राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, हिन्दी परिवार इन्दौर इकाई उज्जैन, नागरी लिपि परिषद् नई दिल्ली इकाई मध्यप्रदेश एवं श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति का संयुक्त आयोजन राष्ट्रीय संचेतना महोत्सव का आयोजन 20 अगस्त रविवार को शिवाजी भवन इन्दौर में होगा।
यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि 32वाँ राष्ट्रीय संचेतना महोत्सव में राष्ट्रीय संगोष्ठी हिन्दी भाषा और नागरी लिपि की वैश्विक स्थिति में सफलता एवं संभावनाएं । प्रतिवर्षानुसार श्रेष्ठ हिन्दी सेवी, श्रेष्ठ समाजसेवी, श्रेष्ठ शिक्षक तथा श्रेष्ठ नागरी सेवी का सम्मान देश के लगभग 20 शिक्षक, साहित्यकार एवं समाजसेवी को अतिथियों द्वारा समारोह में प्रदान किये जावेंगे। विशिष्ट सम्मान ‘राष्ट्ररत्न अलंकरण‘ प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, श्री नर्मदाप्रसाद उपाध्याय साहित्यकार इन्दौर, प्रो. सरोजकुमार शिक्षाविद् इन्दौर, डॉ. हरिसिंह पाल महामंत्री नागरी लिपि परिषद् दिल्ली, श्री मुरलीधर चांदनीवाला शिक्षाविद् रतलाम, डॉ. पूरण सहगल साहित्यकार मनासा, श्री विक्रमप्रकाश विद्यार्थी साहित्यकार मंदसौर, डॉ. शहेनाज शेख शिक्षाविद् नांदेड, डॉ. शिवा लोहारिया समाजसेवी जयपुर, डॉ. आर.सी. ठाकुर साहित्यकार महिदपुर को प्रदान किये जायेंगे।
समारोह के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय, विशेष अतिथि श्री अरविन्द जवलेकर प्रधानमंत्री श्री मध्यभारत हिन्दी समिति इन्दौर, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार श्री जवाहर कर्नावट भोपाल एवं श्री हरेराम वाजपेयी अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर, मुख्य वक्ता डॉ. हरिसिंह पाल महामंत्री नागरी लिपि परिषद् नई दिल्ली, सारस्वती अतिथि डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं विशिष्ट वक्ता शाकिर शेख पुणे होंगे। समारोह की अध्यक्षता श्री ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जैन करेंगे।
राष्ट्रीय संचेतना महोत्सव में सम्पूर्ण देश के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रदेश इकाई पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
Comments