विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित 200 से अधिक पाठ्यक्रमों में 14 सितंबर तक किए जा सकेंगे रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन
विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित 200 से अधिक पाठ्यक्रमों में 14 सितंबर तक किए जा सकेंगे रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन
विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आए सत्ताईस सौ से अधिक आवेदन
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में विभिन्न अध्ययनशाला एवं संस्थानों में संचालित 200 से अधिक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र स्तर के पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया निरन्तर है। विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन 14 सितंबर तक किए जा सकेंगे। ये पाठ्यक्रम कला, समाज विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, कृषि, विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग, वाणिज्य, व्यवसाय प्रबंधन, नॉन फॉर्मल एजुकेशन, फॉरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, विधि आदि संकाय और विषय क्षेत्रों से जुड़े हैं। विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों मैं प्रवेश हेतु अब तक सत्ताईस सौ से अधिक आवेदन पत्र आ चुके हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) हाल के वर्षों में लागू किया गया है। सीबीसीएस पद्धति में विद्यार्थियों को अपने विषय क्षेत्र के अध्ययन के साथ ही अपनी रुचि और व्यावसायिक दक्षता अर्जित करने की दृष्टि से अन्य विषयों के चयन का विकल्प प्राप्त हो रहा है।
विश्वविद्यालय के संस्थानों में एमबीए, एमसीए एवं बी टेक – सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश डीटीई, भोपाल के माध्यम से होगा। इस वर्ष स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसओईटी) में प्रारंभ किए गए चार एम टेक पाठ्यक्रमों स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, थर्मल इंजीनियरिंग, पावर सिस्टम ऑटोमेशन एवं डिजिटल कम्युनिकेशन में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है।
विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों से संबन्धित जानकारी विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://vikramuniv.ac.in/ से प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर में स्थित विभिन्न अध्ययनशाला एवं संस्थानों से संपर्क कर सकते हैं।
Comments