प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का लाइव प्रसारण भा.कृ.अनु.प.–केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में आयोजित
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल। भा.कृ.अनु.प.–केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान एवं कृषि विज्ञान केंद्र, भोपाल द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के लाइव प्रसारण का आयोजन 19 नवम्बर 2025 को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक-प्रभारी डॉ. वी. पी. चौधरी द्वारा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री एम. पी. सिंह (सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी) द्वारा स्वागत भाषण एवं उपस्थित प्रगतिशील किसानों तथा अतिथियों के अभिनंदन से हुई। इस अवसर पर निदेशक-प्रभारी द्वारा किसानों को गुणवत्ता आधारित कृषि अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि, अच्छी उत्पादकता एवं लाभकारी कृषि के लिए उन्नत बीज, संतुलित उर्वरक प्रबंधन, उचित सिंचाई, माइक्रो-इरिगेशन तकनीक, मशीनीकरण, कटाई–पश्चात हानि प्रबंधन, भंडारण सुविधाएँ, प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन अत्यंत आवश्यक हैं। कृषि संसाधनों—जैसे पानी, उर्वरक तथा ऊर्जा—का अति-उपयोग के प्रतिकूल प्रभाव पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने रबी एवं खरीफ फसलों से संबंधित अपने प्रश्न भी पूछे, जिनका उत्तर विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। श्री एम. पी. सिंह द्वारा दोनों मौसमों में फसल उत्पादन की नवीन एवं वैज्ञानिक तकनीकों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
लाइव प्रसारण के दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्यक्ष रूप से किस्त जारी होते हुए देखा, जिससे किसानों में अत्यंत उत्साह, विश्वास और संतोष का माहौल दिखाई दिया। कई किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से प्राप्त वित्तीय सहायता को समय पर खेती की आवश्यकताओं—जैसे बीज, खाद, दवा आदि—की पूर्ति में अत्यंत उपयोगी बताया।
इस कार्यक्रम में कुल 209 किसान, जिनमें 145 पुरुष एवं 64 महिलाएं, शामिल हुए। इसके अतिरिक्त राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान, भोपाल के अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने भी किसानों के साथ उपयोगी संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. राहुल पोतदार, वैज्ञानिक, द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...![]()
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩



Comments