राज्य भर के अलग-अलग जिलों से मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों पर आयोग ने दिखाया सख्त रुख, दो हफ्ते से एक माह के भीतर मांगे जवाब व कार्यवाही का प्रतिवेदन
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ''19 मामलों में'' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
रैन बसेरा की लाइट-एग्जॉस्ट फैन एक माह से खराब, अंधेरे व गंदगी से छात्रों सहित कई लोग रोज परेशान....
भोपाल शहर के सुल्तानिया अस्पताल के सामने स्थित दो मंजिला रैन बसेरा में विगत एक माह से लाइट्स, पंखे, एवं एग्जॉस्ट फैन के खराब होने का मामला सामने आया है। इस कारण रैन बसेरा में रूकने वाले लोग एवं बाहर से आने वाले छात्रों सहित करीब 200 लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिनों में मांगा है।
सीनियर्स ने की जूनियर्स के साथ रैगिंग.......
भोपाल शहर के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के जवाहर हॉस्टल में सीनियर द्वारा जूनियर के साथ रैगिंग करने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और उन्हें रात-रात भर खड़ा रखा जाता है। बात न मानने पर जूनियर छात्रों के साथ मारपीट तक की जाती है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कुलगुरु, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
किसान की ट्रैक्टर सहित तालाब में डूबने से हुई मृत्यु....
देवास जिले के रतनखेड़ी और खजुरिया गांव क बीच एक किसान की ट्रैक्टर सहित तालाब में डूबने से मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, देवास से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन के नियमानुसार देय आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
जेसीबी के पंजे से टूट गई थी रीढ़, दस माह तक बेड पर रहे व्यक्ति की हुई मृत्यु....
राजगढ़ जिले के बांक्यापुरा गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति जिसकी 10 माह पहले जेसीबी का पंजा पीठ पर लगने से उनकी रीढ़ की हड्टी टूट गई थी, उनकी मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विगत 10 दिसंबर, 2024 को जंगल में पौधा रोपण के दौरान वन विभाग के चौकीदार की जेसीबी के पंजे से पीठ की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, इसके बाद पीडित चौकीदार दस माह से बेड पर ही था, जिसकी मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, राजगढ़ से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन के नियमानुसार देय आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
आदिवासी छात्रावास में हो रही अव्यवस्था, छात्र परेशान.....
जबलपुर जिले के पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास में अव्यवस्था होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छात्रावास की हालत खंडहर भवन की तरह हो गई है। कमरों की छतों से पानी टपकता है, दीवारों में सीलन और बदबू भरी है। इन हालातों में ही छात्रों को रहने और पढ़ाई करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इस संबंध में छात्रों द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
गर्ल्स हॉस्टल में पुरुषों की मौजूदगी, खतरे में निजता और सुरक्षा.....
जबलपुर जिले के गंगानगर स्थित सीनियर बालिका एससी-एसटी छात्रावास के परिसर में पुरुष स्टाफ और अन्य लोगों की आवाजाही होने से छात्रों को परेशानी एवं असहज होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हॉस्टल के स्नानघर और शौचालय जाने वाले हिस्से पर पुरुष कर्मचारी और अन्य लोगों की मौजूदगी और आवाजाही बनी रहती है, इससे छात्रावास की बालिकाओं असहज महसूस करती है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
मेंटेनेंस के नाम पर छात्रों को अन्य स्कूलों में भेजा, मरम्मत अभी तक नहीं.....
जबलपुर जिले के घमापुर मुख्य मार्ग पर स्थित एक शासकीय प्राथमिक शाला घमापुर नंबर-1 में स्कूल के बच्चों को मेंटेनेंस के नाम पर दूसरे खंडर एवं जर्जर स्कूल में भेजे जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक शाला की छत का प्लास्टर लगातार गिरने के बाद उसके मेंटेनेंस करने के लिये स्कूल के छात्रों को जो दूसरे स्कूल में भेजना है उसकी हालत भी जर्जर और खंडहर है। इस कारण बच्चों को कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
मैदान में गोबर, कक्षाओं में टपकता पानी...
जबलपुर जिले के बरेला पड़वार स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला हिनोतिया भोई में अव्यवस्था होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाला में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण शाला के विद्यार्थियों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है। क्लासरूम से लेकर गैलरी तक की दीवारों में सीपेज की समस्या है, खेल मैदान में चारो तरफ गोबर बिखरा हुआ है, इस कारण विद्यार्थी ठीक से खेल नहीं पाते। सुबह से ही मैदान में पशुओं का डेरा जमा रहता है। विद्यार्थियों ने इस संबंध में शिकायत भी की है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
कृषि उपज मंडी में फैली अव्यवस्था....
जबलपुर जिले की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी की हालत खस्ताहाल होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंडी में अव्यवस्था होने के कारण वहां आने वाले किसान और व्यापारी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पीने का साफ पानी और किसानों के बैठने-ठहरने का भी कोई इंतजाम नहीं है। मंडी प्रबंधन का कहना है कि हर माह लाखों रूपये सफाई व्यवस्था में खर्च किये जाते है, लेकिन इसके बाद भी मंडी के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा रहता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
पेयजल के लिये परेशान हो रहे ग्रामीण....
जबलपुर जिले के सिहोरा क्षेत्र के मोहला पंचायत के आदिवासी बाहुल्य तालाखेड़ा में आदिवासी ग्रामीणों के पेयजल की समस्या से परेशान होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्राम पंचायत मोहला में तीन माह से नल जल योजना बंद पड़ी हुई है, जिससे ग्रामीण को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। इस कारण उन्हें गांव के कई मील दूर से पानी लाना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीईओ, जिला पंचायत जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
नगर निगम के सफाई कर्मियों का चार महीने से नहीं मिला वेतन...
जबलपुर जिले के नगर निगम के ठेका सफाई कर्मियों को विगत चार माह से वेतन का भुगतान नहीं किये जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक ठेका कंपनी ने वार्डों में सफाई कर्मियों से काम लिया, लेकिन वेतन भुगतान नहीं किया गया। इस कारण सफाई कर्मियों को जीवन यापन करने एवं अपने-अपने परिवार का गुजारा करने में कई आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
स्वास्थ्य केंद्र में मरीज को लगा दिया एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन.....
जबलपुर जिले के पनागर स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज को एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगाये जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मरीज के परिजनों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक नर्स ने भर्ती मरीज को एक्सपायरी डेट का न सिर्फ इंजेक्शन लगाया, बल्कि उसकी हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में छुट्टी भी कर दी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
व्यावसायिक प्रतिष्ठान में तब्दील हुआ गर्ल्स हॉस्टल, किराए पर दिए जा रहे गद्दे....
शहडोल जिले के अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास ब्यौहारी में अधीक्षिका की अनदेखी के चलते छात्रावास में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधीक्षिका द्वारा टेंट व्यवसाय में अधिक ध्यान दिया जा रहा है। छात्राओं के सोने वाले गद्दे भी किराये पर दिये जा रहे हैं, भोजन की गुणवत्ता में गंभीर कमी है। छात्रावास में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, एवं साफ-सफाई नहीं हो रही है। इससे छात्राओं को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, शहडोल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
दूषित पानी पीने को मजबूर आदिवासी ग्रामीण....
डिंडोरी जिले के मेहंदवानी ब्लॉक मुख्यालय से पांच किमी दूर बसे खाल्हे डुलहरी गांव के 400 से अधिक बैगा आदिवासी को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। चारों तरफ बारिश का पानी भरा रहता है, लेकिन पीने के लिये उन्हें दूषित पानी पर ही निर्भर रहना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, डिंडोरी से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
लकड़ी के बने पुल पर हाथ-पैर टेककर नदी पार करते हैं ग्रामीण...
रीवा जिले के सिरमौर क्षेत्र के मूसेलहा टोला गांव में रहने वाले लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने का मजबूर होना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में नदी उफान पर होती है, इससे ग्रामीण बांस और लकड़ी से बने अस्थायी पुल से आवाजाही करनी पड़ती है। जिससे उन्हें कई तरह की परेशानी एवं खतरे का सामना करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रीवा से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
बिना बिजली के शोपीस बने कम्प्यूटर
कटनी जिले के जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर बंधी स्टेशन में सालों से बिजली नहीं होने का मामला सामने आया है। स्कूल में कंप्यूटर टीचर एवं 12 कम्प्यूटर सिस्टम भी लगे हुये है, लेकिन सभी शोपीस बनकर रह गये हैं। तकनीकी शिक्षा ठप होने के कारण छात्र केवल किताबों से ज्ञान ले रहे हैं। शिक्षक और प्रबंधन कई बार बिजली विभाग और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अब तक बिजली नहीं पहुंची है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी, कटनी से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
टंकी में जमी काई, वाटर कूलर भी खराब पड़ा, यात्रियों को नहीं मिल रहा साफ पानी...
मंडला जिले के विकासखंड नारायणगंज के प्रमुख व्यावसायिक और परिवहन केंद्र बस स्टैंड पर पीने के पानी का संकट होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बस स्टैंड का वाटर कूलर लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है, इस कारण रोजाना आने वाले राहगीरों, बस स्टैंड के पास के व्यापारी और यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत भी की है, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला पंचायत अधिकारी, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
गर्भवती महिला की कुएं में गिरने से हुई मृत्यु.....
शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरघार में कुएं में गिरने से एक गर्भवती महिला की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुएं पर पानी भरते समय गर्भवती महिला का पैर फिसल गया, जिससे वह कुएं में गिर गई, और कुएं के पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, शिवपुरी से मामले की जांच कराकर मृतिका के उत्तराधिकारियों को शासन के नियमानुसार देय आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ आदतन अपराधी ने घर में घुसकर की मारपीट....
मुरैना जिले के सुमावली थाना क्षेत्र के दुल्हैनी गांव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और उसके पति के साथ गांव के ही एक आदतन अपराधी युवक द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुये कहा कि आरोपी आदतन अपराधी है और अपनी बच्ची की कैलारस में हत्या कर चुका है। आरोपी द्वारा कई बार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ छेड़खानी की गई, जिसकी रिपोर्ट भी सुमावली थाने में दर्ज करवाई गई, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। इस कारण गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर पीडित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का काम करना मुश्किल हो गया है। साथ ही आरोपी ने पीडिता और उसके पति को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, मुरैना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments