Skip to main content

Posts

बौद्धिक संपदा अधिकार पर दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

उज्जैन। शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन में *राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ, नई दिल्ली (भारत सरकार,)* के तत्वावधान में बौद्धिक संपदा के अधिकार (intellectual property rights) पर दिनांक 14- 15 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। उद्घाटन उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। आपने अपने उद्बोधन में कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में बौद्धिक संपदा को पंजीकृत करने के बहुत अवसर है।  दिनांक 15 अक्टूबर को समापन समारोह में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉक्टर अर्पण भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए आशीर्वचन दिया। आपने बताया कि आज का युग में आयुर्वेद की बोध्दिक संपदा के अधिकार को संरक्षित करने के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा। वर्तमान युग में विज्ञान के साथ तालमेल जोड़कर संपदा विस्तार के असंख्य अवसर है।  प्रधानाचार्य डॉक्टर जेपी चौरसिया ने अतिथियों का स्वागत कर स्वागत भाषण दिया एवं प्रतिभागियों के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। इस दो दिवसीय कार्यशाला में राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ नई दिल्ली के ग...

एक अच्छा वैज्ञानिक बनने के लिए किसी भी विद्यार्थी में सृजनात्मक सोच, धैर्य और निरंतरता के गुण होना अनिवार्य है- डॉ सिंह

Ujjain | सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, दिल्ली से आए वैज्ञानिक का विशिष्ट व्याख्यान सम्पन्न हुआ। दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में दिल्ली से आए वैज्ञानिक डॉक्टर अभिषेक सिंह ने  विशिष्ट व्याख्यान दिया।  डॉ सिंह ने बताया कि इस व्याख्यान का मुख्य उद्वेश्य विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट लाने की प्रक्रिया समझना एवं स्टार्ट-अप के लिए फंड एकत्रित करने की विधि बताने का था। डॉ सिंह ने बताया कि जैवप्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आपार संभावनाएं हैं। विद्यार्थी अपनी सोच  एक अच्छा वैज्ञानिक बनने के लिए किसी भी विद्यार्थी में सृजनात्मक सोच, धैर्य और निरंतरता के गुण होना अनिवार्य है। उन्होंने विस्तार से चर्चा हुए विद्यार्थियों को जैवप्रौद्योगिकी के संस्थानों की जानकारी दी। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों से चर्चा करना सदैव हितकारी है। विभ...

प्रकृति से उतना ही लो जितना आवशयक हो: डॉ. शिवकुमार शर्मा

शक्ति के बिना शिव भी शव है : डॉ. शिवकुमार शर्मा Bhopal | “देने वाला ही देवता होता है”, “प्रकृति से उतना ही लो जितना आवशयक हो”, “प्रकृति के साथ मनोवैज्ञानिक जुड़ाव ही भारतीय संस्कृति है” उक्त विचार डॉ. शिव कुमार शर्मा, राष्ट्रीय संगठन सचिव, विज्ञान भारती ने एनआईटीटीटीआर भोपाल में शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय, जबलपुर की छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। यह सभी छात्राएं 05 दिवसीय उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने निटर भोपाल में उपस्थित है। डॉ. शर्मा ने कहा कि “शक्ति के बिना शिव भी शव है”, जीवन जीने का तरीका जीवन की दृष्टि से जुड़ा होना चाहिए। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए निटर भोपाल के निदेशक डॉ. सी.सी त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय संस्कृति को आज पूरा विश्व अपना रहा है। महिलाएं ही संस्कृति की वास्तविक वाहक होती है।  डीन साइंस व जनसंपर्क अधिकारी प्रो. पी.के पुरोहित ने समस्त मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि किसी भी संस्थान को समाज के साथ जोड़ने में आज मीडिया की भूमिका अहम है। हमे समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया का सहयोग हमेशा मिलता रहा है। इसी के फलस...

मानव अधिकार आयोग ने 06 मामलों में लिया संज्ञान, अधिकारियों से मांगा कार्यवाही का प्रतिवेदन : डॉ अवधेश प्रताप सिंह

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्‍य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के  ''06 मामलों में''  संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।   लावारिस का इलाज कराने पहुंचे युवकों से मारपीट.....             भोपाल शहर के हमीदिया अस्पताल में  एक मरीज का इलाज कराने पहुंचे युवकों के साथ अस्पताल के सुरक्षाकर्मी और एक ड्यूटी डॉक्टर द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने  डीन , हमीदिया अस्पताल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।   चार इमली में बढ़ा आवारा कुत्‍तों का आतंक....             भोपाल शहर के पॉश इलाके चार इमली में  आवारा कुत्‍तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चार इमली क्षेत्र में सुबह-शाम ...

मानव अधिकार आयोग का एक्शन मोड: अधिकारियों से मांगी गई 19 मामलों में रिपोर्ट - डॉ अवधेश प्रताप सिंह

राज्य भर के अलग-अलग जिलों से मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों पर आयोग ने दिखाया सख्त रुख, दो हफ्ते से एक माह के भीतर मांगे जवाब व कार्यवाही का प्रतिवेदन 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्‍य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के  ''19 मामलों में''  संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।   रैन बसेरा की लाइट-एग्जॉस्ट फैन एक माह से खराब , अंधेरे व गंदगी से छात्रों सहित कई लोग रोज परेशान....             भोपाल शहर के सुल्‍तानिया अस्‍पताल के सामने स्थित दो मंजिला रैन बसेरा में  विगत एक माह से लाइट्स , पंखे, एवं एग्जॉस्ट फैन के खराब होने का मामला सामने आया है। इस कारण रैन बसेरा में रूकने वाले लोग एवं बाहर से आने वाले छात्रों सहित करीब 200 लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने  कलेक्‍टर , भोपाल से मामले क...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार