उज्जैन। शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय, उज्जैन में आज आयोजित विशेष समारोह में नव-नियुक्त व्याख्याताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने की। मंच पर डॉ. ओ.पी. व्यास, डॉ. सुनीता डी. राम तथा डॉ. सिद्धेश्वर सतुआ विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह में नवनियुक्त व्याख्याताओं—डॉ. किर्तीबाला तावड़े (रचना शारीर विभाग), डॉ. मंजू चौकसे (स्त्री एवं प्रसूति तंत्र विभाग), डॉ. अनीता अलावा (पंचकर्म विभाग), डॉ. भरत ठाकुर (रोग निदान विभाग), डॉ. आशा मालवीय (काय चिकित्सा विभाग), डॉ. प्रीति गौड़ (शालाक्य तंत्र विभाग), डॉ. नीता जमरा (संहिता एवं सिद्धांत विभाग), डॉ. श्रुति शर्मा (काय चिकित्सा विभाग) एवं डॉ. नेहा चलमेला (द्रव्यगुण विभाग)—को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. नृपेंद्र मिश्रा ने किया, जबकि संचालन डॉ. रामतीर्थ शर्मा ने किया। अंत में डॉ. शिरोमणि मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।




Comments