Skip to main content

Posts

गुजरात के तकनीकी शिक्षण एवं प्रशिक्षण में निटर का योगदान महत्वपूर्ण - श्री जी टी पंड्या

भोपाल ।  तकनीकी शिक्षण , प्रशिक्षण, पाठ्यक्रम निर्माण , शोध के छेत्र  में निटर भोपाल का योगदान महत्वपूर्ण हैं। यह बिचार श्री जी टी पंड्या , डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन गुजरात ने निटर भोपाल में आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के समापन अवसर पर व्यक्त किये  ।  उन्होंने गुजरात में तकनीकी शिक्षा के छेत्र में किये जा रहे अभिनव प्रयोग एवं उनके परिणामों पर चर्चा की  ।  उन्होंने कहा कि, गुजरात में तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे  विद्यार्थियों  , शिक्षकों के लिए विशेष प्रयोजन किये गए हैं जिनके उल्लेखनीय परिणाम सामने आये हैं  ।  उन्होंने पांच वर्षों के डाटा के साथ गुजरात की उपलब्धियों को बताया। श्री जी. टी. पंडया ने निटर भोपाल की प्रंशसा करते हुए कहा कि, प्रशिक्षणार्थियों को शिक्षा प्रौद्योगिकी के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण देने के लिए निटर संस्थान का धन्यवाद। उन्होंने यह भी कहा कि, निटर भोपाल के रिसर्च प्रोजेक्ट  में से यदि गुजरात के प्रशिक्षणार्थी जिस भी प्रोजेक्ट पर कार्य करेंगे तो निटर भोपाल को हम अपना मेंटर बनाएंगे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को भी संबोधित करते हुए कहा कि, आपने जो प्रशिक्षण

ब्रह्माकुमारी के शिव दर्शन धाम परिसर में नवरात्रि के पावन पर्व पर पांच दिवसीय ज्ञान वर्षा प्रवचन माला का आयोजन

उज्जैन - वेद नगर स्थित ब्रह्माकुमारी के शिव दर्शन धाम परिसर में नवरात्रि के पावन पर्व पर पांच दिवसीय ज्ञान वर्षा प्रवचन माला का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ 26 सितंबर सोमवार 2022 को संध्या 7:00 बजे हो रहा है जिसमें राजयोगिनी अनुभवी ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जीवन उपयोगी विषयों पर व्याख्यान दिए जाएंगे ।  विषय निम्नानुसार रहेंगे:-            प्रथम दिन - संतुलित जीवन (balanced life )         दूसरे दिन-दुआओं का चमत्कार (magic of blessing). तीसरे दिन प्रेम की शक्ति (power of love)          चौथे दिन - आत्म सम्मान (self respect)            पांचवें दिन - हर दिन शुभ दिन (everyday is good Day)     साथ ही मेडिटेशन भी कराया जाएगा।  कार्यक्रम में निशुल्क रजिस्ट्रेश रहेगा।

मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी के स्वर्ण जयंती वर्ष का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 30 सितंबर को उज्जैन में

समारोह के आयोजन के संबंध में हुई विक्रम विश्वविद्यालय में बैठक उज्जैन। मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी, भोपाल के स्वर्ण जयंती वर्ष का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में 30 सितंबर 2022 को होगा। समारोह के गरिमामय आयोजन के संबंध में विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई। प्रमुख अतिथि के रूप में ध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी, भोपाल के संचालक श्री अशोक कड़ेल उपस्थित थे।  बैठक को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालक श्री अशोक कड़ेल ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री एवं मध्यप्रदेश हिंदी ग्रन्थ अकादमी के अध्यक्ष डॉ मोहन यादव जी की संकल्पना से मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी, भोपाल का स्वर्ण जयंती समापन समारोह विक्रम विश्वविद्यालय विक्रम कीर्ति मंदिर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण तथा अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन होगा।  परिसंवाद भारत का विकास : भारतीय भाषाएं और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर केंद्रित ह

विक्रम विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर हुआ आयोजन

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय  के फार्मेसी संस्थान में 25 सितंबर 2022 को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन के द्वारा थीम "फार्मेसी यूनाइटेड इन एक्शन फॉर ए हेल्थियर वर्ल्ड" पर आयोजित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान संस्थान में फार्मेसी काउंसिल मध्य प्रदेश के अध्यक्ष आदरणीय ओम जैन, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति आदरणीय अखिलेश कुमार पांडेय एवं डॉ अर्पण भारद्वाज अतिरिक्त संचालक,उच्च शिक्षा उज्जैन संभाग द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे संस्थान के परिसर में रोपे गए l विश्वविद्यालय की पर्यावरण अध्ययनशाला के प्रोफेसर डीएम कुमावत ने सुझाव दिया कि पौधों को रूटीन हेल्थ चेक अप के द्वारा उनका विशेष ध्यान रखा जाए।  कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय ने औषधीय पौधों के महत्व को विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में वृक्ष मित्र सेवा समिति उज्जैन के अजय भातखंडे एवं प्रवीण साठे का विशेष सहयोग रहा। वृक्ष मित्र समिति द्वारा शिव वाटिका के निर्माण के लिए संपूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक

संस्कृति और राष्ट्र को साथ लेकर चलने पर ही राष्ट्र निर्माण होगा - सुश्री श्रुति देशपांडे

उज्जैन।  आज की युवतियां भविष्य की दिशा और दशा दोनों निश्चित करने वाली पीढ़ी है। व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है। हम संस्कृति और राष्ट्र को साथ में लेकर चलेंगे तो ही राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। उक्त उद्गार काशी निवासी विश्व मांगल्य सभा की अखिल भारतीय छात्र सभा की संगठन प्रमुख सुश्री श्रुति देशपांडे ने "राष्ट्र निर्माण में युवतियों की भूमिका" विषय पर विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि, प्रकृति में एक अनोखा संतुलन होता है जिससे परिवार, समाज और राष्ट्र का विकास होता है। अच्छा नागरिक ही देश में अच्छा डॉक्टर, शिक्षक, इंजीनियर एवं वैज्ञानिक बन सकता है। इस आशय से पहले हमें अच्छे नागरिक बनाने की दिशा में ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की संगठन प्रमुख पूजा पाठक ने भी संबोधित किया। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत

राज्यस्तरीय राष्ट्र निर्माता सम्मान डॉ. चौधरी को इन्दौर में मिला

इंदौर। राज्यस्तरीय साहित्यकार-लेखक का सम्मान दैनिक विनय उजाला इन्दौर द्वारा साहित्यकार एवं लेखक डॉ. प्रभु चौधरी को राष्ट्र निर्माता सम्मान  24 सित. शनिवार को इन्दौर के जाल सभागृह में  विशिष्ट अतिथि सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्रीमती  भार्गव, विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय एवं अध्यक्ष भाजपा श्री गौरव रणदिवे एवं सम्पादक श्रीमती शोभना मिश्रा प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय यह है कि डॉ. प्रभु चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक देवनागरी लिपि तब से अब तक, विश्व पटल पर हिन्दी सहित 10 पुस्तके प्रकाशित हुई है। डॉ. चौधरी राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 27 भव्य समारोहो में संगोष्ठी-काव्यगोष्ठी एवं लगभग 2800 सम्मान पत्र साहित्यकारों एवं डॉ. राधाकृष्णन श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से अभिनंदन करते आ रहे है।  डॉ. चौधरी को सम्मान में सम्मानित होने पर ईष्ट मित्रो एवं शिक्षक संचेतना के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। जिसमें प्रमुख बधाईदाता श्री हरेराम वाजपेयी, श्री ब्रजकिशोर शर्मा, डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, डॉ. जी.डी. अग्रवाल अनिल ओझा राजश्री परिहार,सुनीता सिंह  मणि

फ़ूड सेफ्टी और हाइजीन मैनजमेंट पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न

उज्जैन | स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और स्कूल ऑफ स्टडीज इन जूलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संयुक्त प्रयास से दिनांक 23 सितम्बर 2022 को राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ स्टडीज इन जूलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी एवं स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त प्रयास से दिनांक 23 सितम्बर को फ़ूड सेफ्टी व हाइजीन मैनजमेंट पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में  मुख्य वक्ता व विशेषज्ञ डायटीशियन मेघा चंदेल थी। विशेषज्ञ चंदेल द्वारा विद्यार्थियों के मध्य पोषण आहार और निबलिंग मिल्स की जानकारी दी गयी। सुश्री चन्देल द्वारा प्रतिभागियों को कम समय साधनों में तैयार होने वाले पौष्टिक आहार बनवाये गए। कार्यशाला की अध्यक्षता कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय द्वारा की गई। कुलपति ने अध्यक्षीय उद्बोधन में भोजन की आदतों, दिनचर्या में सुधार और क्षेत्रीय आहार के फायदे के बारे में विद्यार्थियों को बताया। डॉ संदीप तिवारी द्वारा स्वागत भाषण और कार्यक्रम की पीठिका प्रस्तुत की गई। आयोजक डॉ सलिल सिंह एवं डॉ संदीप

नई शिक्षा नीति एवं भविष्य की आवश्यकताओं को केंद्र में रखते हुए कार्य कार्ययोजना बनायीं जाये

एनआईटीटीटीआर भोपाल एकेडेमिक कौंसिल की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय भोपाल । एनआईटीटीटीआर भोपाल में एकेडेमिक कौंसिल (अकादमिक परिषद् ) की महत्वपूर्ण बैठक २३ सितम्बर को संपन्न हुयी। निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी ने बताया कि, इस बैठक में निटर की भावी अकादमिक कार्ययोजना से सम्बंधित  महवपूर्ण निर्णय लिए गए। जिनमे देश के जाने माने शिक्षाविदों के सुझाव एवं निटर फैकल्टी मेंबर्स के सुझाव शामिल है। इस बैठक में सभी ने एक मत से इस विषय पर सहमति प्रकट की की हमारे समृद्ध एवं स्वर्णिम अतीत एवं भविष्य की आवश्यकताओं के बीच संतुलन हो एवं नई शिक्षा नीति को केंद्र में रखते हुए हुए कार्य कार्ययोजना बनायीं  जाये।  इस बैठक में संसथान  के नए प्रशिक्षण कार्यक्रम जिनमे प्राइवेट संस्थानों के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण, सेंटर ऑफ़ एक्सपीरिएंशल लर्निंग की स्थापना, निटर उत्कृष्तता केंद्र द्वारा आयोजित किये जाने बाले डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट प्रोग्राम, निटर के फैकल्टी के लिए बिभिन्न एरिया में अवार्ड्स प्रारम्भ करना, इनोवेशन एवं स्टार्टअप पालिसी, निटर के कार्यक्रमों के लिए डिजिटल प्लेटफार्म का निर्माण , प्रधानमंत्री

लोक भाषाएँ हैं संस्कृति की संवाहिका - श्री सत्तन

लोकभाषा लिटरेचर फेस्टिवल के पहले दिन हुई लोकभाषाओं के विविध पक्षों पर परिचर्चा, साक्षात्कार और सम्मान  वरिष्ठ मालवी कवि कैलाश तरल को झलक निगम लोक संस्कृति सम्मान अर्पित  उज्‍जैन। झलक निगम सांस्कृतिक न्यास द्वारा सांस्कृतिक नगरी उज्जैन में प्रथम लोकभाषा लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध मालवी कवि श्री झलक निगम की पुण्य स्मृति में आयोजित इस दो दिवसीय उत्सव में प्रथम दिवस पर दो सत्र सम्पन्न हुए। प्रथम सत्र परिचर्चा सह कार्यशाला के रूप में हुआ, जिसका केंद्रीय विषय लोक भाषाएं : गति और प्रगति था  अतिथि वक्ता के रूप में श्री मणिमोहन चवरे, पुणे, प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, मंजू कोरेमोरे, नागपुर, श्री कैलाश तरल थे। संयोजन श्रीमती जेड श्वेतिमा निगम ने किया।  द्वितीय सत्र में लोकभाषा के विविध आयामों को लेकर वरिष्ठ कवि और भाषा विशेषज्ञों के साक्षात्कार लिए गए। इस सत्र में वरिष्ठ कवि श्री सत्यनारायण सत्तन, इंदौर, श्री गिरेंद्रसिंह भदौरिया प्राण, इटावा, श्री नन्दकिशोर चौहान, इंदौर नीलू सक्सेना, देवास सम्मिलित हुए। समाहार प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने किया। वरिष्ठ कवि श्री सत्यनारायण

विक्रम विश्वविद्यालय के प्राध्यापक मोहित कुमार प्रजापति इनोवेटिव प्रोफेसर ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 से सम्मानित

उज्‍जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय एवं इंजिनियरिग विभाग के डायरेक्टर डॉ संदीप तिवारी के मार्गदर्शन मे स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी संस्थान के प्राध्यापक मोहित प्रजापति को विगत वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में किये गये इनोवेटिव, शोध कार्यों को देखते हुए हाल ही में दिल्ली ताज विवंता द्वारका में आयोजित अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी इनोवेटिव टेक्नोलाजी एण्ड ड्राइविंग एज्युकेशन 2022, में इनोवेटिव प्रोफेसर ऑफ द ईयर 2022 से सम्मानित किया गया।  यह अवार्ड उन्हें चीफ गेस्ट डेप्युटी ऑफ मिशन एंबेसी ऑफ द रिपब्लिक ऑफ़ सर्बिया एच.ई. लेजर व्हाय, मेबर आफ एन बी एमएसएमई, मिलिट्री ऑफ़ एम. एस.एम.ई गर्वेमेंट आफ इंडिया प्रोफेसर राजेश शर्मा, फाउन्डर डॉ मुनिश जिंदल द्वारा अर्पित किया गया।  देश विदेश से लगभग 250 शिक्षा  जगत से जुड़ी हस्तियों ने इस आयोजन मे भाग लिया।  इस उपलब्धि पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय, कुलसचिव डां प्रशांत पुराणिक, कार्यपरिषद सदस्य संजय नाहर, कुलानुशासक  प्रो.शैलेन्द्र कुमार शर्मा, प्रो. उमा शर्मा, इंजिनियरिंग विभाग के निदेशक डॉ

वाणिज्य अध्ययनशाला में प्रेरणात्मक प्रवेशोत्सव के साथ कैरियर गाइडेंस पर व्याख्यान संपन्न

विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती बल्कि समय के साथ और मजबूत होती है : सीएस खंडेलवाल उज्जैन। जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती बल्कि समय के साथ और मजबूत होती है। आज वक्त कैसा भी हो पर वह बदलता जरूर है। जरूरत है, आपके वर्तमान सकारात्मक प्रयासों की। आपके वर्तमान की मेहनत और समर्पण भविष्य की दशा-दिशा को निर्धारित करती है। उक्त उद्गार सीएस रोहित खंडेलवाल ने वाणिज्य अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय कंपनी सचिव संस्थान एवं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग से स्वर्ण जयंती हॉल, माधव भवन में नए विद्यार्थियों के प्रवेश उत्सव के अवसर पर आयोजित  प्रेरक व कैरियर गाइडेंस व्याख्यान के तहत व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार  पाण्डेय  ने कहा कि, जिस विश्वविद्यालय का इतिहास इतना गौरवशाली रहा है आज से आप उसके अभिन्न अंग हो गए हैं, जहां कृष्ण ने 64 कला सीखी उस स्थल पर आप शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। आपने कहा कि, आज का शिक्षक मेंटर की भूमिका में है। इस अवसर पर आइसीएसआई इंदौर चैप्टर के अध

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार