Skip to main content

Posts

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत पर्यटन विभाग द्वारा हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया।

हरिद्वार। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत पर्यटन विभाग द्वारा शुक्रवार को हरकी पैड़ी, सुभाष घाट, रोडी बेलवाला, सी0सी0आर0, शिव घाट, विष्णु घाट, नाई घाट पर सफाई अभियान चलाया गया।  जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल के नेतृत्व में नेहरू युवा केन्द्र, नमामि गंगे अकाक्षा इण्टरप्राइजेज, माई एडवेंचर क्लब, सुलभ इण्टरनेशनल, होम स्टे एसोसिएशन के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल ने कहा कि, गंगा हमारी आस्था का केंद्र बिन्दु है। आम जनमानस को भी मां गंगा की पवित्रता को लेकर अपने प्रयास करने चाहिए। गंगा की स्वच्छता निर्मलता को लेकर नियमित रूप से सफाई अभियान चलाए जाने जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधाएं पेश नहीं आनी चाहिए।  गंगा की अविरलता स्वच्छता को लेकर सामाजिक संगठनों, व्यापारियों को सजगता प्रयास करना चाहिए। गंगा में मैला कुचौला पदार्थ ना डालें। गंगा हमारी आस्था का केंद्र बिन्दु हैं। लाखों करोड़ों लोगों की भावनाएं मां गंगा से जुड़ी हु

श्री हरसिद्वि भक्त मंडल की 47वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न ।

उज्जैन- श्री हरसिद्वि भक्त मंडल की 47वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन विक्रमादित्य सभागृह में सम्पन्न हुई । बैठक मे निर्णय लिया कि, आगामी शारदीय नवरात्रि के अंतर्गत प्रतिवर्षानुसार दि. 7.10.21 को मंदिर प्रांगण मे कलश पुजन, घट स्थापना, प्रातः 10 बजे एवं प्रतिदिन देवी भागवत कथा का आयोजन समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक श्री हरसिद्वि भक्त मंडल एवं मंदिर प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वाधान मे सम्पन्न होगा। प्रातः प्रतिदिन 10 बजे भोग प्रसादी, शाम को दीपमालिका आरती के पश्चात प्रसादी वितरण किया जायेगा।   बैठक मे संचालक शिवनारायण चैबे, ज्ञानेश्वर दुबे, नरेन्द्र उपाध्याय, ज्ञानसिंह कुशवाह, प्रमेन्द्र यादव, जगदीश शर्मा, पवन नागर, विनोद जोशी, संतोष जाधव, गोपाल व्यास, प्रभाकर जी , सत्यनारायण तोनगरिया विरेन्द्र नामदेव, कल्पना नायक, आदि उपस्थित थे । बैठक का संचालन राजेन्द्र जोशी ने किया।  आभार विरेन्द्र शर्मा ने माना। 

हिंदुस्तान को मुक्त विचार देने की इच्छा शक्ति गांधी जी के अंदर थी – डॉ सहगल

हिंदुस्तान को मुक्त विचार देने की इच्छा शक्ति गांधी जी के अंदर थी – डॉ सहगल विक्रम विश्वविद्यालय में गांधी जयंती पर हुआ विशिष्ट व्याख्यान, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं उनके प्रिय भजन की प्रस्तुति उज्जैन : गांधी जयंती पर प्रातः काल विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के महाराजा जीवाजीराव सिंधिया पुस्तकालय परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पुष्पांजलि के पश्चात् पुस्तकालय भवन सभागार में विशिष्ट व्याख्यान सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लोक संस्कृतिविद् डॉ पूरन सहगल, मनासा ने लोक एवं जनजातीय साहित्य में स्वाधीनता आंदोलन और महात्मा गांधी पर केंद्रित विशिष्ट व्याख्यान दिया। आयोजन की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक थे। व्याख्यान देते हुए लोक संस्कृतिविद् डॉ पूरन सहगल ने कहा कि इस धरती पर असंख्य लोग जीते और मरते हैं, किंतु कुछ ऐसे महापुरुष होते हैं जो कभी नहीं मरते। गांधी जी आज भी जीवंत हो हमारे अंदर मौजूद हैं। हिंदुस्तान को मुक्त विचार देने की इच्छा शक्ति उनके

देश को अनेक वराह मिहिर प्रदान करें शिक्षण संस्थान - कुलपति प्रो पांडेय

देश को अनेक वराह मिहिर प्रदान करें शिक्षण संस्थान - कुलपति प्रो  पांडेय स्टेनफोर्ड स्कूल में हुआ अटल टिंकरिंग लेब का शुभारंभ उज्जैन। विद्यार्थियों की विज्ञान में अभिरुचि बढ़ रही है, देश को नित नए प्रयोगों द्वारा तकनीकी तौर पर और भी सशक्त करने में अपना योगदान दे सकें इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ किया गया । इस तरह के लैब की स्कूल में शुरुआत होने से बच्चों में क्रिएटिविटी उत्पन्न होगी। एक ही आईडिया से कुछ नया बना देने के उद्देश्य से दिल्ली के एनडीएमसी विद्यालय में 2019 में यह शुरुआत की गई थी। स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉक्टर कात्यायन मिश्र, डॉ जया मिश्र, टिंकू अग्निहोत्री, रमा अग्निहोत्री, प्राचार्य श्रीमती साधना वालिया, वाइस प्रिंसिपल विकास जोशी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती तरन्नुम कोठारी एवं स्टैनफोर्ड के समस्त शिक्षकवृन्द के अथक प्रयासों एवं सराहनीय योगदान से यह संभव हो सका है। इस लैब का उद्घाटन  विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय के कर कमलों द्वारा हुआ।  इस उपलक्ष्य पर कुलपति डॉक्टर अखिलेश कुमार

महात्मा गांधी और हिन्दी के योगदान पर संगोष्ठी। राष्ट्रपिता के जयंती दिवस को आयोजित।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की 152वीं आभासी संगोष्ठी महात्मा गांधी और हिन्दी के योगदान विषय पर राष्ट्रपिता के जयंती दिवस पर आयोजित की जा रही है। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुंदरलाल जोशी ‘सूरज‘ ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. हरिसिंह पाल महामंत्री नागरी लिपि परिषद् नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि सुवर्णा जाधव मुम्बई, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा उज्जैन एवं अध्यक्षता डॉ. शहाबुद्दीन शेख पुणे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. अनसूया अग्रवाल महासमुंद, डॉ. अरूणा शुक्ल, विशिष्ट वक्ता डॉ. प्रभु चौधरी, डॉ. बालासाहेब तोरस्कर होंगे। संगोष्ठी के आयोजन डॉ. भरत शेणकर, संयोजक डॉ. रश्मि चौबे, प्रस्तावक सविता इंगले, स्वागताध्यक्ष डॉ. प्रवणीबाला एवं संचालक रोहिणी डावरे रहेगी। इसके पूर्व अ.भा. कवि सम्मेलन भारत माता राष्ट्र वंदना में 32 कवयित्री रचना पाठ करेंगे। 

भोपाल में आयोजित समारोह में प्रो शर्मा को अर्पित किया जाएगा डॉ हरिकृष्ण दत्त शिक्षा सम्मान, महात्मा गांधी अलंकरण समारोह में अलंकृत होंगे प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

गांधी जयंती के अवसर पर भोपाल में 2 अक्टूबर, शनिवार को दोपहर 2:30 बजे आयोजित महात्मा गांधी अलंकरण समारोह में विक्रम विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा को डॉ हरिकृष्ण दत्त शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। माधव राव सप्रे स्मृति संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल द्वारा आयोजित समारोह में प्रो शर्मा सम्मान-पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान राशि अर्पित किए जाएंगे। आयोजन के प्रमुख अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव डॉ सच्चिदानंद जोशी होंगे एवं अध्यक्षता भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो संजय द्विवेदी करेंगे। आयोजन के संस्थापक - संयोजक पद्मश्री से सम्मानित वरिष्ठ लेखक श्री विजयदत्त श्रीधर हैं। समीक्षा एवं अनुसंधानपरक लेखन में पिछले तीन दशकों से अधिक समय से निरंतर सक्रिय प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने साहित्य, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने शब्दशक्ति सम्बन्धी भारतीय और पाश्चात्य अवधारणा तथा हिन्दी काव्यशास्त्र, देवनागरी विमर्श, मालवा का लोकनाट्‌य माच और अन्य विधाएं, हिन्दी भ

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा एल.एल.एम सहित 5 परीक्षाओं के परिणाम घोषित

उ ज्जैन  : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय , उज्जैन  द्वारा  एल.एल.एम सहित 5 परीक्षाओं  के  परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं... 

वाराणसी के कलाकारों ने पपेट शो के माध्यम से जीवंत किया गांधी जी की जीवन यात्रा को

गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर 1 अक्टूबर को हुआ मोहन से महात्मा पपेट शो का मनोहारी प्रदर्शन पपेट शो के पश्चात कलाकारों के साथ अतिथि गण उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन  में आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजनों की शृंखला में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर 1 अक्टूबर, शुक्रवार को दोपहर में विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में क्रिएटिव पपेट थिएटर ट्रस्ट, वाराणसी के समूह द्वारा श्री मिथिलेश दुबे के निर्देशन में पपेट शो मोहन से महात्मा का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ प्रशांत पुराणिक, राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय प्रमुख श्री जे. पी. निरंजन, डॉ पूरन सहगल, मनासा एवं कार्यपरिषद सदस्य एडवोकेट सुश्री ममता बेंडवाल थीं। कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के जीवन, विचार और कृतित्व को पपेट एवं सीमित साधनों से प्रदर्शित करने का यह प्रयास अविस्मरणीय है। युवा पीढ़ी महात्मा गांधी के जीवन से प्र

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भौतिकी अध्ययनशाला में "सेल्फी विथ प्लांट्स" नवाचार का आरम्भ

उज्जैन : गुरुवार दिनांक 30 सितम्बर 2021 को भौतिकी अध्ययनशाला के प्रांगण में विभाग द्वारा संचालित फिजिक्स क्लब के  तत्वावधान में तथा वन विभाग के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ७५ पौधों का रोपण किया गया । जिसमे वन विभाग की अधिकारी श्रीमति अनुभा त्रिवेदी (एसडीओ, उज्जैन ), विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डे, विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति दुबे , सह प्राध्यपक डॉ. निश्छल यादव, अतिथि विद्वान, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे । माननीय कुलपति जी ने इस अवसर पर कहा की जो पौधे रोपे जा रहे है उनका संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है एवं  उन्होंने "सेल्फी विथ प्लांट्स" कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए समस्त उपस्थित भौतिकी अधययनशाला परिवार के सदस्यों को एक-एक पौधा संरक्षित करके उनको समय-समय पर पौधे की स्थिति  से सम्बंधित रिकॉर्ड रखने तथा मूल्यांकन प्रणाली में पौधा रोपण व संरक्षण  प्रक्रिया के अंक विद्यार्थियों को देने का सुझाव दिया ।  भौतिकी  अधययनशाला में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन भी इस अवसर पर

नार्वे से महात्मा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 अलंकरण 2 अक्टूबर को

भारतीय- नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम के अध्यक्ष सुरेशचन्द्र शुक्ल ‘शरद आलोक’ ने महात्मा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 की घोषणा की है।  यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, सुरेशचन्द्र शुक्ल और नार्वे के पूर्व संसदीय मंत्री एस्पेन बार्ट आइदे द्वारा संयुक्त रूप से डिजिटल मंच पर  2  अक्तूबर  2021 को दिन में दो बजे प्रदान किए जायेंगे।  पिछले वर्ष पहले महात्मा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार से    श्री  गुलाब कोठारी, श्रीमती मृदुला सिन्हा और प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, उज्जैन सहित अनेक विद्वतजनों को प्रदान किये गये थे। इस वर्ष अर्पित किए जाने वाले सम्मानों में समाज सेवा के लिये: मारित नीबाक (तीन बार स्पीकर रहीं, नार्वे की पार्लियामेंट में), राजेन्द्र सिंह  (जल पुरुष), मेधा पाटकर (प्रसिद्ध समाज सेवी), सुमेधा सत्यार्थी (समाज सेवी), हाइकी होल्मोस (पूर्व मंत्री) आदि प्रमुख हैं।  विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही: बचेंद्री पाल (भारत की पहली एवरेस्ट पर चढ़ने वाली महिला), नुंगशी मालिक और ताशी मालिक ( एवरेस्ट सहित 7 पहाड़ियों और दक्षिण तथा उत्तरी ध्रुव की यात्रा कर

विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित 205 से अधिक पाठ्यक्रमों में 10 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन

विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित 205 से अधिक पाठ्यक्रमों में 10 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली बार आए तीन हजार से अधिक आवेदन उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में विभिन्न अध्ययनशाला एवं संस्थानों में संचालित 205 से अधिक स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। ये पाठ्यक्रम वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, कृषि, कंप्यूटर विज्ञान, विज्ञान, जीव विज्ञान, कला, समाज विज्ञान, विधि, इंजीनियरिंग, व्यवसाय प्रबंधन, नॉन फॉर्मल एजुकेशन, फॉरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी आदि संकाय और विषय क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली बार अब तक तीन हजार से अधिक आवेदन पत्र आ चुके हैं। विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन 10 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक

विक्रम विश्वविद्यालय में गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को होगा विशिष्ट व्याख्यान एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि

विक्रम विश्वविद्यालय में गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को होगा विशिष्ट व्याख्यान एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर 1 अक्टूबर को होगा मोहन से महात्मा पपेट शो का प्रदर्शन उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजनों की शृंखला में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों में विशिष्ट व्याख्यान, गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, नशा मुक्ति प्रदर्शनी और मोहन से महात्मा पपेट शो का प्रदर्शन किया जाएगा। गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर 1 अक्टूबर 2021, शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में क्रिएटिव पपेट थिएटर ट्रस्ट, वाराणसी के समूह द्वारा श्री मिथिलेश दुबे के निर्देशन में पपेट शो मोहन से महात्मा का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ प्रशांत पुराणिक एवं राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय प्रमुख श्री जे.पी.निरंजन होंगे। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने जानक

भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का पोषण भारत स्काउट एवं गाइड जैसी संस्था ही कर सकती है : इंदर सिंह परमार, मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन

भारत स्काउट एवं गाइड म.प्र. की राज्य परिषद की बैठक सम्पन्न भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का पोषण भारत स्काउट एवं गाइड जैसी संस्था ही कर सकती है : इंदर सिंह परमार, मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन भोपाल : भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश की राज्य परिषद की वर्चुअल बैठक दिनांक 29 सितम्बर 2021 को 12 बजे से राज्य मुख्यालय भोपाल के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मध्यप्रदेश के समस्त जिलो से सम्मानीय सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई। भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, बैठक की अध्यक्षता श्री इंदरसिंह परमार, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) म.प्र. शासन एवं अध्यक्ष भारत स्काउट एवं गाइड म.प्र. भोपाल द्वारा की गई। बैठक का संचालन राज्य सचिव श्री अशोक जनवदे द्वारा किया गया। बैठक में वार्षिक प्रतिवेदन 2020-21 एवं वार्षिक कार्ययोजना 2021-22, वार्षिक आय-व्यय पत्रक (सत्र 2020-21 का पुनरीक्षित तथा सत्र 2021-22 का प्रस्तावित) लेखा ऑडिट प्रतिवेदन 2019-20 की स्वीकृति एवं सदस्यों से प्राप

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार