Skip to main content

Posts

एडमिशन की प्रक्रिया को सरल एवं लचीला बनाएँ जिससे अधिकतम विद्यार्थी लाभान्वित हो सके - कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय

विक्रम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान अध्ययनशाला में कुलपति प्रोफेसर पांडेय ने इंजीनियरिंग, फार्मा, कंप्यूटर, मैनेजमेंट और वाग्देवी में संचालित सभी विभागों की मीटिंग ली उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने दिनांक 21 जुलाई 2023 को इंजीनियरिंग, फार्मा, कंप्यूटर, मैनेजमेंट और वाग्देवी में संचालित सभी विभागों की मीटिंग ली। मीटिंग को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति प्रो पांडेय ने कहा कि विभागों को अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान और विद्यार्थियों के प्रवेश की स्थिति सुधारने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि विभाग प्रवेश की प्रकिया को सुगम और लचीला बनाएँ जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों तक विभाग द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी पहुंचाने की अपील की और उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें उपयुक्त विषय चयन करने के लिए मार्गदर्शित करें। कुलपति जी ने शिक्षकों से शोध के स्तर में सु

मेडिसनल उपयोगिता वाले पेड़-पौधों से समृद्ध है, विक्रम विश्वविद्यालय का परिसर, विश्वविद्यालय का फार्मेसी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग इनके मुख्य: कंपोनेंट अलग कर इससे प्रोडक्ट तैयार करने का प्रयास करें – कुलपति प्रो पांडेय

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के परिसर में विद्यार्थियों के साथ भ्रमण करते हुए दिनांक 21 जुलाई 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों से परिसर में पाए जाने वाले मेडिसनल उपयोगिता वाले पेड़, पौधे और मशरूम को पहचान कर उनके कम्पोनेंट का आइसोलेशन कर उपयोगी प्रोडक्ट बनाने की अपील की। विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विद्यार्थियों ने दिनांक 21 जुलाई 2023 को विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कर मेडिसनल उपयोगिता वाले पेड़-पौधों एवं मशरूम का अध्ययन किया। इसी दौरान विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों को इन मेडिसनल उपयोगिता वाले पौधों और मशरूम की विभिन्न प्रजातियों से अवगत कराया। विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय का परिसर मेडिसनल उपयोगिता वाले पेड़-पौधों से समृद्ध है, विश्वविद्यालय का फार्मेसी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग इसके मुख्य: कंपोनेंट अलग कर इससे प्रोडक्ट तैयार करने का प्रयास करें। विद्यार्थियों को परिसर में पाए वाले कई

राष्ट्रीय महापुरुषों का जयंती समारोह एवं आभासी संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 23 जुलाई रविवार को होगा

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का 254वीं राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी महापुरूष लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर संगोष्ठी का विषय ‘‘आजादी हमारा जन्मसिद्ध अधिकार और मेरा कर्त्तव्य‘‘ पर होगा। समारोह दि. 23 जुलाई रविवार को सायं 5 बजे होगा। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री दिवाकर नातू उज्जैन के शिक्षाविद् एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोककुमार भार्गव आईएएस, अध्यक्षता श्री ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्य वक्ता डॉ. शहाबुद्दीन शेख राष्ट्रीय मुख्य संयोजक, सारस्वत अतिथि डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा राष्ट्रीय संरक्षक, विशेष अतिथि , श्री राकेश छोकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ. सुनीता मंडल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री वीरेन्द्रकुमार यादव शिक्षाविद्, श्रीमती रजनीप्रभा राष्ट्रीय सचिव, डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव, श्रीमती प्रिया मयेकर, श्वेता मिश्रा, सुवर्णा जाधव राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष एवं डॉ शहनाज शेख राष्ट्रीय उप महासचिव पुणे, डॉ कृष्णा जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष, शैली भागवत राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, डॉ. अरुण सराफ प्रदे

शिक्षक कभी साधारण नही होता वह भविष्य के निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ होता है- कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विक्रम विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं में निरीक्षण करते हुए समीक्षा बैठक ली उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने दिनांक 20 जुलाई 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं में निरीक्षण करते हुए समीक्षा बैठक ली। गौरतलब है कि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय गत दो दिनों विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं का निरीक्षण कर रहे हैं, जहा वे विभाग में नव प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या, विभाग में गत तीन वर्षों से किए गए शोध की स्थिति और विभाग में संचालित रोजगार परक पाठ्यक्रमों की स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को प्रातः इंजीनियरिंग, सुमन मानविकी भवन में संचालित सभी विभागों का निरीक्षण किया, जिसके बाद माननीय कुलपति जी द्वारा कृषि विभाग में भौतिकी, माइक्रोबायोलॉजी, गणित एवं कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष और शिक्षकों की मीटिंग ली। मीटिंग को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा कि एक शिक्षक कोई साधारण व्यक्ति नही

नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 में चुनौतियों की जगह अवसर ज्यादा हैं - प्रो सी सी त्रिपाठी

नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा निटर भोपाल भोपाल । एनआईटीटीटीआर, भोपाल ने नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 के विभिन्न प्रावधानों पर जागरूकता, कार्यान्वयन एवं शिक्षकों को तैयार करने हेतु कई कदम उठाये हैं। निटर भोपाल ने वेबिनार, कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से हजारों शिक्षकों को इस हेतु प्रशिक्षित किया है। नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत मल्टीडिसप्लनरी एजुकेशन हेतु विभिन्न राष्ट्रीय शैक्षड़िक ,शोध संस्थान, इंडस्ट्रीज के साथ एम्ओयू साइन किये हैं। निटर भोपाल विभिन्न राज्यों के टेक्निकल इंस्टीटूशन का करिकुलम डिज़ाइन कर रहा है जो नेशनल एजुकेशन पालिसी केंद्रित एवं समरूप है। प्रत्येक कोर्स में इंडियन नॉलेज सिस्टम के कॉम्पोनेन्ट को शामिल किया गया है । निटर निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी ने बताया की कहा कि एनईपी-2020 में चुनौतियों की जगह अवसर ज्यादा हैं। निटर भोपाल ने हायर एजुकेशन इंस्टीटूशन्स में रोजगारयुक्त शिक्षा ,मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन, नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क , नेशनल हायर एजुकेशन फ्रेमवर्क ,नेशनल स्किल क्वालिफिकेश

शेयर बाजार में एकतरफा रैली ठीक नहीं होती है, उतार-चढ़ाव ही इसका बुनियादी चरित्र होता है

लेखक - डॉ. सत्येंद्र किशोर मिश्र शेयर बाजार अक्सर तेजी तथा गिरावट दोनों ही स्थितियों में गैरजरूरी प्रतिक्रिया देते हैं। शेयर बाजार से प्राप्त संकेतों का अर्थव्यवस्था के सूचकों से संबंध समझने में सावधानी जरूरी है। हालांकि हाल के वर्षों में वैश्विक स्तर पर विकसित देशों के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट के साथ भारतीय बाजारों में भी गिरावट आई थी। पर समग्र आर्थिक सूचक, भारतीय अर्थव्यवस्था की दूरगामी संभावनाओं को दिखा रहे हैं और यही विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारत के प्रति रणनीति में बदलाव को प्रेरित कर रही है। भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। पूंजी बाजार में शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक किसी भी अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति के साथ ही उम्मीदों और संभावनाओं को दिखाते हैं। कमजोर वैश्विक आर्थिक संकेतों के बावजूद, आज भारत में शेयर बाजारों के प्रमुख संवेदी सूचकांक बीएसई का सूचकांक तथा एनएसई का निफ्टी अपने सार्वकालिक शिखर पर हैं। पिछले सप्ताह सूचकांक 66,060 पर बंद होने से पहले 66,160 पर पंहुचा तथा निफ्टी 19,595 छूने के बाद 19,565 के रिकार्ड स्तरों पर बंद

विक्रम विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में वृद्धि की गई

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों -  स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 14 अगस्त 2023 तक कर दी गई है। इस आशय की अधिसूचना आज जारी कर दी गई है। पूर्व में यह तिथि 20 जुलाई थी।

सुमन मानविकी भवन में विभागाध्यक्षों और शिक्षकों की बैठक सम्पन्न

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के सुमन मानविकी भवन स्थित राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन अध्ययनशाला में  कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।   बैठक में सुमन मानविकी भवन में संचालित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। मा. कुलपति जी द्वारा विभिन्न विषयों में प्रवेश को लेकर मार्गदर्शन दिया गया।  उन्होंने अध्ययन, अध्यापन एवं अनुसंधान में गुणवत्ता वृद्धि सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।  अन्त में मा. कुलपति जी ने राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन अध्ययनशाला के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. नलिन सिंह पंवार को बधाई दी।

आयुर्वेद टीचर वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर शासन के उच्च अधिकारियों एवं आयुष विभाग के मंत्री महोदय सभी को अपनी समस्या के शीघ्र निवारण के लिए ज्ञापन दिया

भोपाल। बड़ी दुख का विषय है कि जहां एक और आयुर्वेद चिकित्सा पद्धतियों को विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है, हमारे देश के माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आयुर्वेद को स्वदेशी चिकित्सा पद्धति के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है।  भारत के लगभग सभी राज्यों में आयुर्वेद के शिक्षक सम्मानजनक वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं दुर्भाग्य पूर्ण है कि हमारे प्रदेश मे आयुष शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है। इनका वेतनमान प्रदेश में दूसरे विभागों जैसे चिकित्सा शिक्षा, दंत शिक्षा, पशु चिकित्सा शिक्षकों की तुलना में बहुत कम है जबकि इनका दायित्व कार्य तथा नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता इन सभी के समान है। इस स्थिति में समान कार्य समान वेतन के नैसर्गिक अधिकारों का हनन होता है । वर्ष 2013 में इन सभी के वेतनमान पुनरीक्षित किए गए हैं और 2006 से काल्पनिक गणना करते हुए वर्ष 2013 को प्रदान किए जा चुके हैं । किंतु आयुष शिक्षको का वेतन पुनरीक्षण नहीं हुआ है। यहां तक कि मध्य प्रदेश सरकार के अन्य विभागों जैसे टेक्निकल एजुकेशन हायर एजुकेशन के शिक्षकों के वेतनमान भी आयुष शिक्षकों से अधिक है

विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब तक ढाई हजार से अधिक विद्यार्थियों ने किए ऑनलाइन आवेदन

विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश आवेदन एवं शुल्क जमा करने की प्रक्रिया जारी उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में सत्र 2023-24 में स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रमाण पत्र, डिप्लोमा एवं पी.जी. डिप्लोमा प्रथम वर्ष या प्रथम सेमेस्टर में मेरिट के आधार पर या सीयूइटी के माध्यम से सीधे प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित अध्ययनशाला, संस्थान एवं विभाग में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा करा सकेंगे। कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में विक्रम विश्वविद्यालय के 35 से अधिक अध्ययनशालाओं में लगभग 280 से अधिक पाठयक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है, जो 20 जुलाई तक निरन्तर रहेगी। मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए अब तक ढाई हजार से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन हैं। इनके अलावा सीयूइटी के माध्यम से प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशाला और संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन किए

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार