सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन में दो दिवसीय अन्तरजिला युवा उत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
दूसरे दिन युवाओं ने साहित्य, संगीत और ललित कला की विविध विधाओं में दिखाई अपनी प्रतिभा उज्जैन। सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन में दो दिवसीय अन्तरजिला युवा उत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 19 नवम्बर को दोपहर बाद स्वर्ण जयंती सभागार में हुआ। माधव भवन परिसर में सम्पन्न दो दिवसीय आयोजन में साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं रूपांकन की 22 विधाओं में सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के सात जिलों के लगभग चार सौ प्रतिभागी भाग लेने के लिए उज्जैन आए थे। युवा उत्सव के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज ने की। विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से उत्कृष्ट अंकों के साथ डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित युवा प्रतिभा सुश्री हर्षिता दवे, इंदौर, पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो राकेश ढंड एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने विचार व्यक्त किए। प्रेमचंद सृजन पीठ के नवनियुक्त निदेशक श्री मुकेश जोशी, डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा एवं युवा प्रतिभा श्री देव परमार मंचासीन थे। अध्यक्षता करते हुए कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज ने कहा कि युवा उत्...