हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर को विक्रम विश्वविद्यालय में होगा महत्त्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन
वैश्विक संदर्भ में हिंदी : संवर्धन और संभावनाएं पर होगा मंथन
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला में हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर को मध्याह्न 12 : 00 बजे महत्त्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह संगोष्ठी वैश्विक संदर्भ में हिंदी : संवर्धन और संभावनाएं पर केंद्रित होगी। आयोजन की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक होंगे।
यह जानकारी देते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने वाग्देवी भवन, देवास रोड पर आयोजित इस संगोष्ठी में सहभागिता का अनुरोध शिक्षाविदों, साहित्यकारों, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों से किया है।
Comments