Skip to main content

Posts

संचेतना समाचार पत्र का विमोचन गणतंत्र दिवस समारोह में होगा।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का मुखपत्र संचेतना समाचार पत्र पंचम अंक का विमोचन गणतंत्र दिवस पर होगा। यह जानकारी सम्पादक/महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष में गणतंत्र दिवस पर आभासी संगोष्ठी क्रं. 179 का आयोजन में आजादी के तराने काव्य गोष्ठी एवं व्याख्यान होंगे।  संगोष्ठी के मुख्य अतिथि राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय पाठक विशिष्ट अतिथि शिक्षक संचेतना उज्जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा एवं वरिष्ठ प्राध्यापिका शिक्षाविद् राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनसूया अग्रवाल, मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, विशिष्ट वक्ता राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दी परिवार इंदौर श्री हरेराम वाजपेयी(प्रधान संपादक) रहेंगे।  संयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष इकाई महिला डॉ. शिवा लोहारिया, प्रदेश महाराष्ट्र महासचिव एवं सहसंपादक सुश्री रोहिणी डावरे, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव इकाई महिला संगोष्ठी प्रस्तावक डॉ. रश्मि चौबे एवं संचालक राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक राय पु

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान अध्ययनशाला के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय की पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान अध्ययनशाला के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ सोनल सिंह ने उपस्थित जनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई।  इस अवसर पर डॉ अनिल जैन, डॉ राज बोरिया सहित अनेक  कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

विश्वविद्यालय में ली गई मतदाता जागरूकता की शपथ

उज्जैन : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।  इस अवसर पर कार्यपरिषद सदस्य श्री सचिन दवे, कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, प्रो प्रेमलता चुटैल, डॉ प्रदीप लाखरे, डॉ डी डी बेदिया, डॉ गणपत अहिरवार, डॉ रमण सोलंकी, डॉ अजय शर्मा, श्री दुर्गाशंकर सूर्यवंशी आदि सहित अनेक शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रावी का संकल्प : सांस्कृतिक स्वराज के अंतर्गत हुई देशभक्तिपूर्ण गीत- संगीत की प्रस्तुतियां

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को रावी का संकल्प : सांस्कृतिक स्वराज  के अंतर्गत देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह आयोजन विक्रम कीर्ति मंदिर में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि कार्यपरिषद सदस्य श्री सचिन दवे, कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री दिलीपसिंह परमार थे।  कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि हमें स्वाधीनता सेनानियों के सपने के अनुरूप पूर्ण स्वतंत्रता के लिए प्रयास करना होगा। वर्तमान दौर में मानसिक गुलामी से मुक्ति आवश्यक है। अखण्ड भारत का  सपना पूरा होना चाहिए। हमारी संस्कृति को लेकर गहरा स्वाभिमान होना चाहिए। देश को आत्मनिर्भर भारत के रूप में आगे ले जाने का संकल्प लेना होगा। स्वदेशी वस्तुओं को लेकर  स्वाभिमान का भाव प्रत्येक भारतवासी में होना चाहिए।  यह प्रसन्नता का विषय है कि श्र

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 24 जनवरी 2022

उज्जैन  कोरोना हेल्थ बुलेटिन दि नांक 24  जनवरी  2022 आज  पॉजीटिव आए सैंपल की संख्या = 98 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 203 आज की स्थिति में उपचारत मरीज (आज के  पॉजी टिव मरीज मिलकर)= 1641 आज दिनांक  को  कोरोना से हुई  मृत्यु = 00 आज दिनांक तक कोरोना से कुल मृत्यु = 173

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रावी का संकल्प : सांस्कृतिक स्वराज के अंतर्गत होगी देशभक्तिपूर्ण गीत- संगीत की प्रस्तुतियां

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह आयोजन विक्रम कीर्ति मंदिर में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न होगा। यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने बताया कि, आयोजन में विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं के युवा देशभक्तिपूर्ण गीत, संगीत, काव्यपाठ आदि की प्रस्तुति करेंगे।

आजाद हिन्द फौज का लक्ष्य अखंड भारत की सरकार - डॉ. चौधरी

भारत के भविष्य के बारे में नेताजी की सबसे बड़ी योजना स्वतंत्र भारत के लिए एैसी नौकरशाही बनाने की थी, जो भारतीयता से प्रेरित हो। इसी संदर्भ में आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। भारतीय, भारतीय है और आजाद हिंद सरकार की अखंड भारत की सरकार की अपेक्षा रही है। उक्त विचार राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की 178वीं आभासी संगोष्ठी में पराक्रम दिवसःसुभाषचन्द्र बोस जयंती के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप मेमं व्यक्त किये । संगोष्ठी का शुभारंभ में सरस्वती वंदना डॉ. सुरेखा मंत्री ने की। स्वागत भाषण गरिमा गर्ग ने दिया एवं प्रस्तावना डॉ. भरत शेणकर ने रखी। बोस के संबंध में उद्बोधन विशिष्ट अतिथि डॉ. अनसूया अग्रवाल, श्रीमती सुवर्णा जाधव, नूतन सिन्हा ने दिया एवं काव्यमयी प्रस्तुति डॉ. मुक्ता कौशिक, डॉ. दीपिका सुतोदिया, सपना साहू, सुन्दरलाल जोशी, डॉ. सुरेखा मंत्री, डॉ. भरत शेणकर, ज्योति जलज, भुवनेश्वरी जायसवाल, रेणू अमि, सरिता सिद्धी तथा मुख्य अतिथि डॉ. अंजना संधीर ने दिया एवं अध्यक्षीय भाषण डॉ. शहाबुद्दीन शेख ने दिया। संगोष्ठी का संचालन सुश्री रोहिणी डावरे ने एवं आभार सुनीता हडके ने माना।

सुरेशचन्द्र शुक्ल की कहानी लाश के वास्ते प्रेमचंद की कफ़न की परंपरा की रचना है - प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा

नार्वे से डिजिटल संगोष्ठी में प्रवासी साहित्यकार सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक की कहानी का पाठ, समीक्षा और अन्तर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न भारतीय-नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम और स्पाइल-दर्पण पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में डिजिटल संगोष्ठी में सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' की कहानी लाश के वास्ते का पाठ, समीक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. दीपक पाण्डेय, नई दिल्ली थे। अध्यक्षता डॉ. कुंअर वीर सिंह मार्तण्ड, कोलकाता एवं संचालन श्रीमती सुवर्णा जाधव, पुणे ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला संकायाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समालोचक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' की कहानी प्रेमचंद की कहानी कफ़न की परम्परा की कहानी है। दशकों पहले प्रेमचंद ने इस बात को लेकर चिंता जाहिर की थी कि अभाव और संघर्ष का जीवन जीने वालों के सामने मृत देह के लिए भी अंतिम क्रिया कर्म की चुनौती रही है। वे लोगों और समाज की ओर देखते हैं। यह

भोपाल में आयोजित रासेयो के राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने अर्पित किए पुरस्कार

भोपाल में आयोजित रासेयो के राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने अर्पित किए पुरस्कार रासेयो के राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक को मिला विश्वविद्यालय स्तरीय पुरस्कार डॉ पुराणिक सम्मानित उज्जैन/भोपाल : मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन भोपाल में किया गया। राज्य स्तरीय पुरस्कार/ प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने विश्वविद्यालय स्तरीय सम्मान से विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक को सम्मानित किया। सम्मान के अंतर्गत उन्हें सम्मान राशि रु पंद्रह हजार, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न, शॉल एवं श्रीफल अर्पित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जिला संगठक, कार्यक्रम अधिकारियों, प्राचार्य और स्वयं सेवकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय के पुरातत्त्वविद् डॉ. रमण सोलंकी को कार्यक्रम अधिकारी के रू

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 23 जनवरी 2022

उज्जैन  कोरोना हेल्थ बुलेटिन दि नांक 23  जनवरी  2022 आज  पॉजीटिव आए सैंपल की संख्या = 212 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 149 आज की स्थिति में उपचारत मरीज (आज के  पॉजी टिव मरीज मिलकर)= 1746 आज दिनांक  को  कोरोना से हुई  मृत्यु = 00 आज दिनांक तक कोरोना से कुल मृत्यु = 173

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार