Skip to main content

Posts

मध्यप्रदेश प्रदेश एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आगर विधायक विपिन वानखेड़े को राहुल गांधी ने सम्मानित किया

मध्यप्रदेश प्रदेश एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आगर विधायक विपिन वानखेड़े को राहुल गांधी ने सम्मानित किया विपिन वानखेडे़ को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राहुल गांधी ने उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया भोपाल -:  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक दिल्ली में आयोजित हुई जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहुंचकर एनएसयूआई के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षो को संबोधित किया । एनएसयूआई प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने बताया कि एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वरिष्ठ नेताओं की अगवानी एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने की। बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश एनएसयूआई के उत्कृष्ट कार्य के लिये मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष एवं आगर विधायक विपिन वानखेडे को सम्मानित किया । त्रिपाठी ने बताया कि मध्यप्रदेश एनएसयूआई के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के लिए यहाँ गौरव का विषय है और प्रदेश के एक एक कार्यकर्ता के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि हैं की निरंतर मप्र NSUI को राष्ट्रीय स्त

हिन्दी सप्ताह में अनेक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ने हिन्दी सप्ताह के अन्तर्गत दिनांक 12 सितम्बर 2021 को हिन्दी सप्ताह का शुभारम्भ भारत माता अभिनंदन कवि सम्मेलन से होगा। आभासी संगोष्ठी जनभाषा से विश्वभाषा की ओर अग्रसर हिन्दी के परिप्रेक्ष्य में होगी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् हिन्दी सेवी डॉ. शहाबुद्दीन शेख(पुणे), मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुवर्णा जाधव, श्री हरेराम वाजपेयी, डॉ. सुरेखा मंत्री, डॉ. प्रभु चौधरी, डॉ. अनुसूया अग्रवाल, डॉ. मुक्ता कौशिक एवं अध्यक्षता डॉ. विमलकुमार जैन करेंगे। यह जानकारी सुंदरलाल जोशी ‘सूरज‘ ने देते हुए बताया कि हिन्दी सप्ताह में प्रदेश छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब की इकाइयां हिन्दी समारोह करेगी। हिन्दी दिवस पर अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं समापन दिवस पर संचेतना समाचार पत्र लोकार्पण, हिन्दी सेवियो का अभिनंदन एवं भाषा भूषण गौरव सम्मान कार्यक्रम लोकमान्य तिलक शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन में होगा।  कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से श्र

हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर को विक्रम विश्वविद्यालय में होगा महत्त्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन

हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर को विक्रम विश्वविद्यालय में होगा महत्त्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन  वैश्विक संदर्भ में हिंदी : संवर्धन और संभावनाएं पर होगा मंथन   उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला में हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर को मध्याह्न 12 : 00 बजे महत्त्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह संगोष्ठी वैश्विक संदर्भ में हिंदी : संवर्धन और संभावनाएं पर केंद्रित होगी।  आयोजन की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक होंगे।  यह जानकारी देते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने वाग्देवी भवन, देवास रोड पर आयोजित इस संगोष्ठी में सहभागिता का अनुरोध शिक्षाविदों, साहित्यकारों, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों से किया है। 

विक्रम विश्वविद्यालय में 14 सितंबर को आयोजित होगा परिसंवाद

विक्रम विश्वविद्यालय में 14 सितंबर को आयोजित होगा परिसंवाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में विक्रम विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और संभावनाओं पर होगा विमर्श   उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के विद्यार्थी कल्याण विभाग एवं विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में 14 सितंबर को परिसंवाद आयोजित किया जा रहा है। यह परिसंवाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में विक्रम विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और संभावनाओं पर केंद्रित होगा। विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में दोपहर 2:30 बजे आयोजित इस परिसंवाद की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक होंगे।  यह जानकारी देते हुए विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा एवं विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कानिया मेड़ा ने इस महत्त्वपूर्ण परिसंवाद में सहभागिता करने का अनुरोध विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, अधिकारियों, कर्मचारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों से किया है।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की दो दिवसीय बैठक संकल्प 2021 शनिवार को दिल्ली में प्रारंभ हुई

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की दो दिवसीय बैठक संकल्प 2021 शनिवार को दिल्ली में प्रारंभ हुई एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी व सभी प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित हुए भोपाल :- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी दो दिवसीय बैठक संकल्प 2021 आज 11 सितम्बर 2021 को दिल्ली मे प्रारंभ हुई, बैठक मे देशभर से एनएसयूआई के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी और सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए | एनएसयूआई प्रदेश प्रवक्ता समर्थ समाधिया ने बताया कि बैठक के पूर्व एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वप्रथम राष्ट्रगान गाया गया व दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की गई बैठक में सभी प्रदेशों के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों ने वार्षिक आयोजनों की रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण किया । समाधिया ने बताया कि मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक विपिन वानखेड़े ने अपने सुझाव रखें साथ ही मध्यप्रदेश एनएसयूआई की भूमिका के बारे में संगठन को अवगत कराया साथ ही बैठक में छात्र-छात्राओं के मुद्दों को लेक

भारत माता अभिनंदन दिवस समारोह पर आभासी संगोष्ठी होगी।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 140वीं आभासी संगोष्ठी विश्व विजेता सन्यासी स्वामी विवेकानंदजी के शिकागो उद्बोधन भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में होगी। इस ऐतिहासिक दिवस को भारत माता अभिनंदन दिवस के रूप में मनाया जावेगा। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुंदरलाल जोशी ‘सूरज‘ ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा(कला संकायाध्यक्ष, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन), अध्यक्षता डॉ. शहाबुद्दीन शेख(पूर्व प्राचार्य एवं राष्ट्रीय मुख्य संयोजक पुणे) एवं मुख्य वक्ता शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी(महिदपुर रोड), विशिष्ट वक्ता श्रीमती सुवणा जाधव (मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष मुम्बई) होगी। विशिष्ट वक्ता डॉ. अलका नाईक, लता जोशी, डॉ. अनुसूया अग्रवाल, उर्वशी उपाध्याय, प्रभा शर्मा, डॉ. मुक्ता कौशिक, डॉ. सुरेखा मंत्री, स्वागताध्यक्ष पूर्णिमा कौशिक रायपूर, प्रस्तावक गरिमा गर्ग, पंचकूला एवं संचालक डॉ. रश्मि चौबे रहेगी। 

राष्ट्रीय पोषण माह में धन्वन्तरि महाविद्यालय द्वारा विभिन्‍न कार्यकमों का आयोजन

उज्जैन : शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय उज्जैन के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि, म.प्र. शासन की मंशानुसार संचालनालय आयुष के निर्देश परिपालन में राष्ट्रीय पोषण माह वर्ष 2021 के अन्तर्गत विभिन्‍न जागरूकता कार्यकम आयोजित करने हेतु शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय महाविद्यालय उज्जैन को निर्देश प्राप्त हुए है। तदनुकम में “पोषण हेतु आयुष एवं योग” के अंतर्गत गर्भावस्‍था में एनीमिया के लिए आयुष औषधियां और शिशुओं के स्तनपान संबंधी जानकारी, पूरक आहार एवं सुपोषण तथा रोगों से चाप कह जागरूकता, औषधीय पौधों के उपयोग तथा वितरण, रक्ताल्पता तथा कुपोषण से बच्चों को बचाने हेतु दिनचर्या तथा सुपोषण से संबंधित व्याख्यान श्रृंखलाएँ महाविद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी। उक्त कार्यकमों के अलावा महाविद्यालय के शिशु रोग विभाग की अगुवाई में महाविद्यालयीन चिकित्सालय चिमनगंज उज्जैन में भी आँगनवाडी कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण, गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों में एनीमिया परीक्षण व उपचार तथा 0-5 वर्ष के बच्चों में कुपोषण की पहचान व चिकित्सा आदि विभिन्‍न कार्यकमों का आयोजन समय-समय पर होगा। 

शा. धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के स्नातकोत्तर अध्येताओं ने इथिकल कमेटी के समक्ष प्रस्तु की शोध कार्यों की कार्ययोजना

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय उज्जैन के कॉन्फ्रेंस हॉल में 9 सितम्बर को इथिकल कमेटी के समक्ष प्रथम वर्ष के शोध अध्येताओं ने अपने शोध कार्य की कार्ययोजना प्रस्तुत की। संस्था प्रमुख डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि शोध कार्य प्रारंभ करने के पहले गाइड लाइन के अनुसार शोध कार्य की कार्ययोजना (सिनाप्सिस) इथिकल कमेटी के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किए जाते हैं। इसी क्रम में 9 सितम्बर को इथिकल कमेटी के चेयरमैन भूतपूर्व प्रधानाचार्य डॉ. आर.एस. चौहान की अध्यक्षता में कमेटी के समक्ष 11 शोधार्थियों ने अपने शोधकार्यों की कार्य योजना प्रस्तुत की। समिति के सचिव डॉ. वेदप्रकाश व्यास एवं को ऑर्डिनेटर डॉ. योगेश वाणे ने बताया कि इथिकल कमेटी में सेवानिवृत्त न्यायाधीश आर.जी. घाटिया एम.पी. एम.एस.यू. प्रतिनिधि डॉ. एम.के. नायक, डॉ. रुचि बघेल, असि. प्रोफेसर आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज, डॉ. मनु गौतम, अति. प्रोफेसर सामाजिक शोध संस्थान, भेरूलाल माहेश्वरी कमेटी के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। शोधार्थियों ने संधिवात, थायराइड, चर्म रोग, उच्च रक्तचाप, पाण्डु रोग, त्वकविकार आदि के उ

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा बी.ए. सहित 12 परीक्षाओं के परिणाम घोषित

उ ज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय , उज्जैन  द्वारा  बी.ए. सहित 12  परीक्षाओं  के  परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं...  

विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित 200 से अधिक पाठ्यक्रमों में 14 सितंबर तक किए जा सकेंगे रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन

विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित 200 से अधिक पाठ्यक्रमों में 14 सितंबर तक किए जा सकेंगे रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आए सत्ताईस सौ से अधिक आवेदन उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में विभिन्न अध्ययनशाला एवं संस्थानों में संचालित 200 से अधिक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र स्तर के पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया निरन्तर है। विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन 14 सितंबर तक किए जा सकेंगे। ये पाठ्यक्रम कला, समाज विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, कृषि, विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग, वाणिज्य, व्यवसाय प्रबंधन, नॉन फॉर्मल एजुकेशन, फॉरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, विधि आदि संकाय और विषय क्षेत्रों से जुड़े हैं। विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों मैं प्रवेश हेतु अब तक सत्ताईस सौ से अधिक आवेदन पत्र आ चुके हैं। विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं एवं संस

वन्य जीवों की प्रचुरता और जैविकी विविधताओं के लिए मशहूर "कान्हा नेशनल पार्क"

  भोपाल : मंगलवार, सितम्बर 7, 2021 मध्यप्रदेश में स्थापित नेशनल पार्कों के प्रति देशी पर्यटकों के साथ विदेशी पर्यटक बहुत तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। इनमें से एक है कान्हा नेशनल पार्क। यह पार्क वन सम्पदा, वन्य जीवों की प्रचुरता और जैविकी विविधताओं से लबरेज है। कान्हा नेशनल पार्क विलक्षण और अद्वितीय प्राकृतिक आवास के लिए जाना जाता है। कान्हा का संपूर्ण वन क्षेत्र वैभवशाली अतीत को आज भी संजोए हुए है, जिसकी वजह से यह पार्क देशी-विदेशी पर्यटकों को बरबस अपनी ओर खींचता है। मण्डला और बालाघाट जिले की सीमा से लगा यह पार्क प्राकृतिक और पर्यावरणीय गौरव के लिए जाना जाता है। क्षेत्रफल के लिहाज से इसका देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय पार्कों में शुमार है। कोर वन मण्डल (राष्ट्रीय उद्यान) एवं बफर जोन वन मण्डल कान्हा टाईगर रिजर्व के अन्तर्गत आते हैं। इन दोनों वन मण्डल का क्षेत्रफल क्रमश: 940 और 1134 वर्ग कि.मी. है। राष्ट्रीय उद्यान में 91 हजार 743 वर्ग कि.मी. का क्षेत्रफल क्रिटिकल टाईगर हेबीटेट के रूप में अधिसूचित है। इसके अलावा टाइगर रिजर्व के अधीन एक वन्य-प्राणी अभयारण्य सेटेलाइट मिनी कोर-फेन अभयार

आज का शिक्षक केवल शिक्षक ही नहीं रहा वरन फैसिलेटर, मोटिवेटर तथा मेंटर बन गया हैं - प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय , कुलपति

उज्जैन। पारंपरिक चाणक्य कौटिल्य की शिक्षा को अर्थशास्त्र एवं कॉमर्स से जोड़कर आधुनिक शिक्षा का एक नया आयाम प्रस्तुत किया जा सकता है। बढ़ती हुई ऑटोनॉमी की अकाउंटेबिलिटी अति आवश्यक है। उक्त उदगार विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने वाणिज्य अध्ययनशाला एवं इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शलाका दीर्घा, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। आपने वर्तमान काल में शिक्षक की भूमिका फैसिलिटेटर, मोटीवेटर एवं मेंटर के रूप में बताई। इस अवसर पर वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल के पूर्व चेयरमैन सीएस आशीष करोडिया, इंदौर चैप्टर के चेयरमेन सीएस विपुल गोयल एवं कुलसचिव डॉ प्रशांत पौराणिक ने भी उदगार व्यक्त किये। प्रारंभ में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत डॉ. शैलेंद्र भारत, डॉ आशीष मेहता, डॉ नागेश पाराशर, डॉ रुचिका खंडेलवाल, डॉ अनुभा गुप्ता, डॉ नेहा माथुर, डॉ कायनात तंवर एवं डॉ परिमिता स

विक्रम विश्वविद्यालय के शिक्षक को इन्टरनेशनल नोबल रिसर्च पुरस्कार से सम्मानित

उज्जैन : स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी संस्थान के शिक्षक श्री मोहित कुमार प्रजापति को इन्टरनेशनल सोसाईटी फार साइन्टीफिक नेटर्वक संस्थान द्वारा स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में इन्टरनेशनल नोबल रिसर्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोविङ-19 के कारण वर्चवल रूप से पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार पांडे, कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा एवं एस.ओ.ई.टी संस्थान के निदेशक डॉ. गणपत अहिरवार के द्वारा शिक्षक मोहित कुमार प्रजापति को पुरस्कार मिलने पर शुभकामनाएं प्रदान की गई। निदेशक महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि, पूर्व में भी शिक्षक को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है यह संस्थान के लिये गौरव का विषय है। शिक्षक मोहित कुमार प्रजापति की इस उपलब्धि पर संस्थान के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा बधाई दी गई।

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 06 सितम्बर 2021

उ ज्जैन  कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक  06 सितम्बर  2021 पॉजीटिव आए सैंपल की संख्या = 01 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 00 आज की स्थिति में उपचारत मरीज (आज के  पॉजी टिव मरीज मिलकर)=04 आज दिनांक तक कोरोना से कुल मृत्यु = 171

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के परिप्रेक्ष्य में हुआ प्रशिक्षण

  उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय के शलाका दीर्घा सभागार में 6 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ एस के मिश्रा आदि उपस्थित थे। भोपाल से ऑनलाइन प्रशिक्षण डॉक्टर दीवा मिश्रा ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं उच्च शिक्षा संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रश्नोत्तर सत्र में डॉ एस के मिश्रा, डॉ स्वाति दुबे, डॉ कमल बुनकर, डॉ प्रीति पांडेय आदि ने सहभागिता की। ऑनलाइन प्रशिक्षण में विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं के विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, शिक्षकों एवं कंप्यूटर विशेषज्ञों ने भाग लिया।

शिक्षक दिवस के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय में फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला आयोजित

उज्जैन। वाणिज्य अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 7 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे से शलाका दीर्घा, विक्रम विश्व विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालय के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, एवं अतिथि विद्वान सम्मिलित होंगे। यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ एस के मिश्रा ने देते हुए बताया कि, एक दिवसीय कांफ्रेंस में कॉरपोरेट सेक्रेटरीज इंटरनेशनल एसोसिएशन, हांगकांग के अध्यक्ष सीएस आशीष गर्ग मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे, वही विशेष अतिथि के रुप में वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल के पूर्व चेयरमैन सी.एस.आशीष करोडिया, इंदौर चैप्टर के चेयरमैन सीएस विपुल गोयल एवं विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव   डॉ प्रशांत पौराणिक उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ. आशीष मेहता एवं समन्वयक डॉ. रुचिका खंडेलवाल ने बताया कि, इस अवसर पर लेखक एवं कॉरपोरेट लॉ के विशेषज्ञ डॉ. ड

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार