सुशासन दिवस के उपलक्ष में 25 दिसम्बर को धन्वन्तरि चिकित्सालय में निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर और आयुष मेला का आयोजन
उज्जैन। म.प्र. शासन और संचालनालय आयुष म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार "सुशासन दिवस" के उपलक्ष में आयुर्वेद महाविद्यालय, जिला आयुष कार्यालय एवं संभागीय आयुष कार्यालय, उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में "विशाल निःशुल्क आयुष (आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी पद्धति) मेला चिकित्सा शिविर और आयुष मेला" शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय, चिमनगंज, उज्जैन में प्रातः 09:00 बजे से 03:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर में विशेष अतिथि के रूप में सम्माननीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासकीय अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।
संस्था प्रमुख डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि भारत सरकार और म.प्र. शासन द्वारा आयुष की विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों का लाभ आम जनमानस को मिल सके। "मेगा शिविर एवं आरोग्य मेले" के आयोजन में उज्जैन तथा आसपास के निवासियों को आयुर्वेद की विभिन्न चिकित्सा विद्याओं - कायचिकित्सा, पंचकर्म, शल्य चिकित्सा एवं क्षारसूत्र विधा, स्वस्थ रहने के लिए योगा, प्राकृतिक चिकित्सा तथा आहार व्यवस्था के साथ-साथ नेत्र रोग, आँख नाक कान गला एवं दंत रोग तथा क्रियाकल्प, स्त्री रोग एवं प्रसव इकाई, शिशु एवं बाल रोग इकाई द्वारा, जलौका इकाई, अग्नि कर्म तथा नैदानिक परीक्षणों की सुविधा उपलब्ध रहेगी, इस शिविर में होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के चिकित्सक भी परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे।
शिविर संयोजक डॉ. निमजे ने बताया कि सभी विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा तथा आर.एम.ओ. डॉ. हेमंत मालवीय ने बताया कि इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ स्वर्णप्राशन एवं औषधि वितरण भी किया जायेगा, जन सामान्य ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें इस हेतु अपील की गई।
" 0 से 10 वर्ष की आयु वाले शिशु एवं बालकों के लिए निःशुल्क स्वर्णप्राशन शिविर भी रहेगा"
संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. ज्योति पांचाल एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. मनीषा पाठक ने बताया कि इस अवसर पर विशाल आयुष मेला तथा वनौषधियों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है जिसमें आम लोगों को घर में उपलब्ध मसाले तथा किचिन गार्डन में लगाई जाने वाली वनौषधियों की जानकारी दी जायेगी। योगा प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रदर्शन किया जायेगा। जिले एवं संभाग के आयुष चिकित्सक भी चिकित्सा सेवा हेतु उपलब्ध रहेंगे। यह जानकारी संस्था प्रमुख डॉ. जे.पी. चौरसिया एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।
Comments