उज्जैन- श्री हरसिद्वि भक्त मंडल की 47वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन विक्रमादित्य सभागृह में सम्पन्न हुई । बैठक मे निर्णय लिया कि, आगामी शारदीय नवरात्रि के अंतर्गत प्रतिवर्षानुसार दि. 7.10.21 को मंदिर प्रांगण मे कलश पुजन, घट स्थापना, प्रातः 10 बजे एवं प्रतिदिन देवी भागवत कथा का आयोजन समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक श्री हरसिद्वि भक्त मंडल एवं मंदिर प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वाधान मे सम्पन्न होगा। प्रातः प्रतिदिन 10 बजे भोग प्रसादी, शाम को दीपमालिका आरती के पश्चात प्रसादी वितरण किया जायेगा।
बैठक मे संचालक शिवनारायण चैबे, ज्ञानेश्वर दुबे, नरेन्द्र उपाध्याय, ज्ञानसिंह कुशवाह, प्रमेन्द्र यादव, जगदीश शर्मा, पवन नागर, विनोद जोशी, संतोष जाधव, गोपाल व्यास, प्रभाकर जी , सत्यनारायण तोनगरिया विरेन्द्र नामदेव, कल्पना नायक, आदि उपस्थित थे । बैठक का संचालन राजेन्द्र जोशी ने किया। आभार विरेन्द्र शर्मा ने माना।
Comments