ रमण सोलंकी, डॉ अजय शर्मा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के साथ सैकड़ों छात्र -छात्राओं ने रन फॉर यूनिटी में भाग लिया।
विद्यार्थी कल्याण विभाग, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के इस समवेत आयोजन में रन फॉर यूनिटी के साथ साइकिल रैली का आयोजन किया गया। सम्राट विक्रमादित्य मूर्ति शिल्प के समक्ष सरदार पटेल के जीवन प्रसंगों पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अवलोकन बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने किया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ वीरेन्द्र चावरे ने किया एवं आभार प्रदर्शन विद्यार्थी कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ एस के मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर डॉ प्रदीप लाखरे, डॉ डी डी बेदिया, डॉ शैलेंद्र भारल, डॉ कमलेश दशोरा, डॉ डी के बग्गा, डॉ निश्छल यादव, डॉ रमण सोलंकी, डॉ धर्मेंद्र मेहता, डॉ अजय शर्मा, दुर्गाशंकर सूर्यवंशी, डॉ अनुराधा परमार, डॉ सुनीता श्रीवास्तव, विक्रम डाबी सहित बड़ी संख्या में विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थीगण ने सहभागिता की।
Comments