एडमिशन की प्रक्रिया को सरल एवं लचीला बनाएँ जिससे अधिकतम विद्यार्थी लाभान्वित हो सके - कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय
विक्रम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान अध्ययनशाला में कुलपति प्रोफेसर पांडेय ने इंजीनियरिंग, फार्मा, कंप्यूटर, मैनेजमेंट और वाग्देवी में संचालित सभी विभागों की मीटिंग ली
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने दिनांक 21 जुलाई 2023 को इंजीनियरिंग, फार्मा, कंप्यूटर, मैनेजमेंट और वाग्देवी में संचालित सभी विभागों की मीटिंग ली। मीटिंग को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति प्रो पांडेय ने कहा कि विभागों को अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान और विद्यार्थियों के प्रवेश की स्थिति सुधारने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि विभाग प्रवेश की प्रकिया को सुगम और लचीला बनाएँ जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों तक विभाग द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी पहुंचाने की अपील की और उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें उपयुक्त विषय चयन करने के लिए मार्गदर्शित करें।
कुलपति जी ने शिक्षकों से शोध के स्तर में सुधार लाने और शोध को बढ़ावा देने की भी अपील की, उन्होंने कहा कि वे अगस्त के प्रथम सप्ताह में सभी विभागो का प्रेजेंटेशन लेंगे जिसमें विभाग गत तीन वर्षों में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करेंगे। माननीय कुलपति जी ने सभी विभागो से आपनी आय के स्रोत बढ़ाने की अपील की। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों को विभाग में संचालित विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों से जोड़ने की भी अपील की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
Comments