विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर में स्थित श्री शालिग्राम तोमर बालक छात्रावास में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय औचक निरीक्षण करने के उद्देश्य से पहुँचकर वहाँ पर साफ-सफाई की व्यवस्था, जल एवं भोजन व्यवस्था आदि की जानकारी प्राप्त की। कुलपति जी ने स्वयं विद्यार्थियों के साथ भोजन कर, भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया। साफ सफाई एवं विद्यार्थियों की अन्य समस्याओं के लिए सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिशा- निर्देश दिए। इस अवसर पर कुलपति जी के साथ डॉ डी डी बेदिया मुख्य प्रपालक, डॉ रमण सोलंकी प्रपालक एवं डॉ अरविन्द शुक्ल सहायक प्रपालक आदि उपस्थित थे।
कुलसचिव डॉ प्रशांत पौराणिक एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि छात्रावासों की विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए निरंतर निरीक्षण एवं प्रयास किए जाएंगे।
Comments