Skip to main content

Posts

आयुष शिक्षक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर करेंगे कार्य

उज्जैन। जहां एक ओर आयुर्वेद एवं अन्य आयुष चिकत्सा सेवाओं को विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है, हमारे देश में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा आयुर्वेद को स्वदेशी चिकित्सा पद्धति के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के शासकीय आयुष महाविद्यालयों में स्वशासी शिक्षकों के साथ शासन द्वारा घोर उपेक्षा का व्यवहार किया जा रहा है । इनका वेतनमान प्रदेश के अन्य चिकित्सा शिक्षा जैसे पशु चिकित्सा, दंत चिकित्सा आदि महाविद्यालयों के शिक्षकों की तुलना में बहुत कम है।  ज्ञात रहे इन पशु एवं दंत आदि चिकित्सा महाविद्यालयों के प्रोफेसर को पुनरीक्षित वेतनमान एवम अन्य भत्ते वर्ष 2013 से प्रदान किए जा रहे है। जबकि आयुष शिक्षकों के वेतनमान में कोई संशोधन नही किया है । अत्यंत विडंबना का विषय है कि देश के अन्य राज्यों जैसे बिहार, छत्तीसगढ़ जो मध्य प्रदेश की तुलना में छोटे एवम पिछड़े राज्य माने जाते हैं, वहां भी आयुष शिक्षकों का वेतनमान हमारे राज्य की तुलना में अधिक है। प्रदेश में आयुर्वेद,होम्योपैथ एवम यूनानी कुल 09 महाविद्यालयों में लगभग 250 शिक्षक कार्यरत हैं ।  आयुष शिक्षक कई वर्षो से वेतन में

विक्रम विश्वविद्यालय में जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम 28 जुलाई 2023 को होगा

शुक्रवार प्रातः काल स्वर्ण जयंती सभागार में होगा जी 20 पर विशेष कार्यक्रम   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत दिनांक 28 जुलाई 2023 को प्रातः 10:45 बजे डाॅ. मोहन यादव, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य तथा कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में स्वर्ण जयंती सभागार में व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रोफेसर एमिरटस एवं पूर्व राजदूत श्री जे. एस. मुकुल का विशिष्ट उद्बोधन होगा। यह जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रज्ज्वल खरे ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्ध जनों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से किया है।  छात्र कल्याण विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संकायाध्यक्ष प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने बताया कि सम्पूर्ण देश के अनेक विश्वविद्यालयों में जी 20 कनेक्ट प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। इस शृंखला में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में  28 जुलाई 2023 को प्रातः 10:45 बजे यह महत्वपूर्ण

कृषि विज्ञान अध्ययनशाला में विशिष्ट व्याख्यान सम्पन्न

उज्जैन। कृषि विज्ञान अध्ययनशाला  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा आयोजित व्याख्यानमाला की शृंखला में विशेष व्याख्यान  आयोजित किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की संकल्पना से आयोजित इस सीरीज में कृषि के आधुनिक परिवेश और नई दिशाओं पर चर्चा की जा रही है। कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि सुदूर अतीत से दुनिया के अधिकांश देशों में कृषि आधारित अर्थ व्यवस्था रही है। इस क्षेत्र में नई संभावनाओं को लेकर युवा पीढ़ी को सजग करने के लिए यह व्याख्यानमाला उपयोगी सिद्ध होगी।   गुरुवार को आयोजित व्याख्यान में  कृषि विशेषज्ञ डॉ. गिरीश पाटीदार ने व्याख्यान दिया। व्याख्यान में उन्होंने  कहा कि वर्तमान समय में अधिक  रसायनों के प्रभाव से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे समय में इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट का फसल के उत्पादन में महत्वपूर्ण प्रयोग हो सकता है।  विद्यार्थियों से आह्वान किया कि किसानों को समन्वित पेस्ट नियंत्रण की सलाह दें। कृषि विज्ञान अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश टेलर इस व्याख्यानमाला के सूत्रधार रहे।  कार्यक्रम का संचा

मशरूम का उपयोग कर कई महत्वपूर्ण उत्पाद बनाकर इसे एक अच्छे उद्योग के रूप में स्थापित किया जा सकता है -कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय के सान्निध्य में प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विद्यार्थियों ने प्रातः काल भ्रमण करने वाले उज्जैन शहर के गणमान्य नागरिकों को मशरूम का उपयोग कर कई महत्वपूर्ण उत्पाद बनाकर इसे एक अच्छे उद्योग के रूप में स्थापित करने की अपील की। दिनांक 27 जुलाई 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय के सान्निध्य में प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विद्यार्थियों ने प्रातः काल भ्रमण करने वाले उज्जैन शहर के गणमान्य नागरिकों को मशरूम का उपयोग कर उससे कई महत्वपूर्ण उत्पाद बनाकर इसे एक अच्छे उद्योग के रूप में स्थापित करने की अपील की। गौरतलब है कि विक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति विद्यार्थियों के साथ अक्सर फील्ड वर्क में संलग्न दिखाई देते हैं।  इसी क्रम में आज माननीय कुलपति जी ने प्रातः काल विद्यार्थियों के साथ भ्रमण करते हुए विद्यार्थियों को मयूर वन (विक्रम वाटिका) में प्रायोगिक फील्ड वर्क का ज्ञान प्रदान करते हुए मशरूम की पारिस्थितिकी, वास स्थान, मशरूम की विभिन्न प्रकार की प्रजात

उपन्यास एवं कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर आभासी संगोष्ठी होगी

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा 254वीं आभासी संगोष्ठी 30 जुलाई रविवार सायं 4 बजे से उपन्यास एवं कथा सम्राट लेखक मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती की पूर्व संध्या व्याख्यान आयोजित होगा। जानकारी देते हुए प्रवक्ता सुंदरलाल जोशी सूरज ने बताया कि प्रेमचंद जयंती पर केन्द्रीत राष्ट्रीय संगोष्ठी कथा एवं उपन्यास सम्राट और समाज की चुनौतियां विषय पर होगी। संगोष्ठी मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी गुप्त वरिष्ठ लेखिका लखनऊ विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख श्रीमती सुवर्णा जाधव अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेयी मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, विशिष्ट वक्ता श्री ब्रजकिशोर शर्मा, डॉ. हरिसिंह पाल, डॉ. शहेनाज शेख, डॉ. प्रभु चौधरी, डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, डॉ. मुक्ता कौशिक, डॉ. अरूणा सराफ, श्रीमती श्वेता मिश्र एवं विशेष वक्ता श्रीमती किरन पोरवाल, रजनी प्रभा, शैली भागवत, संगीता केसवानी, डॉ. कृष्णा जोशी, डॉ. संगीता पाल, संध्यासिंह, संगोष्ठी संचालक डॉ. रश्मि चौबे होगी।  राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी तथा राष्ट्रीय सचिव डॉ. शहेनाज शेख के जन्म दिवस पर अग्र

नवनिर्मित ऑपरेशन थियेटर का लोकार्पण, म.प्र. के आयुर्वेद जगत में धन्वन्तरि चिकित्सालय ने नया इतिहास रचा

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि महाविद्यालयीन चिकित्सालय में नवनिर्मित ऑपरेशन थियेटर का लोकार्पण दिनांक 27.07.2023 गुरूवार को माननीय पारस चन्द्र जैन जी जैन विधायक उज्जैन उत्तर श्री मुकेश टटवाल जी महापौर उज्जैन, श्री विवेक जोशी जी भाजपा जिलाध्यक्ष, महामंत्रीद्वय श्री विशाल राजोरिया जी, श्री संजय अग्रवाल जी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल जी की उपस्थिति में नवनिर्मित ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आरजू तिवारी, एनेस्थेसिया विशेषज्ञ डॉ. चौरे तथा डॉ. सिद्धेश्वर सतुआ सहित प्रसूति विशेषज्ञों की टीम द्वारा एक गर्भवती महिला का सिजेरियन द्वारा प्रसव भी सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर श्री पारस चन्द्र जैन जी द्वारा नवजात को 500 रूपये नगद उपहार भेंट करते हुए स्नेहाशीष प्रदान किया। संस्था के अधीक्षक डॉ. ओ. पी. शर्मा एवं आर.एम.ओ. डॉ. हेमंत मालवीय के अनुसार प्रसूति स्त्री रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सिद्धेश्वर सतुआ के निर्देशन में इ

विद्यार्थी वैल्यू फसलों का वैल्यू एडिशन एवं पैकेजिंग के साथ पॉलीहाउस मैं खेती करके अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं- डाक्टर अनुराधा पटेल

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कृषि अध्ययनशाला में मेडिकैप्स विश्वविद्यालय इंदौर की विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराधा पटेल का विशिष्ट व्याख्यान सम्पन्न  उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कृषि विज्ञान अध्ययनशाला में दिनांक 26 जुलाई 2023 को विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकैप्स विश्वविद्यालय इंदौर की विशेषज्ञ डॉ आराधना पटेल  ने व्याख्यान दिया।  अपने व्याख्यान में डॉक्टर पटेल ने बताया कि वर्तमान समय विद्यार्थी वैल्यू फसलों का वैल्यू एडिशन एवं पैकेजिंग के साथ पॉलीहाउस में खेती करके अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अपने व्याख्यान में यह भी बताया कि जैवप्रौद्योगिकी की तकनीक का इस्तेमाल कर के फसल में उपयोगी तत्व का एडिशन कर सकते हैं, जिससे फसल का महत्व बढ़ेगा।  इस विशिष्ट व्याख्यान के आयोजन पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विभाग के शिक्षकों को बधाई देते हुए उनसे ऐसे आयोजन कराते रहने की अपील की।  इस कार्यक्रम के लिए मुख्य रूप से कृषि विज्ञान अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश टेलर सूत्रधार रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प

विक्रम विश्वविद्यालय एवं डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 28 जुलाई को

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 28 जुलाई 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय के वनस्पति एवं पर्यावरण अध्ययनशाला में किया जाएगा।  विक्रम विश्वविद्यालय एवं डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 28 जुलाई 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय के वनस्पति एवं पर्यावरण अध्ययनशाला में किया जा रहा है। डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं प्रौद्योगिकी और वनस्पति एवं पर्यावरण प्रबंधन अध्ययनशाला के संयुक्त तत्वावधान से दिनांक 28 जुलाई 2023 को वनस्पति एवं पर्यावरण अध्ययनशाला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसका विषय बायोइंटरप्रीनर्शिप, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एंड टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट इन लाइफ साइंस रहेगा।  प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ सलिल सिंह और वनस्पति एवं पर्यावरण प्रबंधन अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डी. एम. कुमावत ने बताया कि इस कार्यशाला में विद्यार्थ

राजभाषा नीति यही हैं की सहज सरल हिंदी में कार्य किये जायें - श्री हरीश सिंह चौहान

भोपाल । एनआईटीटीटीआर भोपाल में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति क्र01 की वर्ष 2023 की अर्धवार्षिक बैठक दिनांक 26 जुलाई, 2023 को आयोजित की गई। बैठक में लगभग 50 नराकास के सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख एवं राजभाषा अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक निदेशक राजभाषा विभाग श्री हरीश सिंह चौहान जी ने कहा कि भारत सरकार की राजभाषा नीति यही है कि सहज सरल हिंदी में कार्य किये जायें और हमे शब्दों का अनुवाद नही भावावाद करना है। राजभाषा अंततः आम नागरिक के लिए बनाई गयी है। इस अवसर पर बोलते हुए निटर भोपाल के निदेशक एवं नराकास के अध्यक्ष प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 में मातृभाषा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रिय भाषाओं में भी अध्ययन एवं अध्यापन को अनिवार्य किया गया हे । आज डिजिटल डेमोक्रेसी के युग में युवा वर्ग को हिंदी में ई कंटेंट उपलब्ध करने की आवश्यकता हे। मेनिट के निदेशक प्रो के के शुक्ला ने कहा कि, राजभाषा के कार्यों का सम्बर्धन करने के लिए एक दूसरे का सहयोग करे। अनुवाद टूल-कंठस्थ 2.0 ” का अधिकतम प्रयोग सुनिश्चित करने के संबंध में आज निटर भोपाल

राष्ट्रीय संचेतना महोत्सव 20 अगस्त को इन्दौर में आयोजित होगा

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, हिन्दी परिवार इन्दौर इकाई उज्जैन, नागरी लिपि परिषद् नई दिल्ली इकाई मध्यप्रदेश एवं श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति का संयुक्त आयोजन राष्ट्रीय संचेतना महोत्सव का आयोजन 20 अगस्त रविवार को शिवाजी भवन इन्दौर में होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि 32वाँ राष्ट्रीय संचेतना महोत्सव में राष्ट्रीय संगोष्ठी हिन्दी भाषा और नागरी लिपि की वैश्विक स्थिति में सफलता एवं संभावनाएं । प्रतिवर्षानुसार श्रेष्ठ हिन्दी सेवी, श्रेष्ठ समाजसेवी, श्रेष्ठ शिक्षक तथा श्रेष्ठ नागरी सेवी का सम्मान देश के लगभग 20 शिक्षक, साहित्यकार एवं समाजसेवी को अतिथियों द्वारा समारोह में प्रदान किये जावेंगे। विशिष्ट सम्मान ‘राष्ट्ररत्न अलंकरण‘ प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, श्री नर्मदाप्रसाद उपाध्याय साहित्यकार इन्दौर, प्रो. सरोजकुमार शिक्षाविद् इन्दौर, डॉ. हरिसिंह पाल महामंत्री नागरी लिपि परिषद् दिल्ली, श्री मुरलीधर चांदनीवाला शिक्षाविद् रतलाम, डॉ. पूरण सहगल साहित्यकार मनासा, श्री विक्रमप्रकाश विद्यार्थी साहित्यकार मंदसौर, डॉ. शहेनाज श

सेहतमंद खाना और अच्छी नींद परीक्षार्थी की सफलता के दो अचूक मंत्र - कुलपति प्रोफेसर पांडेय

  कृषि अध्ययनशाला में परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों को दिए परीक्षा पूर्व कई महत्वपूर्ण टिप्स  उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति  प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कृषि अध्ययनशाला में पहुंच परीक्षाओं का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि कृषि अध्ययनशाला में प्रायोगिक परीक्षा चल रही है, इन परीक्षाओं का निरीक्षण करने पहुंचे कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थी से परीक्षा के पूर्व चर्चा करते हुए कहा कि सेहतमंद खाना और अच्छी नींद परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के अचूक मंत्र होते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा के समय संयम बनाए रखना चाहिए और लगातार शिक्षक के संपर्क में रहे और उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करते रहना चाहिए।  माननीय कुलपति जी ने विद्यार्थियों से परीक्षा के समय एकाग्र चित्त हो कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने की अपील की और उन्हें परीक्षा के समय विचलित न होने की अपील की। उन्होंने कहा कि कृषि के विद्यार्थी के लिए अत्यंत आवश्यक है कि वे अपनी शिक्षा की जड़ से जुड़ें और इस शिक

राष्ट्रीय सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत किया लोकमान्य तिलक और आजाद ने – प्रो शर्मा

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में लोकमान्य तिलक और चंद्रशेखर आजाद की भूमिका पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के तत्वावधान में लोकमान्य तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद जयंती के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में लोकमान्य तिलक और चंद्रशेखर आजाद की भूमिका पर केंद्रित थी।  संगोष्ठी में सारस्वत अतिथि प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक, ऑस्लो, नॉर्वे, मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. शहाबुद्दीन नियाज़ मोहम्मद शेख, पुणे, महाराष्ट्र, कार्यकारी अध्यक्ष, नागरी लिपि परिषद, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा, डॉ प्रभु चौधरी, डॉ सुनीता मंडल, कोलकाता आदि ने विचार व्यक्त किए।  सारस्वत अतिथि प्रो. डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा,  हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक,  विक्रम विश्वविद्यालय,  उज्जैन ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक ने अपने अखबारों, लेख और संपादकीयों के माध्यम से और चंद्रशेखर आजाद ने अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रीय और सांस्कृतिक चेतना से लोगों को जोड़ा

पशु चिकित्सा शिक्षा एवं दन्त चिकित्सा शिक्षा के समान वेतनमान दे

मुख्यमंत्री जी को वेतन विसंगति से संबंधित ज्ञापन प्रदान किया उज्जैन। मुख्यमंत्री जी को वेतन विसंगति से संबंधित ज्ञापन प्रदान किया, जिसमें वेतनमान विसंगति का निराकरण करने की मांग रखी। बड़ी विडंबना है कि जहां एक ओर आयुर्वेद अन्य अन्य आयुष चिकित्सा पद्धतियों को विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है, हमारे देश में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा आयुर्वेद को स्वदेशी चिकित्सा पद्धति के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं दूसरी और प्रदेश के शासकीय आयुष महाविद्यालयों में स्वशासी शिक्षकों के साथ शासन द्वारा घोर उपेक्षा का व्यवहार किया जा रहा है, इनका वेतनमान प्रदेश के अन्य चिकित्सा शिक्षा जैसे पशु चिकित्सा, दंत चिकित्सा आदि महाविद्यालयों के शिक्षकों की तुलना में बहुत कम है। ज्ञात रहे इन पशु एवम दंत आदि चिकित्सा महाविद्यालयों के प्रोफेसर को पुनरीक्षित वेतनमान एवम अन्य भत्ते वर्ष 2013 से प्रदान किए जा रहे है। जबकि आयुष शिक्षकों का वेतनमान वर्षो से पुनरीक्षित नही किया गया है। इस विसंगति के कारण पशु एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को प्रथम श्रेणी स्तर पर आयुष शिक्षकों की तुलना में लगभग दोगु

भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश फेलोशिप सदस्यों का सम्मान

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल । मध्य प्रदेश में स्काउट एवं गाइड आंदोलन के विकास में सहयोग हेतु भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश  फाउंडेशन फैलोशिप सदस्यों का  राज्य मुख्यालय, भोपाल में राज्य मुख्य आयुक्त श्री पारसचन्द्र जैन द्वारा सम्मान -  किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ, प्रातः  9 बजे सभी आमंत्रित सदस्यों को तिलक लगाकर, शांति व प्यार के प्रतीक गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सभी सदस्यों को राज्य मुख्यालय के सभा कक्ष में राज्य मुख्य आयुक्त श्री पारसचन्द्र जैन पूर्व मंत्री व विधायक उज्जैन उत्तर के आगमन के साथ पुष्प वर्षा करके सभी ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट  श्री बी. एल. शर्मा द्वारा  किया गया। सम्मान समारोह में  राज्य उपाध्यक्ष श्री ओ.पी. गुप्ता मुरैना, राज्य सचिव  श्री राजेंद्र प्रसाद मिश्रा (आईएएस सेवानिवृत्त), राज्य कोषाध्यक्ष व कर्मचारी कल्याण समिति अध्यक्ष  -सह- राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त   श्री रमेशचंद्र जी शर्मा तथा राज्य आयुक्त रोवर श्री राजीव जैन व राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार