नागदा - राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 30वें संचेतना महोत्सव में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जयंती दिवस पर फ्यूचर विजन कॉलेज उज्जैन में 5वाँ अटल जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि समारोह शुभारंभ के मुख्य अतिथि डॉ. अशोककुमार भार्गव आईएएस पूर्व संभागायुक्त(भोपाल) विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुषमा गर्ग साहित्यकार गाजियाबाद एवं श्री राजेश जैन अध्यक्ष राष्ट्रीय नवरत्न जैन संघ उज्जैन मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेयी, अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर एवं स्वागताध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना होंगे तथा संस्था प्रतिवेदन डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव द्वारा प्रस्तुत किया जावेगा। समारोह में नवप्रकाशित देव तुल्य मानव के सम्पादक डॉ. प्रभु चौधरी की पुस्तक का अतिथियों द्वारा विमोचन भी किया जावेगा। समारोह संयोजक वरिष्ठ लेखक श्री यशवंत भण्डारी की पुस्तक समुंदर में मोती का लोकार्पण एवं समीक्षक संगीता केसवानी इन्दौर समीक्षा वाचन करेगी।

Comments