Skip to main content

Posts

आभासी संगोष्ठी का आयोजन एवं कवि सम्मेलन होगा

  नागदा -राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा 112वें राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी में 15 जुलाई सायं 5 बजे से संस्थागत समाचार पत्र वर्तमान के परिप्रेक्ष्य में विषय पर अतिथि विद्वान राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में आमंत्रित अतिथि संबोधित करेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा(कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन), विशिष्टि अतिथि डॉ. विमलकुमार जैन(पूर्व प्राचार्य इन्दौर, डॉ. हरिसिंह पाल(महामंत्री नागरी लिपि परिषद नईदिल्ली), श्री हरेराम वाजपेयी(अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर) एवं मुख्य वक्ता श्रीमती सुवर्णा जाधव(राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष मुम्बई) तथा अध्यक्षता डॉ. शहाबुद्दीन शेख (राष्ट्रीय मुख्य संयोजक, पुणे) होंगे। विशेष अतिथि डॉ. अखिल शुक्ला जयपुर, डॉ. सविता इंगले अहमदनगर, डॉ. संगीता पाल अहमदाबाद, डॉ. ममता झा मुम्बई, डॉ. शिवा लोहारिया जयपुर, राकेश छोकर दिल्ली, डॉ. जी. डी. अग्रवाल इन्दौर रहेंगे। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय मार्गदर्शक श्री वाजपेयी एवं डॉ. पाल के जन्मोत्सव पर सम्मान स

भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के निर्वाचन में श्री पारसचन्द्र जैन राज्य मुख्य आयुक्त निर्वाचित

भोपाल : भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य परिषद के निर्वाचन दिनांक 12 जुलाई 2021 को भोपाल में सम्पन्न हुए। भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, राज्य मुख्य आयुक्त एवं राज्य उपाध्यक्ष के पद पर निर्धारित संख्या से अधिक सदस्यों ने नामांकन भरा था किन्तु दिनांक 12 जुलाई 2021 को अनेक उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने के पश्चात निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ। मध्यप्रदेश राज्य अध्यक्ष के पद पर श्री इन्दर सिंह जी परमार स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री नामांकित किये गये तथा निर्वाचन में विधायक श्री पारसचन्द्र जैन राज्य मुख्य आयुक्त के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। श्री प्रकाश चित्तोड़ा (उज्जैन), श्री रमेश अग्रवाल (इन्दौर), श्री ओमप्रकाश गुप्ता (मुरैना), श्री तुकाराम दुर्गे (छिंदवाड़ा), श्री तरूण अग्रवाल (शिवपुरी), श्री अजय मिश्रा, श्री विराम जैन (सतना), श्रीमती मीना डागोर (इन्दौर), श्रीमती लता वानखेड़े (सागर) एवं श्रीमती दीपिका बैरागी (मंदसौर) निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ उज्जैन क

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा एम.ए., एम.एस.सी., एम.कॉम., एम.सी.ए. (CBCS) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर / एम.बी.ए. (CBCS) चतुर्थ सेमेस्टर ,/ बी.बी.ए.(आनर्स), बी.कॉम.(आनर्स), बी.ए. (आनर्स), बी.एस.सी. (आनर्स) बायोटेक्लॉजी द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर,/ बी.सी.ए. (आनर्स), बी.एस.सी, (आनर्स) कम्प्यूटर साईंस द्वितीय सेमेस्टर के (नियमित /पूर्व/ एटीकेटी) विद्यार्थियों के (खुली किताब परीक्षा प्रणाली) परीक्षा कार्यक्रम” घोषित ।

उज्जैन : कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा एम.ए., एम.एस.सी., एम.कॉम., एम.सी.ए. (CBCS) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर / एम.बी.ए. (CBCS) चतुर्थ सेमेस्टर ,/ बी.बी.ए.(आनर्स), बी.कॉम.(आनर्स), बी.ए. (आनर्स), बी.एस.सी. (आनर्स) बायोटेक्लॉजी द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर,/ बी.सी.ए. (आनर्स), बी.एस.सी, (आनर्स) कम्प्यूटर साईंस द्वितीय सेमेस्टर के (नियमित /पूर्व/ एटीकेटी) विद्यार्थियों के (खुली किताब परीक्षा प्रणाली) परीक्षा कार्यक्रम” घोषित ।  परीक्षा कार्यक्रम निम्नानुसार है : -  >

शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकीत्सालय में स्नातकोत्तर कायचिकित्सा विभाग में अध्यनरत एमडी छात्रों के शोध कार्य प्रगतिशील ; प्राचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने उज्जैन व आसपास के उक्त रोगो से पिडीत लोगो को संबंधित आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण व नि: शुल्क औषधियां धन्वन्तरि चिकित्सालय से प्राप्त करने की अपील की

शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकीत्सालय में स्नातकोत्तर कायचिकित्सा विभाग में अध्यनरत एमडी छात्रों के शोध कार्य प्रगतिशील प्राचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने उज्जैन व आसपास के उक्त रोगो से पिडीत लोगो को संबंधित आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण व नि: शुल्क औषधियां धन्वन्तरि चिकित्सालय से प्राप्त करने की अपील उज्जैन - शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकीत्सालय में स्नातकोत्तर कायचिकित्सा विभाग में अध्यनरत एमडी छात्रों के शोध कार्य प्रगतिशील है। विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र डॉ. मुरारी गिरारे द्वारा मधुमेह (Diabeties) एवं डॉ. प्रीति चौधरी द्वारा वातरक्त (Gout) के शोध कार्य लगाभग पूर्ण हो चुके है। विभाग के एम.डी. द्वितीय वर्ष के छात्र डॉ. राधा मिश्रा द्वारा रक्‍ताल्पता रोग (Anemia), डॉ. मनीष चौधरी द्वारा यूवानपिडीका (Pimples) एवं डॉ. विवेक साल्वी द्वारा खालित्य (Hairfall) के शोध कार्य कमशः डॉ. ओ.पी. व्यास, डॉ. नरेश जैन एवं डॉ. वंदना सराफ के निर्देशन में किया जा रहा है। इन छात्रों द्वारा निर्मित की गई औषधियां स्थानीय महाविद्यालयीन चिकित्सालय के कायचिकित्सा विभाग की ओ.पी.डी. क

विवाह कार्यक्रम में अधिकतम 100 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे: बाजार रात 10 बजे तक खुलेंगे ; कोरोना की स्थिति नियंत्रण में पर सतर्कता आवश्यक: मुख्यमंत्री श्री चौहान

  विवाह कार्यक्रम में अधिकतम 100 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे: बाजार रात 10 बजे तक खुलेंगे कोरोना की स्थिति नियंत्रण में पर सतर्कता आवश्यक: मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा  की भोपाल : सोमवार, जुलाई 12, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। कन्फर्म केस मात्र 18 और एक्टिव केस केवल 296 हैं। प्रदेश के 44 जिलों में कोरोना का कोई प्रकरण नहीं है। केवल 8 जिलों में एक-दो प्रकरण शेष हैं। इस स्थिति को देखते हुए राज्य शासन ने कुछ और गतिविधियों में छूट देने का निर्णय लिया है। अब शादी विवाह में अधिकतम 100 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में 50 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। सिनेमा घरों का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ किया जा सकेगा। रेस्टोरेंट अब शत-प्रतिशत क्षमता से संचालित किये जा सकेंगे और बाजार रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैं

हास्य योग अत्यंत लाभदायक, तनाव से मुक्ति मिलती है - जाधव

   हंसने के साथ जो योग किया जाता है उसे हास्य योग कहा जाता है और हास्य योग अत्यंत लाभदायक है ।इस आशय का प्रतिपादन राष्ट्रीय शिक्षक  संचेतना की मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा अशोक जाधव, मुंबई ने किया ।राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ,उज्जैन के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय हास्य योग संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में वे मंतव्य दे रही थीं। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ,उज्जैन के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक प्राचार्य डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे ने समारोह की अध्यक्षता की। श्रीमती सुवर्णा जाधव ने आगे कहा कि खुलकर हंसने से तनाव कम होता है ।प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है तथा रक्त संचारण भीअच्छा होता है। हास्य योग वजन कम करने में भी मददगार है ।हंसने से मन प्रसन्न और प्रफुल्लित होता है ।सोच में सकारात्मकता आती है। इसलिए तो कहते हैं कि "रोज हंसो रोग भगाओ"।   राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रभु चौधरी,  ने कहा कि हास्य मनुष्य के जीवन का एक अंग है। मुक्त वातावरण में हास्य की महत्ता और बढ़ती है। राष्ट्रीय शिक्षक  संचेतना महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शिवा लोहार

मध्यप्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किये आदेश भोपाल : सोमवार, जुलाई 12, 2021 राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में श्री अक्षत जैन सहायक कलेक्टर, जिला सिवनी को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महू जिला इंदौर, श्री श्रेयान्स कूमट सहायक कलेक्टर जिला खण्डवा को अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) सौंसर, जिला छिन्दवाड़ा, सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख सहायक कलेक्टर जिला डिण्डोरी को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर, श्री तन्मय वशिष्ट शर्मा सहायक कलेक्टर जिला बैतूल को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बैहर जिला बालाघाट, सुश्री काजल जावला सहायक कलेक्टर जिला शिवपुरी को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विजयपुर, जिला श्योपुर श्री दलीप कुमार सहायक कलेक्टर जिला बालाघाट को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को हरसूद जिला खण्डवा, श्री हिमांशु प्रजापति सहायक कलेक्टर जिला टीकमगढ़ को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जावरा जिला रतलाम, श्री आकाश सिंह सहायक कलेक्टर जिला झाबुआ को अनुविभागीय अधिकारी (र

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा चार परीक्षाओं के परिणाम घोषित

 

कोरोना काल पर केंद्रित प्रथम काव्य कृति लॉकडाउन कालजयी है - प्रो शर्मा ; श्री शरद आलोक की काव्यकृति लॉक डाउन पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न

कोरोना काल पर केंद्रित प्रथम  काव्य कृति  लॉकडाउन कालजयी है - प्रो शर्मा श्री शरद आलोक की काव्यकृति लॉक डाउन पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न नार्वे में प्रवासी साहित्यकार सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' का काव्य संग्रह लॉकडाउन कालजयी कृति है। लॉकडाउन में कोरोना संकटकाल में मानवीय सरोकारों को व्यक्त करती यह कृति  साहित्यिक दस्तावेज है। इस कृति में विश्व में कोरोनाकाल के समय की चिन्ता और संवेदनाएं व्यक्त की गयी हैं।  ये  उद्गार अंतरराष्ट्रीय  संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्ध समालोचक एवं विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में कुलानुशासक और कला संकाय के अध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने व्यक्त किए। यह संगोष्ठी भारत नॉर्वेजियन सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम ओस्लो नॉर्वे द्वारा आयोजित की गई, जिसमें देश दुनिया के अनेक रचनाकारों ने भाग लिया। आयोजन की मुख्य अतिथि केन्द्रीय हिंदी संस्थान, आगरा की निदेशक डॉ. बीना शर्मा थीं।  लखनऊ विश्वविद्यालय  में  हिन्दी और आधुनिक भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. योगेन्द्र प्रताप सिंह और डा. कृष्णजी श्रीवास्तव ने कहा कि  सुरेशच

विक्रम विश्वविद्यालय की ओपन बुक परीक्षा के प्रश्न पत्र अब एक ही वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे

उज्जैन, रविवार, 11 जुलाई, 2021 । प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की वर्तमान में संचालित विभिन्न कक्षाओं की ओपन बुक परीक्षा के प्रश्न पत्र अब एक ही वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। विद्यार्थी गण विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट vikramuniv.ac.in से ओपन बुक एग्जाम के प्रश्नपत्र डाउनलोड करने के लिए विजिट करें। इस वेबसाइट के माध्यम से अन्य कार्य भी संपादित किए जा सकेंगे। परीक्षा के लिए तैयार की गई अन्य वेबसाइट विक्रम एग्जाम डॉट कॉम को निष्क्रिय कर दिया गया है, वह अब कार्य नहीं करेगी। शुभम चौऋषिया Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की आभासी संगोष्ठी हास्य योग, पर्यावरण पर आयोजित होगी।

वैश्विक महामारी में योग-प्राणायाम ने मानव जीवन को सुदृढ़ बनाया । हम नकारात्मक सोचते हुए दुःखी हो गये हमने पर्यावरण की ओर कदम बढ़ाये इन्हीं संदर्भो में आभासी संगोष्ठी राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा कल आयोजित की जा रही है। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि कल प्रातः 7 बजे हास्य रोग की मर्मज्ञ सुवर्णा जाधव(राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष) मुख्य वक्ता एवं श्री कमलेश दवे हास्य कवि एवं सहज योग, डॉ. चेतना उपाध्याय, डॉ. प्रतिभा येरेकार, डॉ. ममता झा विशिष्ट वक्ता, मुख्य अतिथि डॉ. शिवा लोहारिया, अध्यक्षता डॉ. प्रभु चौधरी करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. रश्मि चौबे, सुनीता गर्ग, मनीषा सिंह, डॉ. मुक्ता कौशिक होंगे।  सायं 5 बजे पर्यावरण एवं संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख(राष्ट्रीय मुख्य संयोजक) विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रशांत महतो, मंजूबाला श्रीवास्तव, प्रतिभा मगर, रोहिणी डावरे, डॉ. प्रभु चौधरी होंगे। मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा अध्यक्षता डॉ. विमलकुमार जैन करेंगे। संगोष्ठी में सम्मिलित होने की अपील डॉ. संगीता पाल, लता जोशी, डॉ. रश्मि चौबे, भुवनेश्वरी जा

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा बीएएलएलबी पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर और डिप्लोमा इन योगा प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित

 

एक निरापद और पर्यावरणीय औषधि : निर्गुण्डी

परिचय : प्रदूषण आज की ज्वलंत समस्या बन चुका है। प्रदूषण के वर्तमान व दूरगामी परिणाम स्पष्टत: परिलक्षित होने लगे हैं। इसका प्रमाण मानव जीवन पर निश्चित रूप से पड़ता है। इस समस्या के समाधान के रूप में वैयक्तिक आधार पर आवास स्थान में रिक्त भूमि पर एवं फेसिंग हेतु औषधियुक्त पौधारोपण करना युक्तियुक्त होगा। इस तारतम्य में निर्गुण्डी एक निरापद एवं पर्यावरणीय औषधि तो है ही साथ ही इसका प्रमुख गुण सर्वभौमिकता है अर्थात् यह सर्वत्र उपलब्ध हो सकती है। निर्गुण्डी हर प्रकार की भूमि पर अधिरोपित की जा सकती है। विभिन्न प्रकार के रोगों में समुचित विशिष्ट एवं तुरन्त कारगर होने के कारण घरेलू औषधि के रूप में निर्गुण्डी का अलग महत्व है। निर्गुण्डी का महत्व : 'सिन्दुवार:श्वेतपुष्प:सिन्दुक:सिन्दुवारक:। नीलपुष्पी तु निर्गुण्डी शेफाली सुबहा च सा।। सिन्दुक:स्मृतिदस्तिक्त:कषाय:कटुकोलघु:। केश्यो नेत्रहितो हन्ति शूल शोथाम मारूतान्।। कृमिकुष्ठारू चिश्लेघ्मव्रणाग्नीला हि तद्धिधा। सिन्दुवारदलं जन्मुवातश्लेष्महरं लघु।। (भावप्रकाश निघन्टु) निर्गुण्डी भूरी मिट्टी व पथरीली जगह पर आसानी से उगाई जा सकती है। यह समस्त

उज्जैन मेँ 8 जुलाई को टीकाकरण की नवीन व्यवस्था

8 जुलाई को टीकाकरण की नवीन व्यवस्था उज्जैन (09:25 PM)  : 8 जुलाई को  कोविशिल्ड के  फर्स्ट एंड सेकंड  डोज 18 सेंटर पर  लगाए जाएंगे। प्रत्येक सेंटर पर 400  टीके व  02 टीकाकरण टीम लगाई गई है। जिससे  टीकाकरण में समय अधिक न लगे । 8 जुलाई को  कॉवेक्सिन का केवल सेकंड  डोज  लगेगा।  इसके लिए सेंटर बनाए गए हैं।

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा विधि संकाय के अनेक परीक्षा परिणाम घोषित

उज्जैन : आज दिनांक 06 जुलाई 2021 को विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा अनेक परिणाम घोषित किए गए।   कुलानुशासक, प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय ने बी फार्मा सातवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इसी प्रकार एलएलबी तृतीय और पंचम सेमेस्टर,  बीएएलएलबी नवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं।

भारतीय भक्ति आंदोलन के प्रसार में महाराष्ट्र के संतों की भूमिका अविस्मरणीय - प्रो शर्मा ; 'महाराष्ट्र की संत परम्परा के महानायक' विषय पर राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी सम्पन्न

भारतीय भक्ति आंदोलन के प्रसार में महाराष्ट्र के संतों की भूमिका अविस्मरणीय - प्रो शर्मा  'महाराष्ट्र की संत परम्परा के महानायक' विषय पर राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी सम्पन्न  देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की महाराष्ट्र इकाई द्वारा “महाराष्ट्र की संत परंपरा के महानायक” विषय पर राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र के संत संपूर्ण भारत के भक्ति आंदोलन के महानायक है। महाराष्ट्र के संत यदि महानायक नहीं हुए होते तो संपूर्ण देश में भक्ति आंदोलन की लहर निर्माण नहीं हो सकती थी। महाराष्ट्र के संतों ने न केवल लोकचेतना को प्रज्वलित किया, बल्कि सम्पूर्ण भारत को राह दिखाई। महाराष्ट्र के संतों का भक्ति-दर्शन सर्वसमावेशी रहा है।  विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे ने कहा कि संतों ने समाज को जगाने व उसे सक्षम बनाने का कार्य किया है। महाराष्ट्र की संत परंपरा में संत ज्ञानेश्वर का स्थान सर्वोपरि है। संत ज्ञानेश्वर को महाराष्ट्र में संत संतशिर

भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने जन्मदिन के उपलक्ष्य में ज़रूरतमंद छात्र-छात्राओं को उद्देश्य संस्था के माध्यम से कॉपी-किताब भेट किये

भोपाल:- उद्देश्य संस्था के जिला समन्वयक भव्य सक्सेना ने बताया कि भोपाल डीआईजी इरशाद वली के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उद्देश्य युवा समाजिक जन कल्याण समिति द्वारा जरूरत मंद छात्र-छात्राओं को कॉपी व किताब का वितरण किया गया। भव्य सक्सेना ने बताया कि उद्देश्य संस्था द्वारा कोरोना काल मे जरूरतमंद छात्र-छात्राओ को नि:शुल्क शिक्षा दी , साथ ही साथ जिन बच्चे कोरोना काल मे जिनके माँ बाप पीड़ित हुए उनके लिए संस्था द्वारा उनकी पढ़ाई का निःशुल्क खर्चा उठाएगी। इस मौके पर संस्था के सचिव सोनल नायक ,रवि परमार ,समर्थ समाधिया, जिला समन्वयक भव्य सक्सेना, लकी चौबे ,राजवीर सिंह, विवेक तिवारी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार