Skip to main content

Posts

25 दिसम्बर को धन्वन्तरि चिकित्सालय में सुशासन दिवस के उपलक्ष में निःशुल्क स्वर्णप्राशन कार्यक्रम

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत दिनांक 25/12/2022 रविवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। शिशु के मेधा, बुद्धि व बलवर्धन तथा बार-बार होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अपने बच्चों को स्वर्णप्राशन अवश्य करावें । शिशु रोग विशेषज्ञ एवं प्रभारी अधिकारी डॉ. गीता जाटव ने आगे बताया कि चिकित्सालय के शिशु रोग विभाग में शिशुओं तथा बालक-बालिकाओं को सुशासन दिवस  में रविवार 25.12.2022 को विशेष रूप से निःशुल्क स्वर्णप्राशन किया जायेगा ।  चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. ओ. पी. शर्मा तथा आर.एम.ओ. डॉ. हेमंत मालवीय के निर्देशन में कर्मचारियों तथा छात्र/छात्राओं के सहयोग से यह निःशुल्क स्वर्णप्राशन कार्यक्रम आयोजित  किया गया है। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने  दी । 

सुशासन दिवस के उपलक्ष में 25 दिसम्बर को धन्वन्तरि चिकित्सालय में निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर और आयुष मेला का आयोजन

उज्जैन। म.प्र. शासन और संचालनालय आयुष म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार "सुशासन दिवस" के उपलक्ष में  आयुर्वेद महाविद्यालय, जिला आयुष कार्यालय एवं संभागीय आयुष कार्यालय, उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में "विशाल निःशुल्क आयुष (आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी पद्धति) मेला चिकित्सा शिविर और आयुष मेला" शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय, चिमनगंज, उज्जैन में प्रातः 09:00 बजे से 03:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर में विशेष अतिथि के रूप में सम्माननीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासकीय अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। संस्था प्रमुख डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि भारत सरकार और म.प्र. शासन द्वारा आयुष की विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों का लाभ आम जनमानस को मिल सके। "मेगा शिविर एवं आरोग्य मेले" के आयोजन में उज्जैन तथा आसपास के निवासियों को आयुर्वेद की विभिन्न चिकित्सा विद्याओं - कायचिकित्सा, पंचकर्म, शल्य चिकित्सा एवं क्षारसूत्र विधा, स्वस्थ रहने के लिए योगा, प्राकृतिक चिकित्सा तथा आहार व्यवस्था के साथ-साथ नेत्र रोग, आँख नाक कान गला एवं दंत रोग तथा क्रिय

आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस द्वारा मशीन समझ सकेगी ह्यूमन इमोशन्स

आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस के ह्यूमन कंप्यूटर इंटरेक्शन के क्षेत्र में विश्वस्तरीय रिसर्च का प्रकाशन उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कंप्यूटर विज्ञान संस्थान की फैकल्टी कु. प्रज्ञा सिंह तोमर द्वारा आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस विषय पर शोध किया गया है। इसका प्रकाशन, विश्व प्रसिद्ध जर्नल ‘कॉग्निटिव सिस्टम्स रिसर्च , एल्सविएर नीदरलैंड्स’ द्वारा प्रकाशित किया गया है । इस रिसर्च में उन्होंने बताया कि ह्यूमन कंप्यूटर इंटरेक्शन के अंतर्गत कैसे मानव की भावनाओं को एक मशीन पहचान सकती है, तथा मानव द्वारा किस- किस माध्यम से मशीन से इंटरेक्ट किया जा सकता है। जिस प्रकार मानव, किसी अन्य मानव की भावनाओं को उसके चेहरे, आवाज़, हावभाव तथा लिखने की शैली से उसकी मनोभावनाओं को समझ सकते हैं, उसी प्रकार मशीन द्वारा भी इन भावनाओं को समझने योग्य बनाया जा सकता है, इसी विषय को इस रिसर्च पेपर में विस्तार से बताया गया है। इस रिसर्च के संभावित अनुप्रयोगों में मैन-मशीन इंटरेक्शन, मनोविज्ञान, नेचरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग , कोग्नटिव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, स्वास्थ्य देखभाल, मनोरंजन, विपणन एवं शिक्षा के क्षेत्र

डॉ. बेदिया को अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ संस्कृत अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष का भी प्रभार

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलसचिव द्वारा संशोधित आदेश जारी किया गया है जिसके अंतर्गत पूर्व प्रसारित आदेश क्रमांक / प्रशासन / संस्थापन / 2022 / 1452 दिनांक 20.12.2022 में संशोधन करते हुए डॉ. डी. डी. बेदिया, उपाचार्य, पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंधन संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय को अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ संस्कृत अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष का प्रभार आगामी आदेश होने तक सौंपा गया है । डॉ. बेदिया को निदेशक, एस.ओ.ई.टी., विक्रम विश्वविद्यालय का प्रभार खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें....  https://www.bkknews.page/2022/12/blog-post_20.html

शालिग्राम तोमर छात्रावास में औचक निरीक्षण करने पहुंचे कुलपति प्रो पांडेय

उज्जैन। आज सायंकालीन औचक निरीक्षण करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय शालिग्राम तोमर छात्रावास पहुंचकर साफ – सफाई, भोजन व्यवस्था एवं विद्यार्थियों के अन्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए त्वरित निराकरण किया। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर में स्थित श्री शालिग्राम तोमर बालक छात्रावास में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय औचक निरीक्षण करने के उद्देश्य से पहुँचकर वहाँ पर साफ-सफाई की व्यवस्था, जल एवं भोजन व्यवस्था आदि की जानकारी प्राप्त की। कुलपति जी ने स्वयं विद्यार्थियों के साथ भोजन कर, भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया। साफ सफाई एवं विद्यार्थियों की अन्य समस्याओं के लिए सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिशा- निर्देश दिए। इस अवसर पर कुलपति जी के साथ डॉ डी डी बेदिया मुख्य प्रपालक, डॉ रमण सोलंकी प्रपालक एवं डॉ अरविन्द शुक्ल सहायक प्रपालक आदि उपस्थित थे। कुलसचिव डॉ प्रशांत पौराणिक एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि छात्रावासों की विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए निरंतर नि

श्री अटल जयंती पर संचेतना महोत्सव में राष्ट्ररत्न अलंकरण समारोह

नागदा - राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 30वें संचेतना महोत्सव में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जयंती दिवस पर फ्यूचर विजन कॉलेज उज्जैन में 5वाँ अटल जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि समारोह शुभारंभ के मुख्य अतिथि डॉ. अशोककुमार भार्गव आईएएस पूर्व संभागायुक्त(भोपाल) विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुषमा गर्ग साहित्यकार गाजियाबाद एवं श्री राजेश जैन अध्यक्ष राष्ट्रीय नवरत्न जैन संघ उज्जैन मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेयी, अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर एवं स्वागताध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना होंगे तथा संस्था प्रतिवेदन डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव द्वारा प्रस्तुत किया जावेगा। समारोह में नवप्रकाशित देव तुल्य मानव के सम्पादक डॉ. प्रभु चौधरी की पुस्तक का अतिथियों द्वारा विमोचन भी किया जावेगा। समारोह संयोजक वरिष्ठ लेखक श्री यशवंत भण्डारी की पुस्तक समुंदर में मोती का लोकार्पण एवं समीक्षक संगीता केसवानी इन्दौर

भारत के गौरवपूर्ण इतिहास का स्मरण दिलाता है वीर बाल दिवस – डॉ जटिया

वीर बाल दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय में संपन्न गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों एवं माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित कार्यक्रम में हुए व्याख्यान, गुरबाणी शबद गायन और वृत्तचित्र का प्रदर्शन उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं एका वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 22 दिसंबर 2022 को मध्याह्न 12:00 बजे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों एवं माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस सप्ताह का राज्य स्तरीय आयोजन किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार डॉ. सत्यनारायण जटिया थे। कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय एवं श्री सुरेंद्र सिंह अरोरा, जत्थेदार सिख समाज, उज्जैन थे। अध्यक्षता महापौर श्री मुकेश टटवाल ने की। गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों एवं माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में व्याख्यान, गुरबाणी शबद गायन और साहिबजादों की शहीदी पर केंद्रित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन क

राजभाषा से जुड़े कार्य एवं गतिविधियों को कागजी लक्ष्यों तक सीमित न रखे - प्रो. सी.सी. त्रिपाठी

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति क्र01 की वर्ष 2022 की अर्धवार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नराकास के सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख एवं राजभाषा अधिकारी सहित लगभग ६० सदस्य बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में निटर निदेशक एवं नराकास अध्यक्ष प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि राजभाषा से जुड़े कार्य एवं गतिविधियों को कागजी लक्ष्यो तक सीमित न रखे तथा राजभाषा कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें गति प्रदान करें। हम सभी यह शपथ ले कि राजभाषा का कार्य पूरे मनोयोग से करेंगे। कार्यक्रम का संचालन सचिव, श्रीमती शोभा लेखवानी ने किया एवं रिपोर्ट प्रस्तुत की।  इस बैठक में पीआईबी, आईसर, आकाशवाणी, इनकमटेक्स, दूरदर्शन, एसपीए, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, एम्स, मेनिट, आईटीबीपी, निफ्ट आदि कार्यलयों के प्रमुख एवं हिंदी अधिकारी उपस्थित थे।

विक्रम विश्वविद्यालय में होगा वीर बाल दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन 22 दिसम्बर को

गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों एवं माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित आयोजन 22 दिसम्बर को विक्रम विश्वविद्यालय में   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं एका वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 22 दिसंबर 2022 को मध्याह्न 12:00 बजे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों एवं माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस सप्ताह का राज्य स्तरीय आयोजन किया जाएगा। विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में  22 दिसंबर को आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार डॉ. सत्यनारायण जटिया होंगे। कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री सुरेंद्र सिंघ अरोड़ा, जत्थेदार सिख समाज, उज्जैन विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।  यह जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक एवं एका फाउंडेशन की अध्यक्ष सुश्री नेहा बग्गा ने इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में सम्मिलित होने का अनुरोध प्रबुद्ध जनों,  शिक्षकों, गणमान्य नागरिकों, विद्यार्थियों और सुधीजनों से किया है।

पूर्व प्रधानमंत्री-कवि भारतरत्न के जयंती पर अटलश्री काव्य गोष्ठी होगी

नागदा - राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, उज्जैन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, विश्वकवि श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जयंती महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के 95वें जयंती समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् साहित्यकार श्री महेश सनाढ्य नाथद्वारा (राज) विशिष्ट अतिथि प्राध्यापक पत्रकार डॉ. बालासाहेब तोरस्कर थाणे (महा), कवयित्री लेखिका पूजा भारद्वाज (दिल्ली), शिक्षाविद् कवयित्री डॉ. शालिनी शर्मा बरेली (उप्र), वरिष्ठ कवयित्री डॉ. नीना शर्मा (नाथद्वारा), श्रीमती पद्मा तिवारी दमोह, डॉ. मनीषा दुबे कटनी, समाजसेवी कवयित्री डॉ दीपा अग्रवाल अजमेर एवं अध्यक्षता कवि साहित्यकार श्री यशवंत भण्डारी यश राष्ट्रीय संयोजक करेंगे। स्वागताध्यक्ष डॉ. फरजाना छीपा एवं अतिथि परिचय सुश्री प्रगति बैरागी प्रदान करेगी। संयोजिका सुश्री प्रतिमासिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गरोठिया देगी। राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी के समापन अवसर पर समस्त प्रतिभागी कवि एवं कवयित्रीयो को अटलश्री

मैं भी मन वचन से जैन हूँ, आपकी भावनाएं प्रधानमंत्री तक जरूर पहुंचाऊंगा - शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

■ मैं भी मन वचन से जैन हूँ, आपकी भावनाएं प्रधानमंत्री तक जरूर पहुंचाऊंगा - शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश ■ सम्मेदशिखर जी की पवित्रता को ऑंच नहीं आने देंगे - सीएम मध्यप्रदेश ■ जैन जन प्रतिनिधियों के साथ जैन समाज के गणमान्य जनों ने की  मुख्यमंत्री से मुलाक़ात   [ द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार, भोपाल ] भोपाल, मंगलवार, 20 दिसम्बर, 2022 । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा , पूर्व मंत्री जयंत मलैया , पारसचन्द्र जैन , सुरेन्द्र पटवा , विधायक शैलेंद्र जैन , अनिल जैन ने जैन समाज के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश विधानसभा में मुलाक़ात की । मुख्यमंत्री को जैन तीर्थ सम्मेदशिखर की अस्मिता को खंडित करने की मंशा से विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल को पर्यटक स्थल बनाने के प्रस्ताव से उपजे जैन समाज के आक्रोश से अवगत कराया गया । सभी ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की माँग की । प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री जी से कहा कि, सम्मेद शिखरजी जैन मतावलंवियों का सबसे बड़ा आस्था एवं विश्वास का केंद्र

25 दिसम्बर को होगा निःशुल्क आयुष चिकित्सा (आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी) मेगा शिविर एवं आरोग्य मेले का आयोजन

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया, संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. ज्योति पांचाल, जिला आयुष अधिकारी डॉ. मनीषा पाठक ने बताया कि संचालनालय आयुष म. प्र. भोपाल आदेश के परिपालन में जिला मुख्यालय महाविद्यालयीन चिकित्सालय परिसर चिमनगंज, उज्जैन में सुशासन दिवस के अवसर पर आयुष चिकित्सा पद्धति की सभी विधाओं (आयुर्वेद, होम्योपेथी एवं यूनानी) का मेगा शिविर एवं आरोग्य मेला दिनांक 25.12.2022 को प्रातः 08 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डॉ. मोहन यादव, केबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, विशेष अतिथि माननीय श्री अनिल फिरोजिया जी सांसद उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र, माननीय श्री पारस चन्द्र जी जैन विधायक उज्जैन उत्तर महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव एवं नगर भाजपा अध्यक्ष श्री विवेक जोशी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। विस्तार से जानकारी देते हुए शिविर संयोजक डॉ. राकेश निमजे, विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त एवं योग ने बताया कि संचालनालय आयुष म.प्र. भोपाल के आदेशानुसार

इमर्जिंग टेक्नोलॉजी को करिकुलम में शामिल करने से देश में स्किल्ड मैन-पॉवर तैयार होगा - प्रो. सी.सी. त्रिपाठी

भोपाल । बिहार राज्य की तकनीकी शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए एसबीटीई, पटना और एनआईटीटीटीआर, भोपाल के बीच 18 डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए परिणाम आधारित पाठ्यक्रम विकास पर परामर्श परियोजना के रूप में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। एनआईटीटीटीआर भोपाल पाठ्यक्रम विकास परियोजना के लिए अकादमिक सलाहकार के रूप में कार्य करेगा। इस परियोजना का शीर्षक “डिजाईन/रिडिजाइन एंड डेवलपमेंट ऑफ़ आउटकम-बेस्ड करिकुलम फॉर वेरियस डिप्लोमा इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स इंटीग्रेटिंग इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज” दिया गया है। एनईपी-2020, एनबीए और एआईसीटीई की आवश्यकताओं के अनुरूप "डेवलपमेंट ऑफ़ प्रोग्राम स्ट्रक्चर एंड कोर्स करिकुलम डेवलपमेंट" पर पहली ऑफ़लाइन कार्यशाला एसबीटीई, पटना में आयोजित की गई । एनआईटीटीटीआर, भोपाल से अठारह संकाय सदस्यों की कार्यक्रमवार टीम 18 डिप्लोमा कार्यक्रमों के एक सौ बीस एसबीटीई, पटना के संकाय सदस्यों के साथ प्रशिक्षण एवं कार्यशाला आयोजित करने के लिए पटना गई । कार्यक्रम का उदघाटन माननीय मंत्री, डीएसटी, बिहार श्री. एस.के. सिंह के साथ श्री लालकृष्ण सिंह आईएएस, सचिव, डीएसटी, बिहार श्री.

डॉ. बेदिया को निदेशक, एस.ओ.ई.टी., विक्रम विश्वविद्यालय का प्रभार

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलसचिव द्वारा आदेश जारी किया गया है जिसके अंतर्गत प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से डॉ. डी. डी. बेदिया, उपाचार्य, पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय को संस्कृत अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष के प्रभार से मुक्त करते हुए अपने वर्तमान कार्य के साथ निदेशक, एस.ओ.ई.टी., विक्रम विश्वविद्यालय का प्रभार एवं मुख्य प्रपालक,  शालीग्राम तोमर छात्रावास का प्रभार सौंपा गया हैं।

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार