श्री जी पैकर्स में IIPS के छात्रों का एक दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट सम्पन्न
उज्जैन । सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के प्रबंध विभाग - इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (IIPS) के इंटीग्रेटेड MBA, रेगुलर MBA तथा अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों के लिए शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को एक दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया। यह विजिट मक्सी रोड स्थित श्री जी पैकर्स में सम्पन्न हुई।
इस यात्रा को IIPS के निदेशक डॉ. एस.के. मिश्रा एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. भारल ने शुभकामनाएँ देते हुए रवाना किया। यात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रबंध के विद्यार्थियों के लिए केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान भी अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से संस्थान द्वारा नियमित रूप से औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया जाता है ताकि छात्र वास्तविक कार्य प्रणाली को समझ सकें।
श्री जी पैकर्स में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी श्री राजेन्द्र केमकर एवं सुश्री पल्लवी ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें पैकेजिंग प्रक्रिया की बारीकियों से परिचित कराया। उन्होंने आधुनिक उपकरणों, मशीनों की कार्यप्रणाली तथा गुणवत्ता नियंत्रण की विस्तृत जानकारी दी। छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और उद्योग के वास्तविक कार्य वातावरण को निकट से देखा और समझा।
इस यात्रा का निर्देशन IIPS के समन्वयक डॉ. नागेश पाराशर ने किया। यात्रा की योजनाकार एवं संचारकर्ता डॉ. नेहा वर्मा थीं। छात्र संपर्क की जिम्मेदारी डॉ. निधि चौहान के पास रही, जबकि यात्रा और आतिथ्य प्रबंधन का दायित्व डॉ. छाया आर्य ने निभाया।
इस शैक्षणिक भ्रमण ने छात्रों को उनके सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ उद्योग से जुड़े व्यावहारिक अनुभवों से भी जोड़ने का कार्य किया, जो उनके भविष्य के प्रबंधन कौशल को और अधिक सुदृढ़ करेगा।
Comments