उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय की पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान अध्ययनशाला के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ सोनल सिंह ने उपस्थित जनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर डॉ अनिल जैन, डॉ राज बोरिया सहित अनेक कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Comments