Skip to main content

उज्जैन कलेक्टर ने धारा-144 के तहत आदेश जारी कर 1 जून से 15 जून तक नवीन व्यवस्था लागू की



उज्जैन 31 मई। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण, व्यापक जनहित, आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा, जनधन की हानि को रोकने एवं जिले में शान्ति, कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से उज्जैन जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमाओं के अन्तर्गत दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर एक जून 2021 से 15 जून 2021 तक सम्पूर्ण जिले में नवीन व्यवस्था लागू कर दी है। नवीन व्यवस्था के तहत सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, पूर्णत:प्रतिबंधित रहेंगे।


कलेक्टर द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार एक जून से 15 जून तक स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान प्रतिबंधित रहेंगे। केवल ऑनलाइन क्लासेस चालू रहेंगी। जिले के सभी धार्मिक स्थल पूर्वानुसार आमजन के लिये बन्द रहेंगे। सांकेतिक रूप से दैनिक धार्मिक गतिविधियों के सम्पादन हेतु केवल सम्बन्धित पुजारी, पादरी, ज्ञानी, इमाम को उपासना स्थल में आवागमन एवं धार्मिक क्रियाकलाप की अनुमति रहेगी। आवश्यक सेवा देने का कार्य करने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारियों एवं 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित किये जायेंगे। अत्यावश्यक सेवाओं में जिला कलेक्टोरेट, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर, स्वास्‍थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय, पंजीयन शामिल हैं।


अन्तिम संस्कार अधिकतम 10 लोगों के साथ करने की अनुमति होगी। विवाह में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 20 लोगों के साथ अनुमति रहेगी। इस प्रयोजन के लिये आयोजकों को सम्बन्धित पुलिस थाने को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन से पूर्व प्रदाय करना आवश्यक होगी। साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करना, हैंडवॉश, सेनीटाइजेशन की व्यवस्था करना, सभी व्यक्ति मास्क पहनें, इन सब बातों को विवाह के आयोजक द्वारा सुनिश्चित किया जाना आवश्यक होगा।


उज्जैन जिले में प्रति रविवार जनता कर्फ्यू रहेगा

सम्पूर्ण उज्जैन जिले में प्रत्येक रविवार को जनता कर्फ्यू लागू रहेगा, जो शनिवार रात्रि 8 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक प्रभावशील रहेगी। साथ ही सम्पूर्ण जिले में प्रतिदिवस रात्रि 8 बजे से प्रात: 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा। अनुमत्य गतिविधियों के अलावा किसी भी स्थान पर छह से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा।


लोकल स्थानीय फुटकर सब्जी-फल मंडी एवं हाट बाजार प्रतिबंधित रहेंगे

उज्जैन जिले में लोक स्थानीय फुटकर सब्जी-फल मंडी एवं हाट बाजार प्रतिबंधित रहेंगे। जिले के समस्त दुकानदार दुकानों के सामने गोले बनाकर ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चित कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।


‘नो मास्क नो सर्विस

दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि वे ‘नो मास्क नो सर्विस’ के सिद्धान्त का पालन करें अर्थात जिस ग्राहक ने फेस पर मास्क नहीं पहन रखा है, उसको दुकानदार कोई सामान विक्रय नहीं करेगा। दुकानदार स्वयं भी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करेगा। यदि कोई दुकानदार ‘नो मास्क नो सर्विस’ प्रोटोकाल का उल्लंघन करता पाया जाता है तो दुकान के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।


सभी सार्वजनिक एवं कार्यस्थलों पर एवं परिवहन के दौरान फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक स्थानों पर प्रत्‍येक व्यक्ति को छह फीट यानी दो गज की दूरी बनाये रखना अनिवार्य होगा।


प्रतिबंध से मुक्त गतिविधियां, शिथिलता, एक दिन एक साईड की दुकानें, दूसरे दिन दूसरे साईड की दुकानें खोली जा सकेंगी


कलेक्टर द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार जिले के समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान जैसे किराना दुकानें, कपड़े, बर्तन, ज्‍वेलरी, कटलरी, आटाचक्की, सेलून, इलेक्ट्रीक, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल दुकान, रेस्टोरेंट आदि प्रात: 6 बजे से शाम 6 बजे तक 50 प्रतिशत ही खुले रह सकेंगे। इनके खुलने का क्रम एक दिवस छोड़कर रहेगा अर्थात एक दिन एक साईड की दुकान तथा दूसरे दिवस दूसरे साईड की दुकानें खोली जा सकेंगी। इससे सम्बन्धित पृथक से नगर निगम एवं अन्य नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत द्वारा आदेश जारी किये जायेंगे।


समस्त प्रकार के उद्योग एवं औद्योगिक गतिविधियां चालू रह सकेंगी। इस कार्य हेतु उद्योग से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिकों को वैध आई कार्ड के साथ आने-जाने की अनुमति रहेगी। उद्योगों के कच्चा माल, तैयार माल के आवागमन पर किसी तरह की पाबन्दी नहीं होगी। समस्त सिविल निर्माण कार्य कोविड-19 प्रोटोकाल के पालन करते हुए किये जा सकेंगे (रेड झोन कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर)। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानें, अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक, केमिस्ट, मेडिकल इंश्योरेंस कंपनी, अन्य स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाएं, पशु चिकित्सा अस्पताल निरन्तर चालू रह सकेंगे।


केवल डेयरी/दूध की दुकानें प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुली रह सकेंगी। उक्त दुकानों से शाम 6 से 8 के बीच केवल दूध का ही विक्रय किया जा सकेगा। सभी कृषि गतिविधियों की अनुमति होगी। कृषि उपज मंडी, खाद, बीज, कृषि यंत्र की दुकानें, पशु आहार की दुकानें प्रत्येक दिवस खुली रह सकेगी। उक्त दुकानों से कृषि से सम्बन्धित गतिविधियों की अतिरिक्त अन्य सामग्री विक्रय किया जाना प्रतिबंधित रहेगा। बैंक, बीमा कार्यालय एवं एटीएम, कियोस्क सेन्टर नियमानुसार कार्यालयीन दिवस में खुले रहेंगे।


प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा केबल ऑपरेशंस को अनुमति रहेगी। बैंक, इंश्योरेंस, एनबीएफसी से जुड़े संस्थान, एमपीआईस, कॉपरेटिव सोसायटी, कैश मैनेजमेंट ऐजेन्सिज के संचालन एवं आवागमन की अनुमति रहेगी। सभी प्रकार के सामानों व माल की आवाजाही बिना किसी रोकटोक के जारी रहेगी। सार्वजनिक परिवहन, निजी बसों, ट्रेनों के माध्यम से कोविड-19 के दिशा-निर्देश के तहत अनुमति रहेगी।


ऑटो रिक्शा में दो सवारी, टैक्सी तथा निजी चारपहिया वाहनों में ड्रायवर तथा दो पेसेंजरों को मास्क के साथ यात्रा करने की अनुमति रहेगी। कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाऊस की सर्विसेस की अनुमति रहेगी। सम्पूर्ण प्रदेश में ईकॉमर्स कंपनियों से तथा अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों से होम डिलेवरी की अनुमति रहेगी।


येलो एवं ग्रीन झोन के ग्रामों में समस्त मनरेगा कार्य, ग्रामीण विकास कार्य एवं अन्य विभागों के निर्माण कार्य तथा तेंदुपत्ता संग्रहण के कार्य कोविड-19 महामारी के रोकथाम के एसओपी का पालन करते हुए जारी रखे जा सकेंगे (रेड झोन की पंचायतों को छोड़कर)।


थोक सब्जी, फल-फूल के बाजार केवल थोक खरीदी के लिये खुले रहेंगे। उक्त मंडी से खेरची व्यापार प्रतिबंधित रहेगा। एम्बुलेंस, ऑक्सीजन टैंकर्स का सम्पूर्ण प्रदेश में आवागमन निर्बाध रहेगा। अस्पताल, नर्सिंग होम, टीकाकरण हेतु आवागमन कर रहे नागरिकों, कर्मियों को छूट रहेगी। मेंटेनेंस सर्विस देने वाले यथा इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर, मोटर मैकेनिक, आईटी सर्विस प्रोवाइडर आदि के आवागमन पर रोक नहीं होगी। परीक्षा केन्द्र आने-जाने वाले परीक्षार्थी तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े कर्मी-अधिकारीगण के आवागमन पर छूट रहेगी। निजी सुरक्षा सेवाओं को अनुमति रहेगी।


फायर ब्रिगेड, टेलीकम्युनिकेशन, विद्युत प्रदाय, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, केरोसीन टेंकर, होम डिलेवरी सेवाएं, दूध एकत्रीकरण, वितरण, फल-सब्जी के परिवहन, डाक एवं कोरियर सेवाओं के आवागमन पर कोई बाधा नहीं होगी।


समस्त लॉजिंग, होटल, रिसोर्ट, केवल आगन्तुकों के लिये खुले रहेंगे तथा उनके रेस्टोरेंट में बैठने की कुल कैपेसिटी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित की जा सकेगी। समस्त प्रकार के रेस्टोरेंट एवं भोजनालय कुल कैपेसिटी के 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगे। उज्जैन जिले के अन्तर्गत चिन्हित कोरोना संक्रमित रेड झोन पंचायतें तथा शहरी क्षेत्र में बनाये गये माइक्रो कंटेनमेंट एरिया हेतु पृथक से गाईड लाइन जारी की जायेगी।


कलेक्टर द्वारा जारी उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता-1860 की धारा-188 तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 के प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।


एक  जून से होने वाले  अनलॉक को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इंसीडेंट कमांडर व पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश  दिए 


उज्जैन 31 मई ।  कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री  सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में उज्जैन शहर के सभी इसीडेंट कमांडर्स, सीएसपी,  तहसीलदार , थाना प्रभारी आदि की बैठक लेकर 01 जून से उज्जैन शहर में होने वाले  अनलॉक के संबंध में विस्तार से दिशा निर्देश दिए ।कलेक्टर ने बैठक में कहा कि राज्य शासन की गाइडलाइन एवं जिला प्रशासन द्वारा गत दिवस जारी धारा 144 के आदेश के तहत शहर को अनलॉक किया जाएगा । इसके तहत एकल दुकाने बारी- बारी से खोली जाएगी। एक साइड की दुकानें एक दिन दूसरे साइड की दुकानें दूसरे दिन । इसी तरह सब्जी मंडियों  में अनलॉक  के पूर्व जैसा चल रहा है वैसा ही चलेगा । सब्जी मंडियों में रिटेलर को जाने की अनुमति नहीं रहेगी ।हाट बाजार नहीं लगेंगे ।सभी ठेले वाले चलायमान स्थिति में रहेंगे , वे किसी एक स्थान पर खड़े होकर व्यापार नहीं करेंगे ।अंतिम संस्कार में  10 व्यक्तियों को जाने की अनुमति दी गई  है । धार्मिक  स्थल नही खोले जाएंगे यँहा पर  अनलॉक  के पूर्व की स्थिति बरकरार  रहेगी ।इसी तरह विवाह की अनुमति के लिए थानों में 20 व्यक्तियों की सूची विवाह आयोजकों को देना होगी ।


       बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी राज्य शासन की गाइडलाइन  व  कलेक्टर द्वारा जारी धारा 144 के  आदेश का ध्यान पूर्वक अध्ययन कर लें  तथा दिए गए दिशा-निर्देशों  को कांस्टेबल  स्तर तक पहुंचाएं जिससे किसी तरह की गफ़लत ना हो ।उन्होंने कहा कि गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जाना अनिवार्य है ।पुलिस अधीक्षक ने अनलॉक होने के बाद शहर में लगाई गई बेरिकेटिंग  की समीक्षा करने तथा अत्यावश्यक बेरिकेटिंग  ही बनाए रखने के निर्देश दिए । बैठक में एडीएम श्री जितेन्द्र सिंह चौहान , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह , श्री  आकाश भूरिया पुलिस उप अधीक्षक  मुख्यालय श्री एसएस राठौर सभी नगर पुलिस अधीक्षक  ,एसडीएम एवम  तहसीलदार मौजूद थे।

दुकानों के खुलने की व्यवस्था के सम्बन्ध में आदेश जारी
उज्जैन 31 मई। नगर पालिक निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने कलेक्टर के आदेश के परिपालन में शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को प्रात: 6 बजे से शाम 6 बजे तक खोले जाने की व्यवस्था के सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। उल्लेखनीय है कि उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को एक जून से 15 जून तक (रविवार को छोड़कर) 50 प्रतिशत खुले रखे जाने की व्यवस्था हेतु नगर पालिक निगम को अधिकृत किया गया है।
फ्रीगंज नये शहर की दुकानें
आदेश के अनुसार फ्रीगंज ब्रिज (कालिदास मार्ग) से श्री सिंथेटिक्स तक की, तात्या टोपे मार्ग सेठी बिल्डिंग से अशोक नगर होते हुए लक्ष्मी नगर तक की, मुंज मार्ग (छोटे गोपाल मन्दिर के सामने से) की, विक्रम मार्ग (ग्राण्ड होटल) से उदयन मार्ग तक की, भोज मार्ग (वसावड़ा पेट्रोल पम्प के सामने) की, धन्वंतरि मार्ग (जगजीवनराम प्रतिमा) से राजस्व कॉलोनी की, हरिफाटक ब्रिज से ज्ञानपीठ स्कूल विश्वविद्यालय मार्ग से रूख्मणि शोरूम तक की, वराहमिहिर मार्ग (मक्सी रोड) की, शंकु मिहिर मार्ग (मक्सी रोड) से की, अमरसिंह मार्ग (मक्सी रोड) की, बेताल मार्ग (मक्सी रोड से) व कमला नेहरू मार्ग, वररूची मार्ग (मक्सी रोड से), घटकर्पर मार्ग (मक्सी रोड से), क्षपणक मार्ग (मक्सी रोड से), बख्तावर मार्ग (जैन मन्दिर) से सेठी नगर की, नानाखेड़ा स्टेडियम से आरटीओ चौराहे तक और इनसे लगी गलियों की, सी-21 मॉल के सामने से ट्रेजर बाजार होते हुए स्पोर्ट्स एरिना ग्राउण्ड से देवास मेनरोड तक व इनसे लगी गलियों की, तीन बत्ती चौराहा (सन्त बालीनाथ चौराहा) से त्रिवेणी ब्रिज तक और झूलेलाल गेट (सिंधी कॉलोनी तिराहा) से हरिफाटक ब्रिज तक की समस्त दांयी (राईट) तरफ की दुकानें जून की 1, 3, 5, 8, 10, 12 और 14 तारीख को खोली जा सकेंगी।
इसी प्रकार उक्त मार्गों पर स्थापित सभी बांयी (लेफ्ट) तरफ की दुकानें जून की 2, 4, 7, 9, 11 और 15 तारीख को खोली जा सकेंगी।
पुराने शहर सिटी की दुकानें
आदेश के तहत पुराना शहर (सिटी क्षेत्र) में इन्दौर गेट से खिलचीपुर नाका तक की, इन्दौर गेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक (थोक व्यावसाई छोड़कर), देवास गेट बसस्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मन्दिर नृसिंह घाट तक की, गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वीडी क्लॉथ मार्केट होते हुए निकास चौराहा खजूरवाली मस्ज़िद, पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की, वीडी मार्केट तिराहा से मोहन टॉकीज होते हुए मिर्जा नईमबेग मार्ग, ढाबा रोड, दानीगेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक की, कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मन्दिर तक की, इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की, लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रिज होते हुए गुदरी चौराहे गोपाल मन्दिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपली नाका तक की, लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बंबाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की, रामप्रसाद भार्गव मार्ग की, उपकेश्वर महादेव से छत्रीचौक फेमस आइस्क्रीम की, ओपन सिंधी क्लॉथ मार्केट मोचीवाड़ा की, ओबीसी बैंक डाबरीपीठा से होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक की, वीडी क्लॉथ मार्केट मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से, पीपली नाका चौराहा से भैरवगढ़ पुल होते हुए उन्हेल चौराहे तक की, भैरवगढ़ जेल से सिद्धवट होते हुए पुराना निगम के नाके भवन तक की और उन्हेल चौराहा से साढ़ू माता की बावड़ी होते हुए मदरसे तक की समस्त दांयी (राईट) तरफ की दुकानें जून की 1, 3, 5, 8, 10, 12 और 14 तारीख को खोली जा सकेंगी।
इसी प्रकार उक्त मार्गों पर स्थापित सभी बांयी (लेफ्ट) तरफ की दुकानें जून की 2, 4, 7, 9, 11 और 15 तारीख को खोली जा सकेंगी।
गौरतलब है कि डेयरी/दूध की दुकानें प्रतिदिन प्रात: 6 से रात्रि 8 बजे तक खुली रखी जा सकेंगी, परन्तु उक्त दुकानों में शाम 6 से रात्रि 8 बजे तक केवल दुग्ध विक्रय किया जा सकेगा। ऐसे विक्रेता जो केवल खाद, बीज, कृषि यंत्री, पशु आहार का विक्रय करते हैं वे और पेट्रोल पम्प, गैस सेन्टर, मेडिकल स्टोर प्रतिदिन खोले जा सकेंगे। ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठान जिनकी दुकानों का द्वार दोनों दिशाओं में खुलता है उस दुकान के मुख्य द्वार को ही आधार माना जाकर निर्धारित दिनांक को ही दुकान खोल सकेंगे।
उपरोक्त उल्लेखित मार्गों के प्रारम्भिक अंकित स्थल के मान से ही दांये (राईट) और बांये (लेफ्ट) की दुकानें चिन्हित होंगी। ऐसे मार्ग जहां केवल एक दिशा में ही व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्थापित है, ऐसे प्रतिष्ठानों को भी उक्त दिशा के अनुसार निर्धारित दिनांक को ही व्यवसाय करने की पात्रता रहेगी।





Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं