Skip to main content

Posts

बाघा बार्डर से 15 नागरिकों को मध्यप्रदेश लाया गया  

भोपाल : शनिवार, जून 27, 2020, 19:41 IST कोरोना संक्रमण के कारण पाकिस्तान में फँसे मध्यप्रदेश के 15 नागरिकों को बाघा बार्डर वाहन भेजकर वापस लाया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को जैसे ही इस संबंध में जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत बाघा बार्डर से उन्हें वापस लाने के लिये जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिये थे। अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम श्री आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि वापस लाये गये 9 नागरिकों में इंदौर की राधा कुमारी, सुनील ठाकुर, कवि कुमार, शोभावंती, प्रीति गवलानी, नंदलाल पृथयानी, सरला माधवानी, गीता चंदनानी और अनिल कुमार वासानी हैं। इसी तरह भोपाल के 6 नागरिकों में रुक्मणि, इस्लाउद्दीन, शाजिया एरम, अलफेजुद्दीन, इंशराह काजी और मोहम्मद आरेजुद्दीन शामिल हैं। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

6 जुलाई से हर घर में बजेगी स्कूल की घंटी

प्रमुख सचिव ने किया ''हमारा घर-हमारा विद्यालय'' का शुभारंभ   भोपाल : शनिवार, जून 27, 2020, 20:21 IST मध्यप्रदेश के अनेकानेक घरों में स्कूल की घंटी 6 जुलाई 2020 से सुनाई देगी। बच्चे पढेंगे, योग करेंगे, लिखेंगे और कहानियॉ भी सुनेंगे और उन पर नोट्स तैयार करेंगे। कोरोना संकट काल में विद्यार्थियों की शैक्षिक नियमितता बनाए रखने के लिए, राज्य शिक्षा केन्द्र ने ''हमारा घर-हमारा विद्यालय'' योजना तैयार की है, जिसमें बच्चों को घर पर ही स्कूली वातावरण में अध्यापन कराया जाएगा। योजना का शुभारंभ शनिवार को मंत्रालय में फेसबुक लाइव कार्यक्रम के माध्यम से प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने किया। ऑनलाइन कार्यक्रम मे सहभागी एक लाख से अधिक शिक्षकों और अन्य सहयोगियों को संबोधित करते हुए श्रीमती शमी ने कहा कि बच्चे हर अवसर से कुछ न कुछ सीखते हैं। अगर बच्चा अपने पिता के साथ खेत में बोनी करने भी जाता है तो भी वह एक नया हुनर प्राप्त करता है और इस काम में दूरी और माप की गणितीय शिक्षा तथा पर्यावरण की शिक्षा प्राप्त करता है। हर कार्य उन्हें अनुभव प्रदान करता है। विभाग का दायित्व

"किल कोरोना" में एक जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों में होगा कोरोना का डोर-टू-डोर सर्वे

कोरोना के अलावा अन्य रोगों संबंधी परीक्षण भी किये जाएंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की   भोपाल : शनिवार, जून 27, 2020, 20:32 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने के लिए आगामी एक जुलाई से 'किल कोरोना अभियान' चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा, जिसमें कोरोना के साथ ही अन्य रोगों से संबंधित परीक्षण भी किया जाएगा। हमें प्रदेश के हर नागरिक का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे। 15 दिन में होंगे 2.5 से 3 लाख टेस्ट मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 15 दिन में लगभग 2.5 से 3 लाख टेस्ट किए जाएंगे। प्रतिदिन लगभग 15 से 20 हजार सैम्पल लिए जाएंगे। वर्तमान में हमारी प्रति दस लाख

लघुकथा - मैं भी सिपाही : नीरज त्यागी

file photo            दादा जी इस कोरोना काल में हमने तो कोई भी देश के सिपाही की तरह काम नहीं किया और दूसरी तरफ हमारी सेना बॉर्डर पर दिन रात हमारे लिए काम करती है। 14 साल के राहुल ने बड़ी मासूमियत से यह सवाल अपने दादा जी से पूछा। राहुल के दादा जी ने बडी ही समझदारी से राहुल को समझाते हुए कहाँ कि बेटा बेशक हम सभी लोग घर पर रहे है। लेकिन कोरोना काल में हम सभी ने एक सिपाही की तरह ही काम किया है।           राहुल ने अचंभे से अपने दादा जी से पूछा कि दादा जी हम तो घर में थे, फिर हमने ऐसा कब किया। दादा जी कहते है, बेटा तुम्हारा बड़ा भाई जो कि एक व्यापारी है उसने इस समय में अपना काम बंद कर घर में रहना उचित समझा क्योंकि गलत तरीकों से नकली सैनिटाइजर बनाकर अगर वह कुछ समय के लिए ज्यादा पैसा कमा भी लेता।लेकिन वह समाज के लिए एक बड़ा ही निंदनीय काम होता इसलिए तुम्हारा भाई भी एक सिपाही है जिसने घर में  रहकर बिना किसी को केमिकल नुकसान पहुचाये अपना समय व्यतीत किया। file photo            वहीं तुम्हारी बडी बहन जो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है। उसने इस समय में घर पर रहकर 700-800 मास्क बनाकर समाज के जरूरतम

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन हुए ऑनलाइन

श्री बी के शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, डाॅ. चौधरी महासचिव एवं श्री ओझा कोषाध्यक्ष निर्वाचित उज्जैन। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के त्रैवार्षिक निर्वाचन श्री हरेराम वाजपेयी, इन्दौर की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में आनलाईन रूप से सम्पन्न हुए । जिसमें सर्वसम्मति से डाॅ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा के प्रस्तावों के अनुसार नवीन राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री ब्रजकिशोर शर्मा (पूर्व संयुक्त संचालक, उज्जैन) एवं महासचिव डाॅ. प्रभु चौधरी (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष) तथा कोषाध्यक्ष के रूप में श्री अनिल ओझा, इन्दौर को निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचित घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना डाॅ. ज्योति जलज ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण श्रीमती सुवर्णा जाधव (कार्यकारी अध्यक्ष, मुम्बई) ने दिया। संस्था का त्रैवार्षिक आय-व्यय प्रतिवेदन पूर्व अध्यक्ष डाॅ. चौधरी ने रखा। निर्वाचन प्रक्रिया के पश्चात् डाॅ. शर्मा ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए मंगल कामनाएं दी।  नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री बी के शर्मा ने समस्त सदस्यों को धन्यवाद देते हुए महासचिव को आशीर्वाद देते हुए नवीन राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठन करने का अनुरोध किया।

वर्तमान समय में कबीर की जरूरत : प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा का महत्त्वपूर्ण व्याख्यान

कबीर जन विकास समूह के फेसबुक पेज पर 25 जून 2020 की सन्ध्या पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा के लाइव व्याख्यान का आयोजन किया गया, जो फेसबुक पेज पर मौजूद है। यह संस्था कबीर के विचारों को लेकर जनचेतना प्रसार का कार्य अनेक दशकों से कर रही है।  प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा के व्याख्यान के लिए सीधे फेसबुक या गूगल क्रोम से लिंक पर जा सकते हैं :  https://www.facebook.com/kabirjanvikassamuh/videos/1180121522354792/

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 26 जून 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 26 जून 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या =03  आज दिनांक तक मौत =69

देश में संक्रमित लोगों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या 96,000 से अधिक ; कोविड से ठीक होने की दर सुधरकर 58.24 प्रतिशत हुई

दिनांक : 26 JUN 2020 3:08PM  Delhi   कोविड-19  की रोकथाम,  नियंत्रण और प्रबंधन के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ भारत सरकार द्वारा उठाए गए क्रमबद्ध, और प्रभावी कदमों के उत्साहजनक परिणाम दिख रहे हैं। संक्रमित लोगों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या 96,173 अधिक है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 13,940 लोग कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और इनकी संख्या 2,85,636 हो चुकी है। इसके साथ ही संक्रमण से ठीक होने की दर 58.24 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वर्तमान में देश में कोविड-19 के कुल 1,89,463 सक्रिय मामले हैं और ये सभी चिकित्सा निगरानी में हैं। देश भर में कोविड-19 की जांच के लिए प्रयोगशालाओं का नेटवर्क बढ़ाने के प्रयासों के तहत आईसीएमआर ने पिछले 24 घंटों के दौरान नेटवर्क में 11 नई प्रयोगशालाओं को शामिल किया है। भारत में इस समय कोविड-19 जांच के लिए पूरी तरह से समर्पित 1016 नैदानिक ​​प्रयोगशालाएँ हैं। इसमें सरकारी क्षेत्र की 737 और निजी क्षेत्र की 279 प्रयोगशालाएं शामिल हैं। प्रयोगशालाओं की वर्तमान स्थिति इस प्रकार है : •           वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोग

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड, वेतन मैट्रिक्स-12 स्वीकृत ; श्री आर. एस. डेहेरिया को उप पुलिस महानिरीक्षक, जे.एन.पी.ए., सागर एवं श्री एस. पी. सिंह को पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल, इंदौर का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड, वेतन मैट्रिक्स-12 स्वीकृत  श्री आर. एस. डेहेरिया को उप पुलिस महानिरीक्षक, जे.एन.पी.ए., सागर का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया श्री एस. पी. सिंह को पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल, इंदौर का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -   http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

रंग नेत्रहीनता से हल्के या मध्यम स्तर पर प्रभावित लोगों को भी अब ड्राइविंग लाइसेंस देने के योग्य माना जाएगा

  दिनांक : 26 JUN 2020 3:16PM  Delhi सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नेरंग नेत्रहीनता से हल्के या मध्यम स्तर पर प्रभावित लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस देने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के फॉर्म 1 तथा फॉर्म 1ए में संशोधन के लिए एक अधिसूचना जारी की है। दिनांक 24 जून 2020 का जीएसआर 401 (ई) मंत्रालय द्वारा प्रकाशित एक सामाजिक तथा सुगमकारी विनियमन है। मंत्रालय दिव्यांगजनों को परिवहन संबंधित सेवाओं, विशेष रूप से, ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से संबंधित सेवाओं को प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए कई प्रकार के कदम उठाता रहा है। दिव्यांगजनों को ड्राइविंग लाइसेंस की प्राप्ति सुगम बनाने के संबंध में परामर्शी जारी की जा चुकी है तथा इसके अतिरिक्त मोनोकलर विजन वाले व्यक्तियों के लिए पहले भी एक परामर्शी जारी की जा चुकी है। मंत्रालय को अभ्यावेदन प्राप्त हुआ कि रंग नेत्रहीन नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं क्योंकि शारीरिक फिटनेस ( फॉर्म 1) या चिकित्सा प्रमाणपत्र  ( फॉर्म 1ए) में इस बारे में घोषणा करने की आवश्यकता उनके लिए इसे कठिन बना देती है। इस मुद्वे को चिकित्सा विशे

वन नेशन,वन राशन के लिए 31 जुलाई तक आधार नंबर जोड़ना अनिवार्य

सभी राशन दुकानों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा चुके है  भोपाल : 26 जून 2020  भारत सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड व्यवस्था लागू की गई है इसीलिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत सम्मिलित समस्त पात्र हितग्राहियों के डेटाबेस में 31 जुलाई, 2020 तक आधार सीडिंग कार्य किया जाना है। सभी राशन दुकानों पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।               उचित मूल्य दुकान पर लगाई गई पीओएस मशीन में पात्र हितग्राहियों के आधार नंबर दर्ज करने एवं संशोधन की सुविधा उपलब्ध है। आधार नंबर दर्ज दर्ज करने के साथ-साथ ई- केवायसी भी किए जा सकेंगे । सभी हितग्राहियों से माह जुलाई 2020 में आधार नंबर प्राप्त किए जाएंगे एवं पीओएस मशीन के माध्यम से डेटाबेस में आधार नंबर दर्ज किए जाएंगे, आधार नंबर सही होने पर ही राशन वितरण किया जाएगा । जिन हितग्राहियों द्वारा दिनांक 30 जुलाई, 2020 तक आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे उनको माह अगस्त 2020 में आधार नंबर उपलब्ध कराने पर ही राशन प्रदान किया जाएगा। बीमार निशक्तजन, वृद्ध एवं बच्चों के आधार सीडिंग की कार्यवाही उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा घर-घर जा

कालभैरव मंदिर क्षेत्र के विकास हेतु 200 करोड़ रूपये की योजना तैयार की जाएगी ; कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की

उज्जैन 26 जून। स्मार्ट सिटी के कार्यों के अंतर्गत उज्जैन के धार्मिक पर्यटन में विशेष स्थान रखने वाले काल भैरव मंदिर के विकास की योजना तैयार की जा रही है। मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 200 करोड़ रूपये का प्लान तैयार कर स्वीकृती हेतु भेजा जाएगा। इसके तहत आकर्षक प्रवेश द्वार, आसपास के क्षेत्र में टू-व्हीलर, फोर व्हीलर पार्किंग की सुविधा, प्लाजा का निर्माण, लैण्ड स्केपिंग, मंदिर के एक्सटर्नल क्षेत्र का विकास, लाईटिंग, सीसीटीवी कैमरे, साईनेज, वाच टावर, सुविधागृहों आदि का काम हाथ में लिए जाने की योजना है।  कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सिंहस्थ मेला कार्यालय में नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, स्मार्ट सिटी के टीम लीडर, आर्किटेक्ट एवं इंजिनियर के साथ बैठक ली। बैठक में मृदा प्रोजेक्ट एवं महाकाल क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि मृदा प्रोजेक्ट फेस-2 के तहत महाराजवाड़ा कॉम्प्लेक्स के निर्माण में पूर्व के हेरिटेज भवन का संरक्षण किया जाएगा। इसी के साथ पब्लिक एमीनेटिज, सीटिंग एरिया, म्यूजियम का निर्माण करते हुए महाकाल मंदिर एवं छोटा रुद्र सागर से इस क्षेत्र क

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 26 जून 2020

Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

उज्जैन संभाग के 207 लोगों को 3 माह में मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से एक करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत

उज्जैन 26 जून। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से तीन माह में उज्जैन संभाग के 207 व्यक्तियों को एक करोड़ नौ हजार रुपये की मदद की है। प्रदेश के 48 जिलों के 1801 जरूरतमन्दों को आठ करोड़ 85 लाख 92 हजार 586 रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से स्वीकृत यह राशि सम्बन्धितों के खाते में अन्तरित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संकटकाल में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कराते हुए जरूरतमन्द व्यक्तियों को आर्थिक मदद पहुंचाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले के 66 व्यक्तियों को 29.70 लाख, देवास जिले के 61 व्यक्तियों को 31.50 लाख, आगर-मालवा जिले के 13 लोगों को 4.50 लाख, रतलाम जिले के 12 व्यक्तियों को 8.85 लाख, शाजापुर जिले के 51 लोगों को 25.75 लाख, मंदसौर जिले के तीन व्यक्तियों को 55 हजार और नीमच जिले के एक व्यक्ति को पांच हजार रुपये की मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक मदद की गई है। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki K

शहर के राजेन्द्र सूरि शोध संस्थान में विदेश से प्रवास करने वाले 106 लोगों को क्वारेंटाईन किया गया

उज्जैन 26 जून। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल द्वारा जानकारी दी गई कि कोविड-19 के अन्तर्गत जिले के राजेन्द्र सूरि शोध संस्थान में विदेश से प्रवास करने वाले व्यक्तियों को प्रोटोकाल अनुसार क्वारेंटाईन किया जा रहा है। अभी तक यहां कुल 106 लोगों को क्वारेंटाईन किया गया है। इसमें अमेरिका, अजरबेज़ान, मास्को, किर्गीस्तान एवं अन्य देशों से आये कई प्रवासी भारतीयों को क्वारेंटाईन किया गया है। राजेन्द्र सूरि क्वारेंटाईन सेन्टर में सुबह-शाम चिकित्सकों द्वारा यहां भर्ती लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं काउंसलिंग की जाती है तथा समय पर चाय, नाश्ता और भोजन प्रदाय किया जाता है। राजेन्द्र सूरि शोध संस्थान के नोडल अधिकारी श्री अविनाश शर्मा (डीएमओ) बतौर कोरोना योद्धा लगातार तीन माह से कार्य में लगे हैं। हंसमुख स्वभाव और रिटायरमेंट के करीब आयु होने के बावजूद श्री शर्मा ईमानदारी और दृढ़निष्ठापूर्वक कोरोना के खिलाफ जंग में सक्रिय सहभागिता कर रहे हैं। उनके द्वारा नियमित भ्रमण कर, मॉनीटरिंग कर व्याप्त समस्याओं के त्वरित समाधान और बेहतर प्रबंधन के कारण राजेन्द्र सूरि शोध संस्थान से पूर्णत: स

मध्यप्रदेश दैनिक मौसम विवरण 26 जून 2020

Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

कोविड-19 पर अपडेट ; केंद्र ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पूर्वोत्तर राज्यों को दिया है व्‍यापक सहयोग

  दिनांक : 26 JUN 2020 12:22PM Delhi   देश भर में कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई दरअसल एक ठोस और सामूहिक प्रयास के रूप में निरंतर जारी है। केंद्र ने कोविड-19 से लड़ने के लिए पूर्वोत्तर राज्यों में चिकित्सा सेवाओं से जुड़ी अवसंरचना को मजबूत करने के लिए अत्‍यंत सक्रियतापूर्वक और व्‍यापक सहयोग दिया है। पूर्वोत्तर (एनई) राज्यों में कोविड-19 के मामले पूरे देश की तुलना में अपेक्षाकृत कम संख्‍या में हैं। जैसा कि नीचे दी गई तालिका से स्‍पष्‍ट होता है, अब तक कोविड के सक्रिय मामले 3731 हैं, जबकि ठीक हो चुके मरीजों की संख्‍या इससे कहीं अधिक 5715 है। मृत्यु दर निरंतर कम बनी हुई है। यही नहीं, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में तो किसी भी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई है।   क्र.सं. राज्‍य सक्रिय मामले ठीक हो चुके मरीज मौत 1 अरुणाचल प्रदेश 121 38 1 2 असम 2279 4033 9 3 मणिपुर 702 354 0 4 मेघालय 3 42 1 5 मिजोरम 115 30 0 6 नगालैंड 195 160 0 7 सिक्किम 46 39 0 8 त्रिपुरा 270 1019 1 कुल 3731 5715 12   एक महत्वपूर्ण स्तंभ जिसने कोविड-19 के प्रकोप का मुकाबला करने में पूर्वोत्तर राज्यों के प्रयासों में बाधा उत

सीबीएसई ने कोविड-19 के कारण मौजूदा परिस्थितियों के मुद्देनजर 1 जुलाई से 15 जुलाई, 2020 तक कक्षा X और XII की होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दीं

दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षा के लिए सीबीएसई की समिति द्वारा सुझाई गई आकलन योजना के अनुसार रद्द की गई परीक्षाओं का मूल्यांकन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने छात्रों की सुरक्षा चिंताओं को प्राथमिकता देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के प्रति आभार जताया मूल्यांकन योजना के आधार पर परिणाम 15 जुलाई, 2020 तक घोषित किए जाएंगे- श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ दिनांक : 26 JUN 2020 4:37PM : दिल्ली  सीबीएसई ने विभिन्न राज्य सरकारों से प्राप्त अनुरोधों और आज की तारीख में कोविड-19  के कारण मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है, जो 1 जुलाई से 15 जुलाई, 2020 तक आयोजित होने वाली थी। आज सर्वोच्च न्यायालय ने परिक्षा रद्द करने के सीबीएसई के प्रस्ताव और दसवीं तथा बारहवीं के छात्रों के अंतिम प्रदर्शन का आकलन करने की योजना पर सहमति जताई है।    केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने पहली जुलाई से 15 जुलाई, 2020 तक बारहवीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा आयोजित नहीं करने और छात्रों की सुरक्षा चिंताओं को प्राथमिकता देने के सीबीएसई के प्रस्

26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर उमंग श्री महिला मंडल द्वारा स्लोगन एवं नारा लेखन ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

उज्जैन । 26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर उमंग श्री महिला मंडल द्वारा स्लोगन एवं नारा लेखन ऑनलाइन  प्रतियोगिता आयोजित की गई । संस्था कार्यालय पर भी कुछ प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । उमंग श्री महिला मंडल सचिव प्रिया पाल ने प्रतिभागीयों की सराहना की और उन्हें प्रोतसाहीत किया । प्रतिभागी मोना, प्रीती, कीर्ति, शेखर ,वैभव आदि ने भाग लिया । इस विषय पर विशेष अतिथि मुम्बई के  श्री तुषार शाह जी ने अपने विचार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से संस्था सदस्यों एवं अन्य जन के साथ सांझा किये । उन्होंने कहा कि हर प्रकार का नशा बुरा होता है, अतीत की कड़वी सच्चाईयों से सीखने का प्रयास करें। जीवन से जो चला गया है उसका गम मनाने की बजाय, जो बचा हुआ है उसे सँभालें। अपनी ऊर्जा को पुनः एकत्रित कर अपने उद्देश्य की पूर्ति में लगायें। भविष्य का सुनहरा कल आपका आलिंगन करेगा ।

वर्तमान में विभेद और विलगाव की समाप्ति के लिए कबीर की ज्यादा जरूरत है - प्रो शर्मा 

कबीर की जरूरत पर प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा का ऑनलाइन व्याख्यान हुआ उज्जैन। आज जब चारों तरफ समाज को खानों - खाँचों में बांटने के लिए समाज विरोधी ताकतें लामबंद हैं, ऐसे समय में कबीर को याद करना हमारे लिए आवश्यक हो जाता है। उन्होंने अपना पूरा जीवन विभेद और विलगाव को समाप्त करने के लिए लगा दिया। ये विचार प्रो.शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने कबीर जन विकास समूह द्वारा आयोजित कबीर गायन से सामाजिक बदलाव कार्यक्रम में ऑनलाइन व्याख्यान में व्यक्त किए। उन्होंने भारत के इतिहास और परंपरा से संदर्भ लेते हुए अनेक उद्धरणों से बताया कि भक्ति कालीन परंपरा भारत की उत्कृष्ट परम्पराओं में से एक है। आळ्वार, सूफी, नाथ, वैष्णव परम्परा के संतों ने सामाजिक जड़ता को तोड़ने का प्रयत्न किया है। प्रेम की सहज साधना को जानना कबीर को जानना है। कबीर के इस दोहे में भक्ति का मर्म समाया हुआ है, कामी क्रोधी लालची,इनसे भक्ति न होई। भक्ति करे कोई सूरमा ,जात वरण कुल खोई। अपने विस्तृत व्याख्यान में उन्होंने कबीर की चहुं ओर व्यापकता एवं जरूरत बताई। इसी शृंखला में हिंदी परिवा

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर उमंग श्री महिला मंडल द्वारा स्लोगन एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित ; भाग लेने के लिए A-4 साईज़ शीट/पेपर पर स्लोगन या नारा लिख कर ई-मेल करें ।

उज्जैन । 26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर उमंग श्री महिला मंडल द्वारा स्लोगन एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । उमंग श्री महिला मंडल की सचिव प्रिया पाल ने शहरवासीयों से आहवान किया है कि अधिक से अधिक इस में भाग लेवें । आपकी एटंरीज़ आप ई-मेल से भेज सकते हैं । 1 A-4 साईज़  शीट/पेपर पर स्लोगन या नारा लिखें । 2 लिखे हुए स्लोगन के पेपर या शीट को अपने हाथ में लेकर फोटो लें 3 वह फोटो usmmfoundation@gmail.com पर भेजें या 9009999665 पर वाॅटसअप करें कल इस विषय पर विशेष अतिथि मुम्बई के श्री तुषार शाह जी ,जो खुद कई वर्षों से समाज सेवा कार्य कर रहे हैं अपने विचार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से संस्था सदस्यों एवं अन्य जन के साथ सांझा करेगें । Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar  

सामाजिक समारोह में कोविड-19 के संचरण को रोकने हेतु संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्यप्रदेश द्वारा दिशा निर्देश जारी ।

भोपाल : लॉकडाउन में दी जा रही छुट उपरांत समाजिक समारोह जैसे कि शादी समारोह, शव दाह, शोक सभा आदि का आयोजन किया जा रहा है. उक्त सम्बंध में दिशा निर्देश के माध्यम से सामाजिक समारोह में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों में कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। 1. केवल कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर ही सामाजिक समारोह के आयोजन की अनुमति प्रदान की जाना है। 2. यहसुनिश्चित किया जाये कि कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर आयोजित होने वाले शादी समारोह में 50 से अधिक व शव दाह एवं शोक सभा में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित न हो। 3. ऐसे व्यक्ति जो कंटेनमेंट क्षेत्र में निवास करते हो या विगत 14 दिवस के अंतराल में किसी भी कोविड19 पॉज़िटिव केस के सम्पर्क में आये हो,आयोजन में सम्मिलित न हो। 4. आयोजन में सम्मिलित होने वाले सभी व्यक्तियों की सूची संधारित की जाये। 5. 65 वर्ष या उस से अधिक आयु के व्यक्ति, डायबिटीज़, हायपरटेंशन व अन्य असंचारी रोग से पीडित व्यक्ति, गर्भवती स्त्री एवं 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को इन आयोजन में सम्मिलित नहीं किया जाना चहिये। 6. ऐसे व्यक्ति जिनमें कोविड-19 के लक्षण परिलक्षित होते हो, आयोजन म

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार