Skip to main content

Posts

विधानसभा प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में बैठक

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल । मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के गठन के पूर्व की तैयारियों के संबंध में आज विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में सचिव, अपर सचिव, संचालक, उप सचिव, अवर सचिव के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के आवासीय तथा संधारण से संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

अधिकारी वर्ग के अधिकार जन सेवा हेतु होते हैं - ए. पी. सिंह, प्रमुख सचिव

 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल । आज  प्रशासन अकादमी के माध्यम से दिल्ली से अध्ययन प्रवास पर आये केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में कार्यरत 59 प्रशिक्षु अधिकारियों के बैच को प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा श्री ए.पी. सिंह द्वारा विधान परिषद कक्ष में संबोधित किया गया। प्रमुख सचिव, म.प्र. विधान सभा ने कहा कि, शासन व्यवस्था  के तीन अंगों में से विधायिका ही एक मात्र संस्था है जो जनता के द्वारा चुनी जाती है, इसलिए कार्यपालिका के अधिकारियों द्वारा जनभावनाओं का सम्मान करते हुए जनप्रतिनिधियों को पूरा सम्मान एवं जनसेवा में सहयोग दिया जाना चाहिए।  वैसे भी शासन-प्रशासन में अधिकारियों को जो अधिकार उनके पद अनुसार दिये जाते हैं वह रौब दिखाने के लिए नहीं हैं, बल्कि अधिकार जन कल्याण एवं सेवा के लिये होते हैं। विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी दोनों लोकसेवक हैं, इसलिये आप सभी को इसी दृष्टिकोण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं नियमों का पालन करते हुये किया जाना चाहिए। इस अवसर पर श्री ए. पी. सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा प्रशिक्षु अधिका

विक्रम विश्वविद्यालय के एन एस एस इकाई द्वारा राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस पर आम नागरिकों के मध्य फैलाई जाग्रति

7 नवंबर को विक्रम विश्विद्यालय के एन एस एस इकाई द्वारा राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस मनाया गया विद्यार्थियों ने शहर के नागरिकों को कैंसर से बचाव के तरीकों से अवगत कराया और उनके बीच जाग्रति फैलाई उज्जैन। दिनांक 7 नवंबर 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की एन एस एस इकाई द्वारा राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस मनाया गया, जिसके तहत विद्यार्थियों ने शहर के नागरिकों को कैंसर से बचाव के तरीकों से अवगत कराया।  एन एस एस इकाई के समन्वयक प्रोफेसर एस के मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों ने उज्जैन शहर के विभिन्न भागों में जा कर आम नागरिकों के बीच कैंसर के लक्षण और उससे बचाव के तरीके समझाए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने नागझिरी क्षेत्र से प्रारंभ करते हुए विश्वविद्यालय परिसर एवं विश्वविद्यालय स्थित माधव भवन में कैंसर से बचाव से जुड़े पैंपलेट वितरित कर लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाई।  पुरूष एवं महिला एन एस एस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अरविंद शुक्ला एवं डॉक्टर शिवी भसीन ने बताया कि विद्यार्थियों ने मुख्यत: नागरिकों को कैंसर, उसके लक्षण एवं उससे बचाव के तरीके समझाए हुए बताया कि कैं

देवनागरी लिपि की वैज्ञानिकता पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ

वैज्ञानिकता के निकष पर खरी उतरती है देवनागरी लिपि - प्रो शर्मा  जिन भाषाओं की लिपि नहीं है, उनकी लिपि देवनागरी हो - डॉ.पाल  देवनागरी लिपि की वैज्ञानिकता पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ  राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं नागरी लिपि परिषद् दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय देवनागरी लिपि की वैज्ञानिकता था। कार्यक्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का स्मरण किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि हिंदी विभागाध्यक्ष एवं  कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि वैज्ञानिकता के निकष पर देवनागरी लिपि खरी उतरती है। सदियों से यह लिपि इस देश की अनेक भाषा और बोलियों की स्वाभाविक लिपि बनी हुई है। दुनिया में प्रचलित अन्य लिपियों से देवनागरी की तुलना करने पर स्पष्ट हो जाता है कि यह लिपि सबसे विलक्षण ही नहीं, पूर्णता के निकट है। लिपि के आविष्कारकों की आकांक्षा रही है कि किसी भी भाषा की विभिन्न ध्वनियों के साथ अक्षरों का सुमेल हो, उसमें कोई त्रुटि न हो इस दृष्टि से देवनागरी लिपि अधिक वैज्ञानिक और युक्तिसंगत है। राष्ट्र

आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क चिकित्सा शिविर

उज्जैन। शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय मंगलनाथ रोड उज्जैन में भारत सरकार एवं आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आठवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है जिसका इस वर्ष स्लोगन "हर घर हर दिन आयुर्वेद" रखा गया है। दिनांक 8 नवंबर 2023 बुधवार को धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय आगर रोड में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। निशुल्क रक्त शर्करा परीक्षण किया जाएगा एवं सभी सामान्य रोगों का निशुल्क परीक्षण किया जाएगा। आठवें आयुर्वेद दिवस के तारतम्य में आज दिनांक 7 नवंबर 2023 को सेवा धाम आश्रम में महाविद्यालय के रचना शारीर विभाग के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के द्वारा विभिन्न औषधियां निशुल्क प्रदाय की गई। इसी तारतम्य में महाविद्यालय में अन्य भी आयोजन संपन्न हो रहे हैं।  दिनांक 6 नवंबर 2023 को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु निबंध, रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न कराई गई एवं इसके अलावा महाविद्यालय में दिनांक 9 नवंबर 2023 को विभिन्न विशिष्ट व्या

विद्यार्थियों की सहायता करना विश्वविद्यालयों का प्रथम दायित्व - कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने डिग्री लेने आए विद्यार्थी को एक घंटे के अंदर डिग्री दिलवाई। पिछले कुछ समय से विक्रम विश्वविद्यालय में ऐसे  कई  प्रसंग देखे गए, जहां शीघ्र डिग्री प्राप्त करने आए विद्यार्थियों को प्रशासनिक सहयोग से सफलतापूर्वक डिग्री प्राप्त हुई है। ऐसा ही एक प्रसंग मंगलवार को देखा गया, जहाँ  शीघ्र डिग्री प्राप्त करने की मंशा से आई रतलाम की छात्रा पलक सोनी को प्रशासनिक सहयोग से एक ही घंटे में डिग्री प्रदान की गई। डिग्री प्राप्त करने वाली छात्रा पलक सोनी ने बताया कि उन्होंने अपनी एम एससी सांख्यिकी विषय में रतलाम महाविद्यालय से 2012 में की थी, किंतु डिग्री की आवश्कता ना पड़ने पर उन्होंने इसे विश्वविद्यालय से नहीं लिया था। कुछ दिन पूर्व ही छात्रा का बैंक की परीक्षा में चयन हुआ और उसे डिग्री की आवश्यकता पड़ी, जिसके चलते वह तुरंत विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंची। छात्रा का कहना है कि विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव श्री प्रज्वल खरे एवं डिग्री विभाग के अन्य कर्मचारियों की सहायता से छात्र को एक घंटे म

जिन भाषाओं की लिपि नहीं है, उनकी लिपि देवनागरी हो - डॉ.पाल

  आभासी संगोष्ठी में महामंत्री का आव्हान राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं नागरी लिपि परिषद् दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित आभासीय गोष्ठी जिसका विषय- नागरी लिपि की वैज्ञानिकता और लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल रहा इस गोष्ठी में डॉ. हरिसिंह पाल , महामंत्री, नागरी लिपि परिषद्, दिल्ली ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना मंतव्य देते हुए कहा-  लिपि विहीन भाषाओं को लिखकर उनका संरक्षण और संवर्धन करना चाहिए। अध्यक्षीय भाषण में डॉ.शहाबुद्दीन नियाज़ मोहम्मद शेख,  पुणे, महाराष्ट्र,कार्यकारी अध्यक्ष नागरी लिपि परिषद् ने कहा-नागरी लिपि में जो बोलते हैं वैसा ही लिखते हैं और जो लिखते हैं वैसा ही पढ़ते हैं। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा , हिंदी विभागाध्यक्ष, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने कहा- राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने के लिए देवनागरी लिपि की आवश्यकता है। लोह पुरुष के अंतःकरण में त्याग और सेवा की भावना रही। विशिष्ट अतिथि श्री बी के शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं,पूर्व शिक्षा अधिकारी ने कहा - सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को स्टैचू ऑफ यूनिटी कहा जाता है। हमारे ग्रंथों में

कश्मीर के शैव दर्शन के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन संभव है – कुलपति प्रो पांडेय

मनुष्य की आध्यात्मिक यात्रा के कई पक्षों को उद्घाटित करता है शैव दर्शन - कुलपति प्रो मेनन समरसता और आनंदवाद पर बल देता है कश्मीरी शैव दर्शन – प्रो शर्मा  कश्मीरी शैव दर्शन के विविध पक्षों और प्रभाव  पर केंद्रित एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा कश्मीर शैव इंस्टिट्यूट, जम्मू एवं कश्मीर के सहयोग से एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन वाग्देवी भवन स्थित हिंदी अध्ययनशाला में किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। मुख्य अतिथि महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो सी जी विजयकुमार मेनन, मुख्य वक्ता कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, जम्मू कश्मीर से आए विद्वान श्री देवेंद्र मुंशी, श्री आर एल बिंद्रा, नई दिल्ली, श्री रमेश कौल, श्री अनिल बख्शी जम्मू, श्री अशोक धर,  प्रो गीता नायक, प्रो जगदीश चंद्र शर्मा आदि ने विषय के विभिन्न पक्षों पर  विचार व्यक्त किए।  कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि भारतीय दृष्टि आध्यात्मिक है। कश्मीर के शैव दर्शन के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन संभव है। कश

समाजसेवी संगठन रोटरी की मतदान जागरूकता रैली का प्रमुख सचिव विधान सभा एवं कलेक्टर भोपाल द्वारा शुभारंभ

  ■ लोकतंत्र की मज़बूती में जागरूक मतदाता की भूमिका महत्त्वपूर्ण : अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल, रविवार, 05 नवम्बर, 2023 । आज रविवार, 05 नवम्बर, 2023 की पूर्वांह भोपाल में मतदान जागरूकता के लिए वृहद् वाहन रैली का आयोजन समाज सेवी रोटरी क्लब्स ऑफ़ भोपाल द्वारा किया गया। एकता पार्क पर इस वाहन रैली का शुभारंभ श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा एवं श्री आशीष सिंह, कलेक्टर, जिला भोपाल द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। प्रारंभ में रोटरी सदस्यों द्वारा मतदान के दिन वोट के लिए शपथ ली। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह जो स्वयं एसी समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हैं, ने भोपाल के रोटरी क्लब्स के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, लोकतंत्र की मज़बूती के लिए अच्छे प्रतिनिधि विधान सभा में चुन कर भेजने का दायित्व सभी नागरिकों का है और इस हेतु हमें शत-प्रतिसत मत दान कर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। आशा है, भोपाल के रोटेरियन द्वारा लोकतंत्र में भागीदारी के लिए निकाली गई रैली नागरिकों में मतदान जागर

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार