आईसीएआर-सीआईएई भोपाल में राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा अन्तर्गत मास्टर ट्रेनर विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा को समर्पित रहा कार्यक्रम विभिन्न राज्यों से 32 प्रतिभागी हुए शामिल प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर अपने संस्थान स्तर पर देंगे प्रशिक्षण 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सौजन्य से राष्ट्रीय कर्मयोगी जनसेवा कार्यक्रम के जोन-प्रथम के दूसरे चरण के अंतर्गत मास्टर प्रशिक्षकों के समग्र विकास हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. सी. आर. मेहता ने अध्यक्षीय संबोधन में बताया कि, राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम के दूसरे चरण के अंतर्गत, मास्टर ट्रेनर तैयार करने के उद्देश्य से, भाकृअनुप-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों में 'सेवा भाव' की पुनः खोज करना, उनके कार्यों को राष्ट्रीय विकास के लक्ष्यों के साथ जोड़ना और नागरिकों के जीवन में सकारात्मक योगदान प्रदान करना था। प्रशिक्षण में मास...