विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति भारतीय कंपनी सचिवालय संस्थान द्वारा दिये जाने वाले गुरु श्रेष्ठ पुरस्कार की जूरी में शामिल, दोनों संस्थाओं के बीच हुआ एम ओ यू
भारतीय कंपनी सचिवालय संस्थान द्वारा हर वर्ष एक पुरस्कार दिया जाता है, जिसे गुरुश्रेष्ठ पुरस्कार कहा जाता है। इस वर्ष विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय को इस पुरस्कार की जूरी में शामिल किया गया। जूरी मे भाग लेते हुए माननीय कुलपति प्रो पांडेय और अन्य जूरी सदस्यों ने कहा कि इस पुरस्कार के लिए विशिष्ट मानदंड होने चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि पुरस्कार चयन प्रक्रिया में आईसीएसआई के साथ एमओयू करने वाले संस्थान के अलावा अन्य संस्थान को भी शामिल किया जाना चाहिए।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि कुलपति जी ने इस मीटिंग में ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया और दोनों संस्थानों के मध्य एम ओ यू हुआ।
Comments