Skip to main content

Posts

विश्वविद्यालय परिसर में निरंतर पौधारोपण के कारण बढ़ रही है जैव विविधता - कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय

  विक्रम विश्वविद्यालय में बसेरा ले रहे हैं दुर्लभ प्रजाति के पक्षी उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में निरंतर पौधरोपण के कारण जैव विविधता बढ़ रही है। ये उद्गार कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से बढ़ती जैव विविधता का अध्ययन करने की अपील की।  यह सर्वविदित है कि गत कुछ समय से विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के परिसर में निरंतर पौधारोपण हो रहा है, जिससे यहां की जैव विविधता में व्यापक वृद्धि हुई है। मंगलवार सुबह प्रात: भ्रमण पर निकले विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि परिसर में अक्सर भ्रमण करते समय प्राय: कम दिखने वाले जीव भी दिखाई पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि यहाँ कुछ दिनों से एक वृक्ष पर दुर्लभ प्रजाति के कई उल्लू और अन्य पक्षी बैठे दिख रहे हैं। गौरतलब है कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार उल्लू लक्ष्मी जी के वाहन माने जाते हैं और इसी कारण लोग प्रात:कालीन भ्रमण के दौरान विशेष कर इनके दर्शन के लिए आते हैं।  कुलपति जी ने विश्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा और समृद्ध बनाये रखने में सहयोग देने वाले सभी शासकीय एवं गैर-शासकीय संस्थान

वीर बाल दिवस पर हिंदी अध्ययनशाला में विचार संगोष्ठी का आयोजन

वीर बाल दिवस, 26 दिसम्बर, मध्याह्न 12:15 बजे, हिंदी अध्ययनशाला उज्जैन। सिखों के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह जी के बलिदानी बालकों की पावन स्मृति में 26 दिसंबर, मंगलवार को मध्याह्न 12:15 बजे  विक्रम विश्वविद्यालय की हिंदी अध्ययनशाला में वीर बाल दिवस पर कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

विलक्षण प्रतिभा के धनी ओजस्वी कवि एवं महान दार्शनिक साहित्यकार को स्मरण किया गया

राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी सम्पन्न राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा भारत के महान शिक्षाविद् भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री यशस्वी कवि श्री अटलबिहारी वाजपेयी जयंती पर दिनाक 25 दिसम्बर को आभासी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के अध्यक्ष पदमचंद गांधी राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय संयोजक जयपुर रहे। संगोष्ठी की शुरूआत में सरस्वती वंदना डॉ. अरूणा सराफ प्रदेश महासचिव इन्दौर ने की। इस कार्यक्रम में प्रस्तावना शिक्षाविद डॉ. अनसूया अग्रवाल महासमुंद ने की उन्होंने अपने प्रस्तावना में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक अनुपम प्रतिभा के धनी, साहित्यकार और विवेकशील  राजनीतिज्ञ थे। मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने दोनो महान विभूतियों के बारे में अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि दोनो ही अखंड भारत के पक्षधर थे। दोनो को भी विभाजन मंजूर नहीं था। दोनो राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत थे। राष्ट्रभक्ति ही सच्ची ईश्वर आराधना है। अटलजी के शब्दो में भारत जमीन का टुकडा नहीं वह एक जीता जागता राष्ट्रपुरूष है। मुख्य अतिथि डॉ. शेख शहाबुद्

मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने नवनियुक्त मंत्रियों को दिलाई शपथ

18 मंत्री, 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ   राजभवन में आयोजित हुआ गरिमामय समारोह भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 25, 2023। मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज 28 विधायकों को मंत्री पद की को शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन राजभवन के सांदीपनि सभागार में किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 18 मंत्री, 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। मंत्री के रूप में श्री कुंवर विजय शाह, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री प्रह्लाद सिंह पटेल, श्री राकेश सिंह, श्री करण सिंह वर्मा, श्री उदय प्रताप सिंह, श्रीमती सम्पतिया उइके, श्री तुलसीराम सिलावट, श्री एदल सिंह कंषाना, सुश्री निर्मला भूरिया, श्री गोविन्द सिंह राजपूत, श्री विश्वास सारंग, श्री नारायण सिंह कुशवाह, श्री नागर सिंह चौहान, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्री राकेश शुक्ला, श्री चैतन्य काश्यप "भैया जी" और श्री इन्दर सिंह परमार ने शपथ ली। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में श्रीमती कृष्णा गौर, श्

जड़ता के विरुद्ध और समाज में व्याप्त विद्रूपताओं पर प्रहार हैं नवीन की रचनाएं - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

राष्ट्र धर्म का निर्वाह करने वाली कृतियां है प्रदीप नवीन की - सत्यनारायण सत्तन वरिष्ठ कवि प्रदीप नवीन की दो काव्य कृतियों का हुआ लोकार्पण उज्जैन । वरिष्ठ साहित्यकार श्री प्रदीप नवीन जी दो काव्यकृतियों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। अध्यक्षता प्रसिद्ध कवि श्री सत्यनारायण सत्तन ने की।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा  ने कहा कि नवीन जी की रचनाएं जड़ता के विरुद्ध और सामाजिक विसंगतियों पर प्रहार करती हैं। इस प्रकार की रचनाएं एक और जहां करारा व्यंग्य है, वही संस्कारों को पोषित करने पर भी मार्गदर्शन का कार्य करती है। श्री नर्मदा प्रसाद उपाध्याय द्वारा इन रचनाओं पर बहुत ही सुंदर भूमिका  लिखी गई है और कहा गया है कि इस प्रकार की विशिष्ट रचनाएं कवि प्रदीप ही लिख सकते हैं। कविवर सत्यनारायण सत्तन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि दीपक से निकलने वाला प्रकाश ही प्रदीप है। हास्य व्यंग्य के चर्चित कवि प्रदीप नवीन की दो कृतियां कृतियां राष्ट्र धर्म का निर्वाह करती हैं। अचेतन को च

विक्रम विश्वविद्यालय में भारतरत्न महामना मदनमोहन मालवीय जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं व्याख्यान सत्र सम्पन्न

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महामना मालवीय जी का योगदान एवं विकसित भारत पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में 25 दिसम्बर को दोपहर 1:00 बजे भारतरत्न महामना मदनमोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महामना मदनमोहन मालवीय का योगदान और विकसित भारत@2047 पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो राजेन्द्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय, प्रयागराज के पूर्व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो चंद्रप्रकाश त्रिपाठी थे। कार्यक्रम में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने ऑनलाइन माध्यम से सम्बोधित किया। अध्यक्षता कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येन्द्र किशोर मिश्रा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के प्राध्यापक डॉ अखिलेश तिवारी, श्री कमल जोशी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि प्रो चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, प्रयागराज ने कहा कि महामना मालवीय जी ने सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए स्वतंत्रता संग्राम में व्यापक योगदान

साहित्य लोकमंगल का वाहक - प्रो.संजय द्विवेदी

पांच रचनाकारों को प्रदान किया गया डाॅ. तिवारी स्मृति सम्मान 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 इंदौर। लोकमंगल का वाहक बनकर उभरा है साहित्य। आज का समय विचारों की घर वापसी का समय है। विचारों की यह घर वापसी भारतीयता की ओर वापसी है। हम पश्चिम के नहीं अपने विचारों को अपनाकर आगे बढ़ सकते हैं। बहुभाषीय होना हम भारतीयों की ताकत है। यह बात भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने कही। वे रविवार, 25 दिसम्बर, 2023 की दोपहर वरिष्ठ शिक्षक और लेखक डाॅ. एस. एन. तिवारी  स्मृति साहित्य सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। समारोह में पांच रचनाकारों को सम्मानित किया गया।  इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में आयोजित समारोह की अध्यक्षता साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश के निदेशक डाॅ. विकास दवे ने की। उन्होंने कहा कि, वर्तमान युग साहित्य और पत्रकारिता के समन्वय का स्वर्णिम युग है। ऐसे साहित्यिक आयोजनों से भाषा और साहित्य की पुरानी गरिमा लौटाने में मदद मिलती है। विशेष अतिथि इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अरविन्द तिवारी ने इंदौर में बढ़ती साह

विक्रम विश्वविद्यालय और भारतीय कंपनी सचिवालय संस्थान के बीच हुआ एम ओ यू

 विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति भारतीय कंपनी सचिवालय संस्थान द्वारा दिये जाने वाले गुरु श्रेष्ठ पुरस्कार की जूरी में शामिल, दोनों संस्थाओं के बीच हुआ  एम ओ यू भारतीय कंपनी सचिवालय संस्थान द्वारा हर वर्ष एक पुरस्कार दिया जाता है, जिसे गुरुश्रेष्ठ पुरस्कार कहा जाता है। इस वर्ष विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय को इस पुरस्कार की जूरी में शामिल किया गया। जूरी मे भाग लेते हुए माननीय कुलपति प्रो पांडेय और अन्य जूरी सदस्यों ने कहा कि इस पुरस्कार के लिए विशिष्ट मानदंड होने चाहिए। उन्होंने  सुझाव दिया कि पुरस्कार चयन प्रक्रिया में आईसीएसआई के साथ एमओयू करने वाले संस्थान के अलावा अन्य संस्थान को भी शामिल किया जाना चाहिए।  इस पुरस्कार की जूरी में भाग लेते हुए माननीय कुलपति जी ने बताया कि गुरुश्रेष्ठ पुरस्कार का उद्देश्य देश के बेहतरीन शिक्षकों के अपार योगदान का उत्सव मनाना और उन प्रोफेसरों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपने समर्पण और प्रतिबद्धता के माध्यम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है। माननीय कुलप

गीता के अध्यायों से आध्यात्मिक रस में सराबोर

गीता जयंती एवं विकसित भारत अभियान @2047 पर कार्यक्रम संपन्न उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (जेएनआईबीएम) द्वारा गीता जयंती एवं विकसित भारत अभियान @2047 पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गीता जयंती एवं विकसित भारत अभियान @2047 के सुखद संयोग पर अपने मुख्य अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्थान के एफसीए प्रो. (डॉ) दीपक गुप्ता, अध्यक्ष प्र.अ.म. एवं विक्रम विश्वविद्यालय परिषद सदस्य ने श्री कृष्ण अर्जुन संवाद को पद्यात्मक, गद्यात्मक एवं अपनी चिर परिचित भजन शैली के माध्यम से गीता के विभिन्न अध्यायों को पिरोकर युवाओं के समक्ष प्रस्तुत कर उन्हें आध्यात्मिक रस में सराबोर किया। संस्थान के विद्यार्थीगण प्रो गुप्ता के कंठ से निकले भजनों पर तालियां बजाते हुए झूम उठे। इस अवसर पर परम पूज्य माताजी श्री निर्मला देवी जी के सहज योग अनुयाई एवं फार्मेसी संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय संकाय सदस्य, डॉ प्रवीण खिरवडकर ने अपने विशिष्ट व्याख्यान में विकसित भारत @2047 एवं युवाओं के लिए सहज योग ध्यान की प्रासंगिकता पर उपस्थित युवा समूह के सामने मानव शरीर की तीन मुख्य नाड़िय

ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' की 8वीं पुण्यतिथि पर मीडिया परिसंवाद का आयोजन

समस्याओं की खबरों के साथ समाधान भी सुझाए मीडिया - प्रो. डॉ. गोविंद सिह इन्दौर 23 दिसम्बर 2023। आज की मीडिया; समस्याओं की प्रस्तुति प्रधानता से करता है, लेकिन मीडिया को समस्याओं का समाधान तथा समाज को सजग करने की भी बात करनी होगी। मीडिया यदि खबरों की रिपोर्टिंग तत्व सार के साथ करे तो यह आने वाली पीढियों के लिए मार्गदर्शक ऐतिहासिक दस्तावेज बन जायेगा । उक्त बात प्रो. डॉ. गोविंद सिंह, डीन, भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली ने आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इन्दौर जोन के पूर्व संस्थापक ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' की 8 वीं पुण्यतिथि पर ज्ञान शिखर, ओमशान्ति भवन में ‘‘समाधान परक पत्रकारिता’’ विषय पर आयोजित मीडिया परिसंवाद में कही। उन्होंने आगे कहा कि, पाश्चात्य पत्रकारिता घटनाओं को ज्यों का त्यों वर्णन करती है जबकि भारतीय पत्रकारिता घटनाओं में से तत्वसार के साथ में रिपोर्टिंग करती है जो कि अगली पीढ़ी के लिए इतिहास का अंग बन जाती है । एक शोध के अनुसार खबरों के प्रस्तुतिकरण के ढ़ंग से युवा वर्ग को समाचारों में सत्यता कम

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार